नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र में पईन में डूबने से मां-बेटे की मौत हो गयी. मुस्तफापुर गांव के कुरतीया की घटना है. बताया जाता है कि बर्तन धोने के दौरान महिला का पैर फिसल गया. वह पानी भरे 20 फीट गड्ढे में डूबने लगी. उसे बचाने गया पुत्र भी गहरे पानी में चला गया. डूबने से दोनों मां-बेटे की मौत हो गई.
कुछ महीने पहले हुई थी शादीः मृतका की पहचान सत्येंद्र प्रसाद की 45 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी और 25 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गयी है. संतोष की कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही खुदागंज थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.
मवेशी चराने गये बुजुर्ग डूबेः नूरसराय थाना क्षेत्र के दरूआरा गांव के अहरा खंधा में मवेशी चराने गए 74 वर्षीय बुजुर्ग कामेश्वर मांझी की पईन में डूबने से मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि जब देर शाम तक जब वे नहीं लौटे तो खोजबीन करने लगे. रविवार की सुबह पानी में उपलाता हुआ शव मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
भैंस को नहलाते समय डूबेः एक अन्य घटना परमानंद बीघा गांव में घटी. जहां साशी नदी में भैंस को नहलाने के दौरान डूबने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान नीतीश कुमार के रूप में हुई. दीपनगर थाना क्षेत्र के गोइठवा नदी में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. युवक की पहचान नानंद गांव निवासी सियाराम के रूप में की गई है.
शुक्रवार को डूब गया थाः मृतक के परिवार ने बताया कि शुक्रवार को नानंद गांव के नदी में स्नान करने गए थे. उसी दौरान नदी में डूब गए. खोजबीन की गयी मगर कोई सुराग नहीं मिला. रविवार को पुलिस द्वारा जानकारी मिली कि महानंदपुर गांव की नदी से एक शव मिला है. अस्पताल आकर देखे तो शव की पहचान कर ली गई.
इसे भी पढ़ेंः खगड़िया में चारा लाने गई दो बहनों की मौत, एक को बचाने की कोशिश में दोनों डूबीं - drowned in Khagaria