सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में पिछले साल मानसून सीजन में आई आपदा की तस्वीरों को लोग अब तक नहीं भूले हैं. वहीं, इस बार भी प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेश में कई जगहों पर हुए लैंडस्लाइड और बरसाती नालों में बाढ़ जैसे देखने को मिल रहे हैं. बात अगर सिरमौर जिला की करें तो यहां आंजभोज क्षेत्र की राजपुर पंचायत के दाना गांव में बरसाती नाले में आई बाढ़ ने क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचाया है. यहां के लोग बादल फटने की आशंका से भयभीत नजर आ रहे हैं. भारी बारिश की वजह से दाना गांव के ऊपर जंगल में मारसिद्ध मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया. इसके साथ-साथ बरसाती नाले में भारी भरकम मलबा आने के कारण जमीन, घासनियां, पेयजल लाइन सहित कूहल भी नष्ट हो गई है. यहां संपर्क सड़क को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
राजपुर पंचायत प्रधान अश्वनी ने बताया कि बरसाती नाले में आई बाढ़ से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस नाले के ऊपर जंगल की तरफ कहीं बादल फटने जैसी घटना हुई है. इसके चलते मारसिद्ध मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत यह रही कि किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं, दाना गांव के पास बरसाती नाले में अचानक बाढ़ आने से आसपास के क्षेत्र में भूमि कटाव हुआ है और पेयजल लाइन टूट गई है.
बता दें कि पिछले मानसून के सीजन में भी सिरमौर जिला में बड़ा नुकसान हुआ था. सिरमौरी ताल में बादल फटने से एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा दफन हो गए थे, काफी मशक्कत के बाद में शवों को बरामद किया गया था. इसके अलावा भी बरसात ने अन्य क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई थी. ऐसे में अब एक बार फिर लोग प्रदेश में मानसून की दस्तक से सहमे हुए है.
ये भी पढ़ें: देश भर में इस बार महंगा बिकेगा सेब! हिमाचल में 3 करोड़ पेटियों से कम उत्पादन का अनुमान