ETV Bharat / state

गंडक का जलस्तर बढ़ने से गोपालगंज के 43 पंचायतों में घुसा पानी, दियारा इलाके में घर छोड़ने की मजबूरी - Flood In Gopalganj - FLOOD IN GOPALGANJ

Flood In Bihar: बिहार के गोपालगंज में दियारावासी पर एक बार फिर आफत आ गयी है. गंडक में जलस्तर बढ़ने के कारण कई गावों में पानी घुस गया है. लोग अपना घर वार छोड़कर पलायन करने के लिए मजबूर हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

गोपालगंज में गंडक का पानी गांवों में फैला
गोपालगंज में गंडक का पानी गांवों में फैला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 9, 2024, 1:56 PM IST

गोपालगंज में गंडक नदी में बाढ़ (ETV Bharat)

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में एक बार फिर गंडक नदी उफान पर है. नेपाल में हो रही बारिश के कारण गंडक नदी का जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि आसपास के इलाकों के लिए मुसीबत बन गया है. निचले इलाके में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. दियारा इलाके में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.

गोपालगंज में गंडक नदी में हो रहा कटाव
गोपालगंज में गंडक नदी में हो रहा कटाव (ETV Bharat)

जिला प्रशासन मदद की गुहारः जिले के कई गांवों में नदी का पानी प्रवेश कर गया है. कुछ लोग या तो पानी के बीच ही रहने को मजबूर हैं या छाती तक फैले पानी पार कर गांव से पलायन कर ऊंचे स्थान पर जाने को विवश हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कोई मदद नहीं की गयी है. इससे दियारा वासियों के बीच नाराजगी है. लोगों ने सुविधा मुहैया कराने की मांग की है.

गोपालगंज में गंडक नदी में बाढ़
गोपालगंज में गंडक नदी में बाढ़ (ETV Bharat)

हर साल डूबता है दियाराः दरअसल, गोपालगंज जिला बाढ़ प्रभावित इलाका माना जाता है. गंडक नदी जब-जब विकराल रूप लेती है तो न जाने कितने घरों व जमीन को अपने आगोश में ले लेती है. प्रत्येक वर्ष दियारावासी बाढ़ की विभीषिका का दंश झेलते हैं. एक बार फिर गंडक नदी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दी है.

43 पंचायतों में घुसा पानीः गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से जिले के छह प्रखंड के 43 पंचायतों, 22 गांव व टोला के लोग प्रभावित हुए हैं. इन पंचायत के लोगों का जिला मुख्यालय गोपालगंज से संपर्क टूट गया है. करीब 20 से ज्यादा सड़कों पर बाढ़ का पानी फैलने के कारण आवागमन बंद है. नाव की कोई व्यवस्था नहीं है. इसलिए लोगों ने जिला प्रशासन से सहायता मांगी है.

गोपालगंज में गंडक नदी में बाढ़
गोपालगंज में गंडक नदी में बाढ़ (ETV Bharat GFX)

'स्थायी समाधान नहीं': सीने तक पानी को पार कर आवागमन करने वाले स्थानीय राजेश यादव ने बताया कि हमलोग हर साल इस समस्या को झेलते हैं. यह कोई नयी बात नहीं है लेकिन जिला प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं की जाती है. राजेश ने बताया कि जब से उन्होंने होश संभाला है तब से बाढ़ देख रहे हैं लेकिन आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया. हर साल बाढ़ आती है और हर साल गांव डूब जाता है.

"जिला प्रशासन की ओर से कोई साधन नहीं दिया गया है. सीओ साहेब आए और देखकर चले गए. सीओ साहेब कहते हैं कि आपलोग बाहर चले जाइए. वहां सारी सुविधा दी जाएगी. एक किलोमीटर हमलोगों को 100 कोस के बराबर हो गया है. सड़क पर पानी चढ़ने के कारण आने-जाने में समस्या हो रही है." -राजेश यादव, स्थानीय

गोपालगंज में गंडक नदी में किया जा रहा कटावरोधी कार्य
गोपालगंज में गंडक नदी में किया जा रहा कटावरोधी कार्य (ETV Bharat)

बढ़ते जलस्तर के कारण कटावः बता दें कि सदर प्रखंड के रामनगर का प्लस-टू विद्यालय, मध्य विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र बाढ़ के पानी से घिर चुका है. जबकि जल संसाधन व बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा बांध की सुरक्षा को लेकर नजर बनाए हुए है. जिलाधिकारी मो. मकसूद आलम द्वारा विभिन्न बांधो का निरीक्षण किया जा रहा है. बांध पर कटावरोधी काम भी किया जा रहा है. हालांकि नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण कटाव भी हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः बिहार में बाढ़ के कारण बढ़ी परेशानी, बोले मंत्री- 2004 के बाद नेपाल से आया रिकॉर्ड पानी - BIHAR FLOOD

गोपालगंज में गंडक नदी में बाढ़ (ETV Bharat)

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में एक बार फिर गंडक नदी उफान पर है. नेपाल में हो रही बारिश के कारण गंडक नदी का जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि आसपास के इलाकों के लिए मुसीबत बन गया है. निचले इलाके में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. दियारा इलाके में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.

गोपालगंज में गंडक नदी में हो रहा कटाव
गोपालगंज में गंडक नदी में हो रहा कटाव (ETV Bharat)

जिला प्रशासन मदद की गुहारः जिले के कई गांवों में नदी का पानी प्रवेश कर गया है. कुछ लोग या तो पानी के बीच ही रहने को मजबूर हैं या छाती तक फैले पानी पार कर गांव से पलायन कर ऊंचे स्थान पर जाने को विवश हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कोई मदद नहीं की गयी है. इससे दियारा वासियों के बीच नाराजगी है. लोगों ने सुविधा मुहैया कराने की मांग की है.

गोपालगंज में गंडक नदी में बाढ़
गोपालगंज में गंडक नदी में बाढ़ (ETV Bharat)

हर साल डूबता है दियाराः दरअसल, गोपालगंज जिला बाढ़ प्रभावित इलाका माना जाता है. गंडक नदी जब-जब विकराल रूप लेती है तो न जाने कितने घरों व जमीन को अपने आगोश में ले लेती है. प्रत्येक वर्ष दियारावासी बाढ़ की विभीषिका का दंश झेलते हैं. एक बार फिर गंडक नदी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दी है.

43 पंचायतों में घुसा पानीः गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से जिले के छह प्रखंड के 43 पंचायतों, 22 गांव व टोला के लोग प्रभावित हुए हैं. इन पंचायत के लोगों का जिला मुख्यालय गोपालगंज से संपर्क टूट गया है. करीब 20 से ज्यादा सड़कों पर बाढ़ का पानी फैलने के कारण आवागमन बंद है. नाव की कोई व्यवस्था नहीं है. इसलिए लोगों ने जिला प्रशासन से सहायता मांगी है.

गोपालगंज में गंडक नदी में बाढ़
गोपालगंज में गंडक नदी में बाढ़ (ETV Bharat GFX)

'स्थायी समाधान नहीं': सीने तक पानी को पार कर आवागमन करने वाले स्थानीय राजेश यादव ने बताया कि हमलोग हर साल इस समस्या को झेलते हैं. यह कोई नयी बात नहीं है लेकिन जिला प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं की जाती है. राजेश ने बताया कि जब से उन्होंने होश संभाला है तब से बाढ़ देख रहे हैं लेकिन आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया. हर साल बाढ़ आती है और हर साल गांव डूब जाता है.

"जिला प्रशासन की ओर से कोई साधन नहीं दिया गया है. सीओ साहेब आए और देखकर चले गए. सीओ साहेब कहते हैं कि आपलोग बाहर चले जाइए. वहां सारी सुविधा दी जाएगी. एक किलोमीटर हमलोगों को 100 कोस के बराबर हो गया है. सड़क पर पानी चढ़ने के कारण आने-जाने में समस्या हो रही है." -राजेश यादव, स्थानीय

गोपालगंज में गंडक नदी में किया जा रहा कटावरोधी कार्य
गोपालगंज में गंडक नदी में किया जा रहा कटावरोधी कार्य (ETV Bharat)

बढ़ते जलस्तर के कारण कटावः बता दें कि सदर प्रखंड के रामनगर का प्लस-टू विद्यालय, मध्य विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र बाढ़ के पानी से घिर चुका है. जबकि जल संसाधन व बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा बांध की सुरक्षा को लेकर नजर बनाए हुए है. जिलाधिकारी मो. मकसूद आलम द्वारा विभिन्न बांधो का निरीक्षण किया जा रहा है. बांध पर कटावरोधी काम भी किया जा रहा है. हालांकि नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण कटाव भी हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः बिहार में बाढ़ के कारण बढ़ी परेशानी, बोले मंत्री- 2004 के बाद नेपाल से आया रिकॉर्ड पानी - BIHAR FLOOD

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.