ETV Bharat / state

पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ः पांच नक्सली ढेर, दो गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद - Encounter In West Singhbhum - ENCOUNTER IN WEST SINGHBHUM

Police naxalite encounter in West Singhbhum. सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में कुल पांच नक्सलियों को मार गिराया गया है. एनकाउंटर के बाद चले सर्च ऑपरेशन के दौरान मृत पांचवें नक्सली का शव बरामद किया गया है. साथ ही दो नक्सलियों को जिंदा दबोचा गया है.

Encounter In West Singhbhum
पश्चिमी सिंहभूम में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद बरामद हथियार. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 17, 2024, 9:38 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लिपुंगा के सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार हुई मुठभेड़ में मारे जाने वाले नक्सलियों के संख्या अब पांच हो गई है. साथ ही इस दौरान दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली का शव बरामद किया है. पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि की है.

मुठभेड़ की जानकारी देते एसपी (ETV Bharat)

गुप्त सूचना पर चलाया जा रहा था नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान

एसपी ने बताया कि जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुप्त जानकारी प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के अजय महतो और कांडे होनहागा अपने दस्ता सदस्यों के साथ चाईबासा जिला के गुवा थाना क्षेत्र और जेटेया थाना के सीमावर्ती क्षेत्र लिपुंगा, कुलासाई, झीरझोर व राईका के आसपास पहाड़ी जंगल क्षेत्र में भ्रमणशील हैं और किसी विध्वंसक घटना को अंजाम देने की फिराक हैं.

गुवा के लिपुंगा और कुलासाई के समीप जंगल में हुई मुठभेड़

इस सूचना के सत्यापन के लिए एक संयुक्त अभियान दल का गठन कर रविवार की रात्रि से नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. अभियान के क्रम में सोमवार सुबह लगभग 5.30 बजे गुवा थानान्तर्गत लिपुंगा और कुलासाई के समीप जंगल पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी नक्सलियों की ओर से सुरक्षाबलों को देखकर गोलाबारी शुरू कर दी गई. आत्मरक्षा में सुरक्षा बलों के द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई.

कई नक्सली घने जंगल और पहाड़ का लाभ उठाकर भाग निकले

यह मुठभेड़ लगभग एक घंटे तक चली. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सलियों का दस्ता पहाड़ और घने जंगल का लाभ लेते हुए भाग खड़े हुए. गोलाबारी समाप्ति के बाद सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान सुबह के समय चार नक्सलियों का शव बरामद की किया गया और दो नक्सली को गिरफ्तार किया गया.वहीं सर्च अभियान के दौरान दोपहर लगभग 1.00 बजे के आसपास एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ.

Five Naxalites Killed In Encounter
सर्च ऑपरेश में बरामद हथियार (फोटो-ईटीवी भारत)

मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों की हुई पहचान

गिरफ्तार नक्सलियों और विश्वस्त सूत्रों के द्वारा सत्यापन के क्रम में पांचों मृत नक्सलियों की पहचान की गई है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है. मृतक नक्सलियो में जोनल कमेटी सदस्य काण्डे होनहागा उर्फ गोविंद नागदुवार उर्फ दिरीसुम, सब जोनल कमेटी सदस्य सिंगराय उर्फ मनोज कुंजाम, दस्ता सदस्य जोंगा, दस्ता सदस्य सूर्या उर्फ मनता देवगम उर्फ मुंडा, दस्ता सदस्य सपनी हांसदा पति टाईगर उर्फ पांडू हांसदा की पहचान की गई है.

गिरफ्तार नक्सलियों में ये हैं शामिल

गिरफ्तार नक्सलियों में पश्चिमी सिंहभूम के छोटानागरा थाना क्षेत्र के हतानाबुरू निवासी एरिया कमांडर टाईगर उर्फ पांडू हांसदा और पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो थाना क्षेत्र के सरजोमबुरू निवासी दस्ता सदस्य बतारी बानरा शामिल हैं.

सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद

सर्च के दौरान शवों के अलावा दो एसएलआर राइफल, एक इंसास राइफल, एक 303 राइफल, दो बोल्ट एक्शन राइफल, 9एमएम का एक पिस्टल, 13 पीस डेटोनेटर, नक्सली साहित्य, 15-18 लोगों की ठहरने की सामग्री, विभिन्न प्रकार की जीवनरक्षक दवाई और अन्य दैनिक उपयोग की सामान बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें-

चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार नक्सली ढेर - encounter in Chaibasa

पुलिस और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़, एक नक्सली के मारे जाने की सूचना, रुक-रुक कर हो रही फायरिंग - ENCOUNTER IN KHUNTI

पुलिस मुठभेड़ में नक्सली एरिया कमांडर ढेरः पिस्टल, ढाई सौ कारतूस और डेटोनेटर समेत कई सामान बरामद - Police Naxalites Encounter

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लिपुंगा के सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार हुई मुठभेड़ में मारे जाने वाले नक्सलियों के संख्या अब पांच हो गई है. साथ ही इस दौरान दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली का शव बरामद किया है. पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि की है.

मुठभेड़ की जानकारी देते एसपी (ETV Bharat)

गुप्त सूचना पर चलाया जा रहा था नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान

एसपी ने बताया कि जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुप्त जानकारी प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के अजय महतो और कांडे होनहागा अपने दस्ता सदस्यों के साथ चाईबासा जिला के गुवा थाना क्षेत्र और जेटेया थाना के सीमावर्ती क्षेत्र लिपुंगा, कुलासाई, झीरझोर व राईका के आसपास पहाड़ी जंगल क्षेत्र में भ्रमणशील हैं और किसी विध्वंसक घटना को अंजाम देने की फिराक हैं.

गुवा के लिपुंगा और कुलासाई के समीप जंगल में हुई मुठभेड़

इस सूचना के सत्यापन के लिए एक संयुक्त अभियान दल का गठन कर रविवार की रात्रि से नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. अभियान के क्रम में सोमवार सुबह लगभग 5.30 बजे गुवा थानान्तर्गत लिपुंगा और कुलासाई के समीप जंगल पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी नक्सलियों की ओर से सुरक्षाबलों को देखकर गोलाबारी शुरू कर दी गई. आत्मरक्षा में सुरक्षा बलों के द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई.

कई नक्सली घने जंगल और पहाड़ का लाभ उठाकर भाग निकले

यह मुठभेड़ लगभग एक घंटे तक चली. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सलियों का दस्ता पहाड़ और घने जंगल का लाभ लेते हुए भाग खड़े हुए. गोलाबारी समाप्ति के बाद सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान सुबह के समय चार नक्सलियों का शव बरामद की किया गया और दो नक्सली को गिरफ्तार किया गया.वहीं सर्च अभियान के दौरान दोपहर लगभग 1.00 बजे के आसपास एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ.

Five Naxalites Killed In Encounter
सर्च ऑपरेश में बरामद हथियार (फोटो-ईटीवी भारत)

मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों की हुई पहचान

गिरफ्तार नक्सलियों और विश्वस्त सूत्रों के द्वारा सत्यापन के क्रम में पांचों मृत नक्सलियों की पहचान की गई है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है. मृतक नक्सलियो में जोनल कमेटी सदस्य काण्डे होनहागा उर्फ गोविंद नागदुवार उर्फ दिरीसुम, सब जोनल कमेटी सदस्य सिंगराय उर्फ मनोज कुंजाम, दस्ता सदस्य जोंगा, दस्ता सदस्य सूर्या उर्फ मनता देवगम उर्फ मुंडा, दस्ता सदस्य सपनी हांसदा पति टाईगर उर्फ पांडू हांसदा की पहचान की गई है.

गिरफ्तार नक्सलियों में ये हैं शामिल

गिरफ्तार नक्सलियों में पश्चिमी सिंहभूम के छोटानागरा थाना क्षेत्र के हतानाबुरू निवासी एरिया कमांडर टाईगर उर्फ पांडू हांसदा और पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो थाना क्षेत्र के सरजोमबुरू निवासी दस्ता सदस्य बतारी बानरा शामिल हैं.

सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद

सर्च के दौरान शवों के अलावा दो एसएलआर राइफल, एक इंसास राइफल, एक 303 राइफल, दो बोल्ट एक्शन राइफल, 9एमएम का एक पिस्टल, 13 पीस डेटोनेटर, नक्सली साहित्य, 15-18 लोगों की ठहरने की सामग्री, विभिन्न प्रकार की जीवनरक्षक दवाई और अन्य दैनिक उपयोग की सामान बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें-

चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार नक्सली ढेर - encounter in Chaibasa

पुलिस और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़, एक नक्सली के मारे जाने की सूचना, रुक-रुक कर हो रही फायरिंग - ENCOUNTER IN KHUNTI

पुलिस मुठभेड़ में नक्सली एरिया कमांडर ढेरः पिस्टल, ढाई सौ कारतूस और डेटोनेटर समेत कई सामान बरामद - Police Naxalites Encounter

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.