काशीपुर: हल्द्वानी हिंसा के बाद पूरे उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. बनभूलपुरा में हुई घटना के बाद एहतियात के तौर पर काशीपुर में 8 मार्च को फ्लैग मार्च निकाला गया था. इसी क्रम में आज एक बार फिर काशीपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. साथ ही लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है.
8 फरवरी को काशीपुर में निकाला गया था फ्लैग मार्च: बता दें कि हल्द्वानी हिंसा के बाद से पड़ोसी जिला ऊधम सिंह नगर में भी पुलिस प्रशासन पूरी तहर सतर्कता बरत रही है और लगातार संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही है. साथ ही चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है. इसी के मद्देनजर 8 फरवरी को पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला था. शहर भर में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से आज एक बार फिर देर शाम कोतवाली पुलिस ने एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला, जबकि प्रमुख स्थानों व संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस जवान तैनात दिखे.
एसपी क्राइम बोले अफवाहों पर ध्यान न दें लोग:एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि हल्द्वानी की घटना के बाद जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर है और अराजक तत्वों पर नजर रखे हुए है. शहर में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ बार्डर पर भी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि शहर में ड्रोन कैमरे से लेकर सोशल मीडिया से नजर रखी जा रही है. इसके अलावा एसपी क्राइम ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-