अयोध्या: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया है. रविवार को पुलिस चौकी पूराबाजार के पास अयोध्या दर्शन करने जा रहे कार सवार श्रद्धालु सूखी नहर में जा गिरी, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कार में कुल पांच लोग सावर, जो एक ही परिवार के हैं. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पूराबाजार में भर्ती कराया गया.
वहीं, थानाध्यक्ष महाराजगंज अमरजीत सिंह ने बताया कि घटना रविवार सुबह करीब 6 बजे की है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायलों इलाज के लिए सीएचसी पूरा बाजार में भर्ती कराया गया. वहीं, घायलों की पहचान रजत कुमार (30), हीरालाल (59), लल्लन गुप्ता (60), बबीता देवी (52) रीता गुप्ता (24) के रूप में हुई है, जो थाना हलधरपुर जनपद मऊ के निवासी है.
वहीं, सीएचसी पूरा बाजार के चिकित्सक डॉ. नीरज सिंह ने बताया कि घायल रजत कुमार, हीरालाल, लल्लन गुप्ता और बबीता को सिर में चोट आई थी. इसलिए चारों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है. वहीं, रीता गुप्ता को मामूली चोट लगी थी, उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया.
कार चलाते समय निगाहें सिर्फ सड़क पर रखनी चाहिए. ड्राइविंग करते समय फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. कार में बैठे लोगों से बातचीत नहीं करनी चाहिए. गाड़ी चलाते वक्त कुछ भी नहीं खाना चाहिए. गाड़ी के ड्राइवर का फोकस सिर्फ गाड़ी चलाने पर होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: अयोध्या-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर रोडवेज ने छात्रों को कुचला, 2 की मौत, एक गंभीर रूप से घायल