वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के कई इलाके बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किए गए हैं. इनमें राघोपुर विधानसभा का तिरसिया दियारा क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित है. जहां जिला प्रशासन के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के लिए कैंप चलाया जा रहा है. शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दल बल के साथ हाजीपुर पहुंचे. बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. बता दें कि गंगा और गंडक में पिछले छह दिनों से जलस्तर बढ़ने के बाद घरों में पानी घुस गया है.
बाढ़ राहत कैंप का निरीक्षण कियाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वैशाली डीएम यशपाल मीणा, वैशाली एसपी व अन्य अधिकारी मौजूद थे. जिला मुख्यालय स्तर पर बाढ़ पीड़ितों के लिए कई स्थानों पर टेंट लगाए गए हैं. लाइट बिजली की व्यवस्था की गई है. बाढ़ पीड़ितों के लिए रहने खाने और मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था की गई है. यह सारी व्यवस्थाएं कैसी चल रही है इसी का निरीक्षण करने सीएम नीतिश कुमार महात्मा गांधी सेतु होते हुए वैशाली के तेरसिया पहुंचे थे.
सीएम ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कीः महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर एक के पास बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाए गए टेंट पहुंचकर उससे मुलाकात की. वैशाली जिले में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जिला प्रशासन को कई आवश्यक निर्देश भी दिए. तेरसिया में चल रहे बाढ़ पीड़ित कैम्प, सामुदायिक किचन, पशु शिविर के साथ साथ राहत शिविर का लिया जायजा लेने के बाद वो पटना लौट गए. उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव भी थे.
वैशाली में बाढ़ की क्या है स्थितिः वैशाली डीएम यशपाल मीणा ने बताया कि हाजीपुर टाउन के बाहर के तेरसिया गांव, महनार अनुमंडल के कुछ गांव, बिदुपुर की कुछ पंचायतें एवं रघुपुर के कई इलाके बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा व्यवस्था की गई है. पूरे जिले में 18 कम्युनिटी किचन बनाया गया है. कल शाम से जो कम्युनिटी किचन चल रहा है उसमें 7 से 8 हजार लोगों ने खाना खाया है. पूरे जिले में 238 नाव की व्यवस्था की गयी है.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यहां विजिट हुआ था. यहां की व्यवस्था को लेकर जायजा लिया गया. कम्युनिटी किचन का मुआयाना किया. पूरे जिले में 18 कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है. पानी की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन मुस्तैद है."- यशपाल मीणा, डीएम वैशाली
इसे भी पढ़ेंः गुस्से में मां गंगा, बक्सर में किनारों को तोड़कर कई गांवों को अपने आगोश में लिया - bihar flood
इसे भी पढ़ेंः मुंगेर में गंगा के रौद्र रूप ने मचाई तबाही, 20 से 25 हजार लोग प्रभावित - Flood In Munger