ETV Bharat / state

चंपावत में कार और डंपर की जोरदार भिड़ंत, 5 लोग घायल - Car And Dumper Collision

Car And Dumper Collision चंपावत में कार और डंपर की भीषण टक्कर में पांच लोग घायल हो गए. घायलों में 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि 3 लोगों को मामूली चोटें आई है.

Car And Dumper Collision
चंपावत में कार और डंपर में टक्कर (CONCEPT IMAGE ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 1, 2024, 5:47 PM IST

चंपावत: पिथौरागढ़-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत फर्त्याल गार्डन के समीप डंपर और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई. जहां कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. सभी घायलों को चंपावत के जिला अस्पताल भेजा गया है. जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि सोमवार को चंपावत के फर्त्याल गार्डन के पास चल्थी की तरफ से आ रहा डंपर वाहन और पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही कार की फर्त्याल गार्डन के पास आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. वाहनों की टक्कर में कार क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल चंपावत को भेजा.

कार में सवार 60 वर्षीय खुशाल सिंह पुत्र चंचल कन्याल निवासी खटीमा, 70 वर्षीय दीपा कन्याल पत्नी पुष्कर कन्याल निवासी हल्द्वानी गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि 45 वर्षीय चालक गजेंद्र सिंह पुत्र पुष्कर सिंह कन्याल निवासी हल्द्वानी, 32 वर्षीय पूजा कन्याल पत्नी गजेंद्र कन्याल निवासी हल्द्वानी, 57 वर्षीय लीला कन्याल पत्नी खुशाल कन्याल निवासी खटीमा को मामूली चोटें आई हैं. घायलों को इलाज के लिए चंपावत अस्पताल लाया गया है. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर को भेजा गया है.

चंपावत: पिथौरागढ़-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत फर्त्याल गार्डन के समीप डंपर और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई. जहां कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. सभी घायलों को चंपावत के जिला अस्पताल भेजा गया है. जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि सोमवार को चंपावत के फर्त्याल गार्डन के पास चल्थी की तरफ से आ रहा डंपर वाहन और पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही कार की फर्त्याल गार्डन के पास आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. वाहनों की टक्कर में कार क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल चंपावत को भेजा.

कार में सवार 60 वर्षीय खुशाल सिंह पुत्र चंचल कन्याल निवासी खटीमा, 70 वर्षीय दीपा कन्याल पत्नी पुष्कर कन्याल निवासी हल्द्वानी गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि 45 वर्षीय चालक गजेंद्र सिंह पुत्र पुष्कर सिंह कन्याल निवासी हल्द्वानी, 32 वर्षीय पूजा कन्याल पत्नी गजेंद्र कन्याल निवासी हल्द्वानी, 57 वर्षीय लीला कन्याल पत्नी खुशाल कन्याल निवासी खटीमा को मामूली चोटें आई हैं. घायलों को इलाज के लिए चंपावत अस्पताल लाया गया है. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर को भेजा गया है.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में महिला और उसका दोस्त गंगा में डूबे, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

ये भी पढ़ेंः नए कानून के तहत पहली FIR दर्ज करने वाला उत्तराखंड का पहला जिला बना हरिद्वार, DGP बोले- खत्म हुआ अंग्रेजी कानून

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.