ETV Bharat / state

सुकमा में महिला सहित पांच नक्सली गिरफ्तार, एक पर 5 लाख रुपये का इनाम - SUKMA NAXAL ARREST - SUKMA NAXAL ARREST

SUKMA NAXAL ARREST छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. ज्वाइंट टीम ने सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक पांच लाख का इनामी नक्सली है. एक महिला नक्सली भी पकड़ में आई है. CHHATTISGARH NAXAL NEWS

SUKMA NAXAL ARREST
सुकमा नक्सली गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 13, 2024, 2:13 PM IST

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया हैं. गिरफ्तार नक्सलियों में से एक पर 5 लाख रुपये का इनाम था. इसके अलावा एक महिला नक्सली भी शामिल है.

जगरगुंडा में संयुक्त टीम ने 5 नक्सलियों को पकड़ा: सुकमा के पुलिस अधिकारी ने बताया "जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), सीआरपीएफ की 165 वीं बटालियन और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम सोमवार को नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इस दौरान एक महिला सहित 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. नक्सलियों पर ये कार्रवाई जगरगुंडा गांव के अंतर्गत चिकोमेट्टा गांव के पास एक जंगल से की गई. "

पांच लाख का इनामी नक्सली: पुलिस अधिकारी ने आगे बताया "पकड़े गए नक्सलियों में जगरगुंडा क्षेत्र की निवासी उइका चैतू (30), पड़ोसी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में माओवादियों के क्षेत्र समिति सदस्य के रूप में सक्रिय था.उस पर 5 लाख रुपये का इनाम था. पकड़े गए बाकी नक्सलियों की पहचान कुंजम सुखलाल (35), पदम हुंगा (35), पदम सन्नू (35) और महिला कार्यकर्ता उइका लाखे के रूप में की गई है. "

नक्सलियों के पास मिला विस्फोटक: नक्सलियों के पास से छह जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर, गन पाउडर, बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल) शेल, कॉर्डेक्स वायर, बैटरियां और विस्फोटकों में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित तौर पर उनके पास इलाके में गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक था.

SOURCE-PTI

छत्तीसगढ़ के सुकमा में प्रेशर IED ब्लास्ट, जंगल में गाय चराने गई आदिवासी महिला की मौत - Sukma IED Blast
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर कार्रवाई तेज, बीजापुर में तीन माओवादी गिरफ्तार - Action On Naxalites
बीजापुर में एक साथ तीन नक्सली गिरफ्तार, जानिए कैसे पकड़ में आए माओवादी ? - Action On Maoists in Bastar

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया हैं. गिरफ्तार नक्सलियों में से एक पर 5 लाख रुपये का इनाम था. इसके अलावा एक महिला नक्सली भी शामिल है.

जगरगुंडा में संयुक्त टीम ने 5 नक्सलियों को पकड़ा: सुकमा के पुलिस अधिकारी ने बताया "जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), सीआरपीएफ की 165 वीं बटालियन और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम सोमवार को नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इस दौरान एक महिला सहित 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. नक्सलियों पर ये कार्रवाई जगरगुंडा गांव के अंतर्गत चिकोमेट्टा गांव के पास एक जंगल से की गई. "

पांच लाख का इनामी नक्सली: पुलिस अधिकारी ने आगे बताया "पकड़े गए नक्सलियों में जगरगुंडा क्षेत्र की निवासी उइका चैतू (30), पड़ोसी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में माओवादियों के क्षेत्र समिति सदस्य के रूप में सक्रिय था.उस पर 5 लाख रुपये का इनाम था. पकड़े गए बाकी नक्सलियों की पहचान कुंजम सुखलाल (35), पदम हुंगा (35), पदम सन्नू (35) और महिला कार्यकर्ता उइका लाखे के रूप में की गई है. "

नक्सलियों के पास मिला विस्फोटक: नक्सलियों के पास से छह जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर, गन पाउडर, बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल) शेल, कॉर्डेक्स वायर, बैटरियां और विस्फोटकों में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित तौर पर उनके पास इलाके में गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक था.

SOURCE-PTI

छत्तीसगढ़ के सुकमा में प्रेशर IED ब्लास्ट, जंगल में गाय चराने गई आदिवासी महिला की मौत - Sukma IED Blast
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर कार्रवाई तेज, बीजापुर में तीन माओवादी गिरफ्तार - Action On Naxalites
बीजापुर में एक साथ तीन नक्सली गिरफ्तार, जानिए कैसे पकड़ में आए माओवादी ? - Action On Maoists in Bastar
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.