लातेहारः बारिश हो रही है, पेड़ के नीचे खड़े हैं तो चलो मोबाइल ही चला लेते हैं. लोग अक्सर ऐसा करते हुए देखे जाते हैं लेकिन ऐसा करना उचित नहीं है. कुछ युवक पेड़ के नीचे खड़े होकर मोबाइल फोन के इस्तेमाल के दौरान ही वज्रपात के शिकार हो गये.
लातेहार में बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े युवकों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया. वज्रपात के कारण मोबाइल चला रहे दो युवकों के साथ-साथ पेड़ के नीचे खड़े सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें सभी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. जिनमें चार लोगों को चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया जबकि एक का इलाज लातेहार सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में किया जा रहा है.
लातेहार सदर थाना क्षेत्र के बरियातू खालसा गांव के लोग मंगलवार की शाम लातेहार से वापस अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक तेज बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए गांव के पांच युवक एक बरगद के पेड़ के नीचे खड़े हो गए. पेड़ के नीचे खड़े-खड़े ही दो युवक अपना मोबाइल निकाल कर चलाने लगे. इसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ वज्रपात हुई, वज्रपात के कारण पेड़ के नीचे खड़े सभी युवक मुर्छित हो गए. घायलों में कुंदन कुमार, अभय यादव, राहुल सिंह, सुशील कुमार और विकास कुमार शामिल हैं. घायल विकास कुमार ने बताया कि चार लोग पेड़ के नीचे एक साथ खड़े थे और एक युवक अलग खड़ा था. दो युवक अपना मोबाइल देख रहे थे, इसी दौरान वज्रपात हुई और सभी लोग घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल स्वास्थ्य विभाग को फोन कर एंबुलेंस बुलाया और सभी घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक इलाज किया. इनमें चार की स्थिति अत्यंत चिंताजनक देखकर उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. जबकि एक घायल का इलाज लातेहार सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में किया जा रहा है. चिकित्सकों के अनुसार सभी की स्थिति चिंताजनक है.
कड़कती बिजली के दौरान मोबाइल फोन करें बंद
जानकार मानते हैं कि बिजली जब भी कड़कती है तो खुले ग्राउंड, खेतों में काम कर रहे किसानों को खतरा होता है. इसके साथ ही बिजली कड़कने के समय अगर आप मोबाइल (स्मार्ट) फोन चला रहे हैं तो यह भी जानलेवा साबित हो सकता है. लातेहार के पूर्व सिविल सर्जन डॉ. हरेन चंद महतो कहते हैं कि खुले आसमान में स्मार्टफोन को चलाना खतरे से खाली नहीं है. मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर इससे अल्ट्रावाइड रेज़ तेजी से निकलती हैं. ये मोबाइल से निकलकर आकाशीय बिजली को अपनी तरफ अट्रैक्ट भी करती है. ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब भी बिजली कड़के तो मोबाइल फोन को तुरंत स्विच ऑफ कर देना चाहिए. मोबाइल फोन के साथ ही घर में इस्तेमाल होने वाले अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स को भी ऑफ कर देना चाहिए. इनमें टीवी, फ्रिज, कूलर, प्रेस, रेडियो समेत अन्य उपकरण भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- किसानों पर बरपा आसमानी कहर! वज्रपात की चपेट में आने से 3 किसान की मौत, पांच झुलसे - Death by lightning
इसे भी पढ़ें- वज्रपात की चपेट में आने से आठ लोग झुलसे, सभी घायलों का चल रहा इलाज - Lightning in Khunti
इसे भी पढ़ें- दुमका में वज्रपात से 26 मवेशियों की मौत, बारिश के दौरान पेड़ के नीच चर रहे थे सभी पशु - Lightning in Dumka