ETV Bharat / state

देहरादून में बने बाढ़ जैसे हालत! पानी-पानी हुई राजधानी, खुली सरकारी सिस्मट के दावों की पोल! वीडियो में देखें शहर का हाल - heavy rain in Dehradun - HEAVY RAIN IN DEHRADUN

water logging in dehradun, Dehradun news उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया था, वो सटीक साबित हुआ. प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई, जिसका असर राजधानी देहरादून में भी देखने को मिला. बारिश के बाद देहरादून शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत हो गए थे. सावन की पहली बारिश ने एक बार फिर से सरकारी सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है.

dehradun
देहरादून में बने बाढ़ जैसे हालत! (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 22, 2024, 3:55 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 4:53 PM IST

देहरादून में बने बाढ़ जैसे हालत! (ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौरा जारी है. राजधानी देहरादून से लेकर प्रदेश में अन्य जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. सबसे बुरा हाल इस वक्त प्रदेश की राजधानी देहरादून में हो रखा है. बारिश के बाद यहां की तमाम सड़कें जलमग्न हो रखी है. सावन की पहली बारिश ने ही नगर निगम और जिला प्रशासन के सारे दावों की पोल खोल कर दी है. देहरादून में कुछ इलाकों का हाल देखकर तो ऐसा लग रहा है कि जैसे शहर में बाढ़ आ रखी हो.

dehradun
देहरादून में भारी बारिश के बाद नालों की सफाई करते नगर निगम के कर्चमारी. (ETV Bharat)

भारी बारिश के बाद पूरा देहरादून पानी-पानी हो गया है. सड़कें नदियों में तब्दील हो गई है. देहरादून की सड़कों पर लोगों पर लोगों का पैदल तो छोड़िए गाड़ियों से चलना भी मुश्किल हो गया है. राजधानी देहरादून में बने इन हालात को कुदरत मार कहे या फिर नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही.

मॉनसून की दस्तक देने से पहले देहरादून नगर निगम और प्रशासन ने दावा किया था कि इस बार लोगों को जलभराव का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि शहर के सभी नदी-नाले को साफ कर दिए गए है. लेकिन सोमवार 22 जुलाई को जैसे ही देहरादून में मूसलाधार बारिश हुई, पूरा शहर जलमग्न हो गया.

dehradun
भारी बारिश के बाद देहरादून शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. (ETV Bharat)

बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही 21 और 22 जुलाई को प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था, जिसके देखते हुए प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क हो रखा है. मौसम विभाग की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि भारी बारिश के दौरान जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले. पहाड़ों पर सफर करते समय खासतौर पर ध्यान रखे.

पढ़ें--

देहरादून में बने बाढ़ जैसे हालत! (ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौरा जारी है. राजधानी देहरादून से लेकर प्रदेश में अन्य जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. सबसे बुरा हाल इस वक्त प्रदेश की राजधानी देहरादून में हो रखा है. बारिश के बाद यहां की तमाम सड़कें जलमग्न हो रखी है. सावन की पहली बारिश ने ही नगर निगम और जिला प्रशासन के सारे दावों की पोल खोल कर दी है. देहरादून में कुछ इलाकों का हाल देखकर तो ऐसा लग रहा है कि जैसे शहर में बाढ़ आ रखी हो.

dehradun
देहरादून में भारी बारिश के बाद नालों की सफाई करते नगर निगम के कर्चमारी. (ETV Bharat)

भारी बारिश के बाद पूरा देहरादून पानी-पानी हो गया है. सड़कें नदियों में तब्दील हो गई है. देहरादून की सड़कों पर लोगों पर लोगों का पैदल तो छोड़िए गाड़ियों से चलना भी मुश्किल हो गया है. राजधानी देहरादून में बने इन हालात को कुदरत मार कहे या फिर नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही.

मॉनसून की दस्तक देने से पहले देहरादून नगर निगम और प्रशासन ने दावा किया था कि इस बार लोगों को जलभराव का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि शहर के सभी नदी-नाले को साफ कर दिए गए है. लेकिन सोमवार 22 जुलाई को जैसे ही देहरादून में मूसलाधार बारिश हुई, पूरा शहर जलमग्न हो गया.

dehradun
भारी बारिश के बाद देहरादून शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. (ETV Bharat)

बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही 21 और 22 जुलाई को प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था, जिसके देखते हुए प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क हो रखा है. मौसम विभाग की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि भारी बारिश के दौरान जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले. पहाड़ों पर सफर करते समय खासतौर पर ध्यान रखे.

पढ़ें--

Last Updated : Jul 22, 2024, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.