ETV Bharat / state

प्रापर्टी डीलर हत्याकांड: 3.90 करोड़ की प्रॉपर्टी 40 लाख रुपए में अपने नाम करा रहे थे, हत्या कराई - Bijnor Property Dealer Murder case - BIJNOR PROPERTY DEALER MURDER CASE

बिजनौर में हमलावरों ने प्राॅपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या (Bijnor Property Dealer Murder case) कर दी थी. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 11:46 AM IST

बिजनौर : जिले में पांच दिन पहले एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्याकर दी गई थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि जमीन खरीदारों ने 40 लाख देकर 3 करोड़ 90 लाख की प्रॉपर्टी अपने नाम कराने का दबाव मृतक के ऊपर बना रहे थे. जमीन खरीदारों ने शूटरों से हत्या करवा दी थी. इस घटना में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया.

बाइक पर सवार अज्ञात 2 बदमाशों ने 5 दिन पहले 29 मई की देर शाम को एक प्रॉपर्टी डीलर सुशील की गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे. जिसमें प्रॉपर्टी डीलर ने इलाज के दौरान अपनी जान गवां दी थी. आपको बता दें कि एक निजी हॉस्पिटल के सामने दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और प्रॉपर्टी डीलर सुशील कुमार को गोली मार कर फरार हो गए थे. इस गोलीकांड से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. पुलिस को जैसे ही घटना कि जानकारी मिली तभी पुलिस फौरन घटना स्थल पर पहुंची और घायल प्रॉपर्टी डीलर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. लेकिन, अस्पताल के डॉक्टर ने सुशील को मृत घोषित कर दिया था. सूचना मिलने पर एसपी नीरज कुमार जादौन भी हॉस्पिटल जाकर मृतक के परिवार वालों से मिले थे और स्थानीय पुलिस से जानकारी लेते हुए घटना कि जांच सौंपी थी.

यह भी पढ़ें : गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, वारदात के बाद बाइक से भागे बदमाश, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस - Bijnor Property Dealer Murder

यह भी पढ़ें : शादी कहीं ओर होने से खफा प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटकर कर दी हत्या - Girlfriend Murdered In Sambhal


एसपी नीरज कुमार जादौन ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस केस का खुलासा करने के लिए चार टीमों का गठन किया था. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुआ बताया कि प्रॉपर्टी डीलर सुशील कुमार ने अपनी साढ़े नौ बीघा जमीन हसीन, वसीम, अतुल चौधरी, नईमुल, शुभम और अरनव ने 3 करोड़ 90 लाख रुपये में बेचने के लिए मौखिक एग्रीमेंट किया था. आरोपियों ने सुशील कुमार (प्रॉपर्टी डीलर) को 40 लाख रुपये एडवांस दे दिये थे. एग्रीमेंट की समय सीमा समाप्त होने पर आरोपियों द्वारा समय पर रुपये नहीं दिये जाने पर आरोपियों ने सुशील कुमार पर बैनामा कराने के लिये दबाव बनाया, साथ ही बैनामा न कराने पर देख लेने की धमकी दी थी. आरोपी हसीन के भांजे फैजान के माध्यम से मेरठ से शूटरों को भाडे़ पर बुलवाया गया था. आरोपियों ने 2.5 लाख रुपये में सुशील की हत्या करवा दी थी. सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें : बिजनौर में मर्डर: जमीन के विवाद को लेकर छोटे भाई को गला काटकर मार डाला, पुलिस को किया गुमराह - Murder In Bijnor

यह भी पढ़ें : बिजनौर में मर्डर: पुरानी रंजिश को लेकर युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

बिजनौर : जिले में पांच दिन पहले एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्याकर दी गई थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि जमीन खरीदारों ने 40 लाख देकर 3 करोड़ 90 लाख की प्रॉपर्टी अपने नाम कराने का दबाव मृतक के ऊपर बना रहे थे. जमीन खरीदारों ने शूटरों से हत्या करवा दी थी. इस घटना में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया.

बाइक पर सवार अज्ञात 2 बदमाशों ने 5 दिन पहले 29 मई की देर शाम को एक प्रॉपर्टी डीलर सुशील की गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे. जिसमें प्रॉपर्टी डीलर ने इलाज के दौरान अपनी जान गवां दी थी. आपको बता दें कि एक निजी हॉस्पिटल के सामने दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और प्रॉपर्टी डीलर सुशील कुमार को गोली मार कर फरार हो गए थे. इस गोलीकांड से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. पुलिस को जैसे ही घटना कि जानकारी मिली तभी पुलिस फौरन घटना स्थल पर पहुंची और घायल प्रॉपर्टी डीलर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. लेकिन, अस्पताल के डॉक्टर ने सुशील को मृत घोषित कर दिया था. सूचना मिलने पर एसपी नीरज कुमार जादौन भी हॉस्पिटल जाकर मृतक के परिवार वालों से मिले थे और स्थानीय पुलिस से जानकारी लेते हुए घटना कि जांच सौंपी थी.

यह भी पढ़ें : गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, वारदात के बाद बाइक से भागे बदमाश, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस - Bijnor Property Dealer Murder

यह भी पढ़ें : शादी कहीं ओर होने से खफा प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटकर कर दी हत्या - Girlfriend Murdered In Sambhal


एसपी नीरज कुमार जादौन ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस केस का खुलासा करने के लिए चार टीमों का गठन किया था. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुआ बताया कि प्रॉपर्टी डीलर सुशील कुमार ने अपनी साढ़े नौ बीघा जमीन हसीन, वसीम, अतुल चौधरी, नईमुल, शुभम और अरनव ने 3 करोड़ 90 लाख रुपये में बेचने के लिए मौखिक एग्रीमेंट किया था. आरोपियों ने सुशील कुमार (प्रॉपर्टी डीलर) को 40 लाख रुपये एडवांस दे दिये थे. एग्रीमेंट की समय सीमा समाप्त होने पर आरोपियों द्वारा समय पर रुपये नहीं दिये जाने पर आरोपियों ने सुशील कुमार पर बैनामा कराने के लिये दबाव बनाया, साथ ही बैनामा न कराने पर देख लेने की धमकी दी थी. आरोपी हसीन के भांजे फैजान के माध्यम से मेरठ से शूटरों को भाडे़ पर बुलवाया गया था. आरोपियों ने 2.5 लाख रुपये में सुशील की हत्या करवा दी थी. सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें : बिजनौर में मर्डर: जमीन के विवाद को लेकर छोटे भाई को गला काटकर मार डाला, पुलिस को किया गुमराह - Murder In Bijnor

यह भी पढ़ें : बिजनौर में मर्डर: पुरानी रंजिश को लेकर युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.