खूंटी: पुलिस को अवैध अफीम कारोबारियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर खूंटी पुलिस ने एक साथ 5 अफीम और ब्राउन शुगर तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ब्राउन शुगर और अफीम तस्करों में खूंटी के लांदुप गांव निवासी 27 वर्षीय सनिका पाहन, चतरा जिले के इटखोरी गांव निवासी 26 वर्षीय तुलेश्वर कुमार, 28 वर्षीय वीरेंद्र कुमार दांगी, रवि दांगी और हजारीबाग जिले के चौपारण निवासी 24 वर्षीय उमेश कुमार दांगी शामिल हैं.
पुलिस ने तस्करों के पास से 4 करोड़ 95 लाख मूल्य का 2 किलो 475 ग्राम ब्राउन शुगर, 33 लाख 20 हजार मूल्य का 6 किलो 640 ग्राम अफीम, 15 लाख 1400 रुपए नकद, 5 पीस मोबाइल, एक क्रेटा कार और ब्राउन शुगर बनाने में प्रयुक्त होने वाली दर्जनों सामग्री बरामद की है. डीएसपी वरुण रजक ने गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि अड़की थाना अंतर्गत हुंठ के पास अफीम की खरीद-बिक्री होने वाली है.
इस सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर डीएसपी वरुण रजक के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. छापेमारी टीम तमाड़ मुख्य मार्ग पर हुंठ के पास पहुंची और अफीम तस्करों के गाड़ी का इंतजार करने लगे. कुछ ही देर में अफीम तस्कर चार पहिया वाहन के पास आकर बातचीत करने लगे, तभी पुलिस ने छापेमारी कर सभी अफीम और ब्राउन शुगर तस्करों को पकड़ लिया.
गिरफ्तार तस्करों द्वारा दी गई जानकारी पर हेसल स्थित घर से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बनाने की सामग्री, अफीम और ब्राउन शुगर, नकदी, 5 मोबाइल फोन, क्रेटा कार समेत अन्य सामग्री बरामद की गई. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे हजारीबाग, चौपारण, इटखोरी समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं. वे सभी उमेश दांगी उर्फ साजन के घर में रहकर अफीम से ब्राउन शुगर बनाते हैं. तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने हेसल स्थित घर से अफीम और ब्राउन शुगर बनाने का सामान, मोबाइल और पैसे बरामद किए हैं.
खूंटी डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने बताया कि ये लोग चतरा समेत खूंटी के अन्य जगहों से अफीम खरीद कर लाते हैं और रांची के अनगड़ा और आसपास के अन्य इलाकों में रहकर अफीम से ब्राउन शुगर बनाते हैं. डीएसपी ने बताया कि अफीम से ब्राउन शुगर बनाने वाले रैकेट के बारे में पुलिस को अहम जानकारी मिली है. जल्द ही रैकेट के सरगना समेत अफीम से ब्राउन शुगर बनाने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
चतरा में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का अभियान, अफीम और ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
साढ़े 6 करोड़ का ब्राउन शुगर बरामद, छह तस्कर गिरफ्तार - Brown sugar seized