साहिबगंजः जिला इन दिनों बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हो चुका है. गंगा खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है. वहीं सदर प्रखंड की किशन प्रसाद पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. हालत यह है कि स्कूल में कमर पानी जमा हो गया है. इस कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. विद्यालय के शिक्षक ने स्कूल में ताला लगा दिया है. स्कूल का सारा सामान सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
घर की छत पर चल रहा स्कूल
वहीं स्कूल के बच्चों का ज्यादा नुकसान ना हो इसलिए गांव में पूर्व मुखिया के घर की छत पर तिरपाल डाल कर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई तो प्रभावित नहीं हो रही है, लेकिन बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल पा रहा है. वहीं तेज धूप निकलने के कारण तिरपाल में बैठने में बच्चों को परेशानी हो रही है. मंगलवार से को स्कूल पूरी तरह बंद कर दिया है.
दर्जनों स्कूलों में घुसा बाढ़ का पानी
बता दें कि साहिबगंज में बाढ़ की चपेट में दर्जनों स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र आ गए हैं. सदर प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय गोपालपुल सिंहा टोला में भी बाढ़ का पानी घुस जाने से एक माह से स्कूल बंद है. यहां के बच्चों को पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शोभनपुर भट्ठा में पढ़ाया जा रहा है. हालांकि इस स्कूल के भी ग्राउंड फ्लोर में बाढ़ का पानी पानी घुस गया है. इस कारण स्कूल के प्रथम तल पर पठन-पाठन कराया जा रहा है.
वहीं शोभनपुर भट्ठा का सुखराज टोला गांव भी बाढ़ की चपेट में आ गया है. यहां आंगनबाड़ी केंद्र में पानी प्रवेश कर जाने की वजह से केंद्र को बंद कर दिया गया है. इस तरह कई स्कूलों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
विद्यालय के शिक्षक ने दी जानकारी
इस संबंध में किशन प्रसाद मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव रंजन ने बताया कि विद्यालय सड़क से नीचे काफी गड्ढे में है. इस कारण हर साल बाढ़ आने से स्कूल में पानी घुस जाता है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को छुट्टी होने के बाद विद्यालय परिसर में बाढ़ा का प्रवेश कर गया है. इस कारण आज विद्यालय में ताला लगा दिया गया है. बच्चों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरे स्थान पर पढ़ाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि स्कूल भवन भी जर्जर हो चुका है. दर्जनों बार स्कूल को नए सिरे से बनवाने के लिए प्रशासन को आवेदन दिया गया है, लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुई है. किसी तरह बच्चों को शिक्षा दी जा रही है.
बाढ़ का जायजा लेकर रिपोर्ट देने का निर्देश
वहीं इस संबंध में साहिबगंज के डीसी हेमन्त सती ने कहा कि कर्मचारियों को बाढ़ा का जायजा लेने का निर्देश दिया गया है. जो भी समस्या होगी तत्काल निदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गंगा के जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं. हालांकि पिछले दो दिनों से जलस्तर में थोड़ी कमी हुई है.
ये भी पढ़ें-
साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, कई गांव में घुसा पानी - Danger of flood
साहिबगंज में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पार, बाढ़ को लेकर एडवाइजरी जारी - Flood in Sahibganj