कोरिया: कोरिया और अंबिकापुर नेशनल हाईवे के बीच में जमदुआरी जंगल है. शुक्रवार को कुछ लोग जब वहां से गुजर रहे थे तो उनको झाड़ियों से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई पड़ी. लोगों ने पास जाकर देखा तो वहां एक बच्ची पड़ी मिली. लोगों ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम वहां से थोड़ी ही दूरी पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बच्ची को अपनी कस्टडी में ले लिया. बच्ची को तुरंत पुलिस की टीम वहां से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जंगल में मिली जिंदा बच्ची: बच्ची का इलाज फिलहाल जिला अस्पताल के SNCU वार्ड में चल रहा है. अस्पताल के अधीक्षक का कहना है कि बच्ची की हालत फिलहाल ठीक है. बच्ची की उम्र को लेकर डॉक्टर ने बताया कि ये चार से पांच महीने की है. बच्ची का इलाज किया जा रहा है. जल्द ही बच्ची स्वस्थ हो जाएगी.
चार से पांच महीने की ये बच्ची है. बच्ची का इलाज जारी है. उम्मीद है यह जल्द ही ठीक हो जाएगी. :डॉ आयुष जायसवाल. अस्पताल अधीक्षक, बैकुंठपुर
बच्ची को हमने लोगों की सूचना पर जंगल से बरामद किया. बच्ची के माता पिता की तलाश की जा रही है. :राजेश साहू, डीएसपी, कोरिया
बच्ची के माता पिता की तलाश जारी: चरचा पुलिस अब बच्ची के माता पिता की तलाश में जुट गई है. पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर बच्ची को कौन जंगल में छोड़ गया. स्थानीय लोगों के बीच भी घटना को लेकर काफी गुस्सा है. लोगों का कहना है ऐसे माता पिता पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.