ETV Bharat / state

गाजियाबाद: लोनी अग्निकांड में हुई थी पांच लोगों की मौत, पुलिस जांच में आग लगने की वजह आई सामने - Loni Fire Incident

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस की प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह सामने आई है. जानते हैं क्या रहे कारण..

लोनी अग्निकांड में हुई थी पांच लोगों की मौत
लोनी अग्निकांड में हुई थी पांच लोगों की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 14, 2024, 4:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी स्थित बेहटा हाजीपुर इलाके में बुधवार, 12 जून को तीन मंजिला मकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस द्वारा अग्निकांड की प्राथमिक जांच में कई अहम बातें सामने आई है. जानकारी के अनुसार, तीन मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर अंडर गारमेंट बनाने का काम होता था. ग्राउंड फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट हुआ इसके बाद फोम के गद्दे में आग लगी जो चंद मिनट में पूरे घर में फैल गई.

बताया जा रहा है कि तीन मंजिला मकान में कई जगह फोम आदि रखे हुए थे. जिसकी वजह से आग तेजी से फैलती चली गई. घर में मौजूद लोगों ने छत के दरवाजे से निकलने का प्रयास किया लेकिन वहां भी ज्वलनशील पदार्थ रखे थे. अंततः आग की चपेट में आकर घर में मौजूद पांच लोग बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौके पर मौत हो गई. हालांकि, घर में मौजूद दो लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. लेकिन, यह दोनों भी आग की लपटों में झुलस गए.

जानकारी के मुताबिक, ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी गाड़ी, मोटरसाइकिल और स्कूटी भी आग की चपेट में आ गई. बताया जा रहा कि परिवार दूसरी मंजिल पर रहता था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि परिवार के पांचों लोगों की मौत 95 से 100 प्रतिशत आग में झुलसने के कारण हुई है. जिस वक्त आग लगी उस वक्त घर में कुल सात लोग मौजूद थे. आग में झुलस कर फरहीन (25 साल), नाजरा (35 साल), सैफ (36 साल) और दो नाबालिग की मौत हुई है.

गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी का घटना को लेकर कहना है कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है. घर में रखे फोम की वजह से बहुत तेजी से आग फैल गई. बताया जा रहा कि इस घटमा में जख्मी महिला का दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि शुक्रवार सुबह एक बच्चे को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी स्थित बेहटा हाजीपुर इलाके में बुधवार, 12 जून को तीन मंजिला मकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस द्वारा अग्निकांड की प्राथमिक जांच में कई अहम बातें सामने आई है. जानकारी के अनुसार, तीन मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर अंडर गारमेंट बनाने का काम होता था. ग्राउंड फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट हुआ इसके बाद फोम के गद्दे में आग लगी जो चंद मिनट में पूरे घर में फैल गई.

बताया जा रहा है कि तीन मंजिला मकान में कई जगह फोम आदि रखे हुए थे. जिसकी वजह से आग तेजी से फैलती चली गई. घर में मौजूद लोगों ने छत के दरवाजे से निकलने का प्रयास किया लेकिन वहां भी ज्वलनशील पदार्थ रखे थे. अंततः आग की चपेट में आकर घर में मौजूद पांच लोग बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौके पर मौत हो गई. हालांकि, घर में मौजूद दो लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. लेकिन, यह दोनों भी आग की लपटों में झुलस गए.

जानकारी के मुताबिक, ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी गाड़ी, मोटरसाइकिल और स्कूटी भी आग की चपेट में आ गई. बताया जा रहा कि परिवार दूसरी मंजिल पर रहता था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि परिवार के पांचों लोगों की मौत 95 से 100 प्रतिशत आग में झुलसने के कारण हुई है. जिस वक्त आग लगी उस वक्त घर में कुल सात लोग मौजूद थे. आग में झुलस कर फरहीन (25 साल), नाजरा (35 साल), सैफ (36 साल) और दो नाबालिग की मौत हुई है.

गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी का घटना को लेकर कहना है कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है. घर में रखे फोम की वजह से बहुत तेजी से आग फैल गई. बताया जा रहा कि इस घटमा में जख्मी महिला का दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि शुक्रवार सुबह एक बच्चे को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.