पटना: एडीबी का प्रतिनिधिमंडल इन दिनों बिहार दौरे पर है. अधिकारियों ने उन 5 सड़क परियोजनाओं का जायजा लिया है, जिसका निर्माण एशियन डेवलपमेंट बैंक की मदद से होना है. असल में बिहार में 2900 करोड़ में 225 किलोमीटर लंबी पांच सड़कों का निर्माण एडीबी के माध्यम से होगा. बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड पांचों सड़कों का निर्माण करेगा.
इन 5 सड़कों का होगा निर्माण: बनगंगा (एनएच-82)-जेठियन-गेहलौर-बिंदुस (एनएच) पथ की लंबाई 41.256 किमी होगी. असरगंज-शंभुगंज-इंगलिश मोड़-पुनसिया-धोरैया रोड की लंबाई 58.473 किमी होगी. छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी रोड की लंबाई 72.183 किमी, आरा-एकौना-खैरा-सहार रोड की लंबाई 32.263 किमी और हथौड़ी-अतरार-बनगंगा-औराई पथ पर उच्च स्तरीय पुल और पहुंच पथ का निर्माण होगा, जिसकी लंबाई 21.300 किमी होगी.
इस प्रकार कुल 225 किमी सड़क का निर्माण इस फेज में एशियन डेवलपमेंट बैंक सम्पोषित परियोजनाऐं होगी, जिसकी लागत तकरीबन 2900 करोड़ होगी. जिसमें 1860 करोड रुपये सिविल कार्य पर व्यय होगा. इसके अतिरिक्त राज्य सरकार के द्वारा भूमि अधिग्रहण एवं वन भूमि अपयोजन के तहत लगभग रुपये 1100 करोड़ राशि व्यय होगा.
नीतीश सरकार ने पहले ही दे दी है स्वीकृति: राज्य सरकार के द्वारा इन पांच सड़कों की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है. इन परियोजनाओं को शुरू करने के पूर्व एशियन डेवलपमेंट बैंक का उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के पदाधिकारियों के साथ निविदा के प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा के लिए आया हुआ है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निविदा आमंत्रित होगी: बता दें कि इन पथ परियोजनाओं के लिए निविदा का आमंत्रण अंतराष्ट्रीय स्तर पर किया जाना है और यह Open Competitive Bidding के माध्यम से की जाएगाी. इन पांच परियोजनाओं में सड़कों की चौड़ाई को बढ़ाना है. साथ ही इसका सुदृढ़ीकरण किया जाना है. एशियन डेवलपमेंट बैंक के नियम और शर्त्तों के अनुरूप इन पथ परियोजनाओं के प्रभावी क्षेत्र में लोगों के जीवन स्तर का भी विशेष ख्याल रखा जाता है. एशियन डेवलपमेंट बैंक के शर्त्तों के अनुसार प्रभावी क्षेत्र के वैसे नागरिक जिनका जीवन-यापन निम्न स्तर पर है, उनके भी जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास इन परियोजनाओं के तहत किया जाता है.
एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि बिहार दौरे पर: इस क्रम में एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि ने इन पथ परियोजनाओं का भ्रमण किया, जिसके प्रथम पथ-छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी रोड (लम्बाई 72.183 किमी) एवं आरा-एकौना-खैरा-सहार रोड (लम्बाई 32.263 किमी) का भ्रमण किया गया और कई जगहों पर एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने वहां के नागरिकों से बातचीत की तथा यह जानकारी ली कि पथों के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण होने के बाद उनके क्षेत्र में विकास की गति में तेजी आएगी.
एडीबी के प्रतिनिधि नागरिकों से भी ले रहे सुझाव: नागरिकों द्वारा विभिन्न जगहों पर बस स्टैंड, नाला निर्माण तथा रोड सेफ्टी आदि का प्रावधान के लिए सुझाव दिया गया. इसके बाद विशेषकर महिला समूह से भी उनके जीवन-यापन के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और विश्वास जताया गया कि पथों के निर्माण होने के फलस्वरूप इन क्षेत्रों में व्यवसायिक गति में तेजी आएगी और नये उद्यमिता का सृजन हो जाएगा, जिससे इनके आय में वृद्धि होगी और जीवन स्तर उपर उठेगी.
एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिध मंडल में शामिल Team Leader Edan Luo भारत के प्रतिनिधि जागीर कुमार, Gender विशेषज्ञ गोविंद देवाई, दीपक पाढ़ी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:
20 हजार करोड़ रुपये से चकाचक होंगी गांव की सड़कें, नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर