ETV Bharat / state

बिहार में आसमान से बरस रही मौत, औरंगाबाद में 4 की मौत, बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपे थे - Lightning In Aurangabad

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 12, 2024, 1:30 PM IST

Updated : Jul 12, 2024, 2:23 PM IST

Thunderstorm In Aurangabad: औरंगाबाद में लगातार हो रही बारिश के बाद आकाशीय बिजली ने कई लोगों की जान ले ली है. आकाशीय बिजली के गिरने से तीन महिला समेत 4 की मौत हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Lightning In Aurangabad
औरंगाबाद में बिजली गिरने से मौत (ETV Bharat)

औरंगाबाद: बिहार में आकाशीय बिजली कहर बनकर बरस रही है. पिछले कुछ दिनों में बिजली गिरने से करीब 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. लगातार वज्रपात की चपेट में आने से मौत का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. औरंगाबाद में गुरुवार की शाम आई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जिले के ओबरा और मदनपुर प्रखंड के चार अलग-अलग जगहों पर 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. लगभग आधे दर्जन लोग घायल हैं.

पांच लोगों की हुई मौत: मृतकों में ओबरा प्रखण्ड के डिहरी गांव निवासी सुनील चंद्रवंशी की 45 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी, इसी प्रखण्ड के कुराईपुर गांव निवासी 34 वर्षीय रामदेव यादव उर्फ पिंटू कुमार, मदनपुर प्रखंड के खिरियावां गांव निवासी उपेंद्र शर्मा की पत्नी नगीना देवी और इसी प्रखण्ड के पलकिया टोले झबरू बिगहा गांव निवासी रघुनंदन राम की पत्नी सुगिया देवी की मौत हुई है.

आकाशीय बिजली से आधे दर्जन घायल: बता दें कि घायलों में डिहरी गांव निवासी गुड़िया देवी, विमली देवी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी आरती देवी और अन्य लोग शामिल है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना ओबरा थाना क्षेत्र के डिहरी गांव की है. प्रमिला अपने गांव के ही अन्य महिलाओं के साथ गंगा बिगहा बधार तरफ धान रोपनी करने गई थी, तभी बारिश के दौरान वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई, वहीं गुड़िया और विमली घायल हो गई.

घास काटने गई महिला की मौत: दूसरी घटना थाना क्षेत्र के ही कुराईपुर गांव की है, जहां कृषि कार्य करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से रामदेव यादव उर्फ पिंटू कुमार की मौत हो गई. तीसरी घटना मदनपुर प्रखंड के खिरियावां गांव की है, जहां बधार में घास काटने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से नगीना देवी की मौत हो गई.

पेड़ के नीचे खड़ी महिला पर वज्रपात: चौथी घटना पलकिया टोले झबरू बिगहा गांव की है. पता चला कि सुगिया देवी किसी काम से अपने गांव के ही बधार ओर गई थी. इसी दौरान अचानक तेज गर्जन के साथ बारिश होने शुरू हुई तो वो दौड़ते हुए घर जाने लगी. बारिश को देख वो ताड़ के पेड़ के नीचे छिप गई, इसी दौरान अचानक ठनका गिरा, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. वहीं पांचवी घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ठनका में चपेट में आने से एक बच्चे की भी मौत हो गई है.

पीड़ितों के लिए सहायता राशि की मांग: घटना के बाद संबंधित थाने की पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में जारी है. घटना के बाद से ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मौके पर औरंगाबाद जिला राजद अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है.

"आकाशीय बिजली से पांच लोगों की मौत हुई है, सभी मृतकों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. बारिश के दौरान लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है."-संजय कुमार पांडे, एसडीपीओ-01, औरंगाबाद

पढे़ं- बिहार में जानलेवा बारिश, आकाशीय बिजली से 24 घंटे में 32 लोगों की मौत - Lightning In Bihar

औरंगाबाद: बिहार में आकाशीय बिजली कहर बनकर बरस रही है. पिछले कुछ दिनों में बिजली गिरने से करीब 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. लगातार वज्रपात की चपेट में आने से मौत का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. औरंगाबाद में गुरुवार की शाम आई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जिले के ओबरा और मदनपुर प्रखंड के चार अलग-अलग जगहों पर 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. लगभग आधे दर्जन लोग घायल हैं.

पांच लोगों की हुई मौत: मृतकों में ओबरा प्रखण्ड के डिहरी गांव निवासी सुनील चंद्रवंशी की 45 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी, इसी प्रखण्ड के कुराईपुर गांव निवासी 34 वर्षीय रामदेव यादव उर्फ पिंटू कुमार, मदनपुर प्रखंड के खिरियावां गांव निवासी उपेंद्र शर्मा की पत्नी नगीना देवी और इसी प्रखण्ड के पलकिया टोले झबरू बिगहा गांव निवासी रघुनंदन राम की पत्नी सुगिया देवी की मौत हुई है.

आकाशीय बिजली से आधे दर्जन घायल: बता दें कि घायलों में डिहरी गांव निवासी गुड़िया देवी, विमली देवी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी आरती देवी और अन्य लोग शामिल है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना ओबरा थाना क्षेत्र के डिहरी गांव की है. प्रमिला अपने गांव के ही अन्य महिलाओं के साथ गंगा बिगहा बधार तरफ धान रोपनी करने गई थी, तभी बारिश के दौरान वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई, वहीं गुड़िया और विमली घायल हो गई.

घास काटने गई महिला की मौत: दूसरी घटना थाना क्षेत्र के ही कुराईपुर गांव की है, जहां कृषि कार्य करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से रामदेव यादव उर्फ पिंटू कुमार की मौत हो गई. तीसरी घटना मदनपुर प्रखंड के खिरियावां गांव की है, जहां बधार में घास काटने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से नगीना देवी की मौत हो गई.

पेड़ के नीचे खड़ी महिला पर वज्रपात: चौथी घटना पलकिया टोले झबरू बिगहा गांव की है. पता चला कि सुगिया देवी किसी काम से अपने गांव के ही बधार ओर गई थी. इसी दौरान अचानक तेज गर्जन के साथ बारिश होने शुरू हुई तो वो दौड़ते हुए घर जाने लगी. बारिश को देख वो ताड़ के पेड़ के नीचे छिप गई, इसी दौरान अचानक ठनका गिरा, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. वहीं पांचवी घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ठनका में चपेट में आने से एक बच्चे की भी मौत हो गई है.

पीड़ितों के लिए सहायता राशि की मांग: घटना के बाद संबंधित थाने की पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में जारी है. घटना के बाद से ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मौके पर औरंगाबाद जिला राजद अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है.

"आकाशीय बिजली से पांच लोगों की मौत हुई है, सभी मृतकों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. बारिश के दौरान लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है."-संजय कुमार पांडे, एसडीपीओ-01, औरंगाबाद

पढे़ं- बिहार में जानलेवा बारिश, आकाशीय बिजली से 24 घंटे में 32 लोगों की मौत - Lightning In Bihar

Last Updated : Jul 12, 2024, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.