बस्तर: छत्तीसगढ़ के सुकमा में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और पांच माओवादियों ने हथियार डाल दिए, जबकि बीजापुर में तीन आईईडी बरामद किए गए, पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
सुकमा में नक्सलियों का सरेंडर: पुलिस अधिकारी ने बताया कि "महिला उग्रवादी दुधी भीमे के साथ-साथ उसके सहयोगी वेट्टी राजा, वंजाम गंगा, दुधी पोज्जा उर्फ बोक्के उर्फ बैरा और कवासी भीमा ने सुकमा में आत्मसमर्पण कर दिया.
सुकमा में 2 नक्सली गिरफ्तार: सुकमा में जवानों ने 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. सुकमा पुलिस अधिकारी ने बताया, गुरुवार को जिला रिजर्व गार्ड, 208वीं कोबरा बटालियन और स्थानीय पुलिस नक्सल विरोधी अभियान पर थे तभी दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए दो नक्सलियों की पहचान वेको हिडमा और मदकम नंदा के रूप में हुई है. दोनों नक्सलियों को किस्टाराम पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत पोटकाल्ली गांव के पास से गिरफ्तार किया गया. हिडमा और नंदा नवंबर 2023 में डब्बामरका में एक आईईडी विस्फोट में शामिल थे, जिसमें दो ग्रामीण घायल हो गए थे. "
बीजापुर में 3 IED बरामद: बीजापुर जिले के मोकुर और पेड्डागेलुर के जंगलों में सर्चिंग के दौरान जवानों ने तीन आईईडी बरामद किया. बीजापुर पुलिस के मुताबिक "केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 168वीं बटालियन बारूदी सुरंगों को हटाने का अभ्यास कर रही थी. इसी दौरान 3 IED मिले. सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते तीन आईईडी को निष्क्रिय कर दिया. बरामद IED का वजट 4 किलो था. "
SOURCE- PTI