जयपुर: भारी बारिश के चलते गुरुवार को जयपुर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने गुरुवार सुबह जलभराव से प्रभावित इलाकों का दौरा कर मौके का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. राजपुरोहित ने विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र, मानसरोवर एवं जयपुर एयरपोर्ट जा कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया. प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि जलभराव में जरूरत पड़ने पर बाढ़ नियंत्रण कक्षों में संपर्क किया जा सकता है.
इन बाढ़ नियंत्रण कक्षों पर करें संपर्क: जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जल भराव की स्थिति में आमजन जयपुर नगर निगम की ओर से अग्निशमन केंद्रों पर संचालित घाटगेट बाढ़ नियंत्रण कक्ष (मोबाइल नंबर 8279179063), आमेर बाढ़ नियंत्रण कक्ष (मोबाइल नंबर 8279179060), वीकेआई बाढ़ नियंत्रण कक्ष (मोबाइल नंबर 8764880070), मालवीय नगर बाढ़ नियंत्रण कक्ष (मोबाइल नंबर 8764880030), मानसरोवर बाढ़ नियंत्रण कक्ष (मोबाइल नंबर- 8764880060) एवं कांवटिया चिकित्सालय के पीछे स्थित बनीपार्क बाढ़ नियंत्रण कक्ष (मोबाइल नंबर- 8279179150) पर संपर्क किया जा सकते है.
पढ़ें: जयपुरः बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे राउंड दी क्लॉक करेंगे काम, पर्यवेक्षण एवं प्रभारी अधिकारी नियुक्त
इसके अलावा आमजन जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से बनीपार्क में संचालित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नंबर 0141-2203518 पर सपंर्क कर सकते हैं. स्वेज फार्म सामुदायिक केन्द्र पर स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष का समन्वयक अधिकारी अधिशाषी अभियंता केसी गुप्ता (मोबाइल नंबर- 9928699991), सामुदायिक केन्द्र दांतली पर स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष का समन्वयक अधिकारी अधिशासी अभियंता इरशाद अहमद (मोबाइल नंबर-8764231092) एवं वैशाली नगर सामुदायिक केन्द्र पर स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष का समन्वयक अधिकारी अधिशाषी अभियंता तरुण सिंघल (मोबाइल नम्बर 8769383749) नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित है, जहां 0141-2204475, 0141-2204476 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.
पढ़ें: नगर निगम के सभी जोन कार्यालय में बनेंगे बाढ़ नियंत्रण कक्षः डॉ जोगाराम
सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील: जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आमजन से बारिश के दौरान सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जिले में भारी बारिश होने की संभावना है, ऐसे में निचले इलाकों एवं जर्जर भवनों में निवास कर रहे नागरिकों से जिला प्रशासन सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील करता है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मानसून के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के साथ साथ स्थानीय बाढ़ नियंत्रण कक्षों की भी स्थापना की गई है. बाढ़ एवं जलभराव की स्थिति में आमजन किसी भी समय बाढ़ नियंत्रण कक्षों पर संपर्क कर मौके पर जल्द राहत प्राप्त कर सकते हैं.