रायपुर: 22 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांच दिवसीय मॉनसून सत्र शुरु होने वाला है. इस बार का मॉनसून सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं. पिछली बार बीजेपी विपक्ष में थी और मॉनसून सत्र के दौरान उसने सरकार को सदन में जमकर घेरा था. इस बार कांग्रेस विपक्ष में हैं. चुनाव हारने के बाद कांग्रेस विधायक खुद को रिचार्ज करने के लिए सदन में सरकार को चौतरफा घेरने की तैयारी करेंगे.
22 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मॉनसून सत्र: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और इसमें पांच बैठकें होंगी. मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा की ओर से जारी अधिसूचना में मॉनसून सत्र को लेकर जानकारी दी गई. अधिसूचना में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने कहा कि'' छठी छत्तीसगढ़ विधानसभा का तीसरा सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और 26 जुलाई को समाप्त होगा. सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी. सत्र के दौरान वित्तीय और सरकारी मामलों से संबंधित कार्य किए जाएंगे.''
हंगामेदार हो सकता है मॉनसून सत्र: बलौदाबाजार में हुई आगजनी और तोड़फोड़ की घटना के बाद से विपक्ष सरकार को सभी मंचों पर घेर रही है. सियासी संभावना जताई जा रही है कि मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को चौतरफा घेरने की कोशिश करेगी. बलौदाबाजार में हुई हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने कलेक्टर और एसपी दफ्तर को आग के हवाले कर दिया था. आगजनी और तोड़फोड़ की घटना में पूरा कलेकट्रेट और एसपी ऑफिस जलकर खाक हो गया था. बलौदाबाजार आगजनी केस में पुलिस लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है. विपक्ष की कोशिश होगी की वो इस घटना का सियासी माइलेज लेने की कोशिश करे और सरकार को विफल साबित करे.