ETV Bharat / state

शिकंजे में पांच साइबर अपराधीः पेशेवर और जेल से छूटने के बाद भी ठगी करने वालों पर सीसीए लगाने की तैयारी में जिला पुलिस - Cyber Crime

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 25, 2024, 9:06 PM IST

Five cyber criminals arrested. जामताड़ा में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं. इनके पास सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और पासबुक मिले हैं. इनमें से कई अपराधी ऐसे हैं जो जेल से निकलने के बाद दोबारा इस धंधे में लिप्त हैं. पुलिस ऐसे अपराधियों पर सीसीए लगाने की तैयारी कर रही है.

https://www.etvbharat.com/hi/!state/three-cyber-criminals-arrested-in-ranchi-jhs24062304605
पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार (Etv Bharat)

जामताड़ाः साइबर अपराध का गढ़ माने जाने वाले जामताड़ा में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसको लेकर जिला की साइबर थाना की पुलिस ने साइबर ठगों के विभिन्न अड्डे पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को कार्रवाई कर कुल पांच शातिर साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है. जिनके पास से पुलिस ने काफी संख्या में मोबाइल सिम बरामद किया है. इनमें से कई ऐसे अपराधी हैं जो जेल से छूटने के बाद फिर से साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे.

जामताड़ा में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार (ETV Bharat)

पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार

जामताड़ा में साइबर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन लाख प्रयास कर रही है. इसके बावजूद साइबर क्राइम पर लगाम नहीं लग पा रहा है. आलम यह है कि साइबर अपराधी जेल से छूटने के बाद फिर से अपराध को अंजाम देने में लग जा रहे हैं. पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर साइबर थाना की पुलिस ने साइबर ठगी के के विभिन्न अड्डों पर छापामारी अभियान चलाया. जहां से कुल 5 साइबर अपराधी को पकड़ा गया. जिसमें तीन साइबर अपराधी जेल से छूटने के बाद फिर से साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे. पकड़े गए साइबर अपराधियों का नाम नरेश मंडल, सुनील मंडल, राजीव नाग, मनोज डे और विकास मंडल बताया गया है.

फर्जी बैंक अधिकारी बनकर करते थे ठगी

इन अपराधियों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, एक पासबुक, एक चेकबुक, दो आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया है. साइबर अपराधियों के बारे में बताया जाता है कि ये शातिर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और 16 अंक एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर और ओटीपी प्राप्त कर लेते थे. इसके बाद ई-वॉलेट से बैंक खाते के माध्यम से अपने खाते में पैसा ट्रांसफर कर लेते थे.

पेशेवर साइबर अपराधियों पर सीसीए लगाने की तैयारी

साइबर अपराध के खिलाफ लगाम लगाने को लेकर हालांकि साइबर थाना की पुलिस कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. साइबर थाना डीएसपी अशोक राम द्वारा बताया गया है कि ऐसे साइबर अपराधी जो जेल से छूटने के बाद साइबर अपराध अंजाम दे रहे हैं, उनपर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. ऐसे अपराधियों के खिलाफ सीसीए एक्ट लगाने की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा वैसे साइबर अपराधी जिन्होंने अकूत संपत्ति अर्जित की है, ऐसे 22 साइबर अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए ईडी को प्रस्ताव भेजा गया है.

मंगलवार को हुई कार्रवाई में पकड़े गए साइबर अपराधियों में नरेश मंडल, राजीव नाग और मनोज डे का पूर्व से साइबर अपराध का इतिहास रहा है. जिनके खिलाफ साइबर थाना में मामले पूर्व से दर्ज हैं, वे गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुके हैं. जेल से छूटने के बाद फिर से साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे, इसी बीच से अपराधी रंगेहाथों पकड़े गए. फिलहाल साइबर थाना की पुलिस ने पकड़े गए पांचों साइबर अपराधी के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कार्रवाई करते हुए जामताड़ा जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में अपराधियों पर कसा पुलिस का शिकंजा, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार - Three cyber criminals arrested

इसे भी पढ़ें- फ्री रिचार्ज की चाहत आपको बना सकता है कंगाल, साइबर ठग चुरा रहे हैं मोबाइल डाटा - Cyber Fraud

इसे भी पढ़ें- वेबसाइट पर सर्च करना पड़ रहा भारी, पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुक हो रहे साइबर ठगी का शिकार! मोबाइल हैक कर बैंक खातों से गायब हो रहे रुपए - PM Kisan Samman Nidhi Yojana

जामताड़ाः साइबर अपराध का गढ़ माने जाने वाले जामताड़ा में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसको लेकर जिला की साइबर थाना की पुलिस ने साइबर ठगों के विभिन्न अड्डे पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को कार्रवाई कर कुल पांच शातिर साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है. जिनके पास से पुलिस ने काफी संख्या में मोबाइल सिम बरामद किया है. इनमें से कई ऐसे अपराधी हैं जो जेल से छूटने के बाद फिर से साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे.

जामताड़ा में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार (ETV Bharat)

पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार

जामताड़ा में साइबर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन लाख प्रयास कर रही है. इसके बावजूद साइबर क्राइम पर लगाम नहीं लग पा रहा है. आलम यह है कि साइबर अपराधी जेल से छूटने के बाद फिर से अपराध को अंजाम देने में लग जा रहे हैं. पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर साइबर थाना की पुलिस ने साइबर ठगी के के विभिन्न अड्डों पर छापामारी अभियान चलाया. जहां से कुल 5 साइबर अपराधी को पकड़ा गया. जिसमें तीन साइबर अपराधी जेल से छूटने के बाद फिर से साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे. पकड़े गए साइबर अपराधियों का नाम नरेश मंडल, सुनील मंडल, राजीव नाग, मनोज डे और विकास मंडल बताया गया है.

फर्जी बैंक अधिकारी बनकर करते थे ठगी

इन अपराधियों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, एक पासबुक, एक चेकबुक, दो आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया है. साइबर अपराधियों के बारे में बताया जाता है कि ये शातिर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और 16 अंक एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर और ओटीपी प्राप्त कर लेते थे. इसके बाद ई-वॉलेट से बैंक खाते के माध्यम से अपने खाते में पैसा ट्रांसफर कर लेते थे.

पेशेवर साइबर अपराधियों पर सीसीए लगाने की तैयारी

साइबर अपराध के खिलाफ लगाम लगाने को लेकर हालांकि साइबर थाना की पुलिस कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. साइबर थाना डीएसपी अशोक राम द्वारा बताया गया है कि ऐसे साइबर अपराधी जो जेल से छूटने के बाद साइबर अपराध अंजाम दे रहे हैं, उनपर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. ऐसे अपराधियों के खिलाफ सीसीए एक्ट लगाने की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा वैसे साइबर अपराधी जिन्होंने अकूत संपत्ति अर्जित की है, ऐसे 22 साइबर अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए ईडी को प्रस्ताव भेजा गया है.

मंगलवार को हुई कार्रवाई में पकड़े गए साइबर अपराधियों में नरेश मंडल, राजीव नाग और मनोज डे का पूर्व से साइबर अपराध का इतिहास रहा है. जिनके खिलाफ साइबर थाना में मामले पूर्व से दर्ज हैं, वे गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुके हैं. जेल से छूटने के बाद फिर से साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे, इसी बीच से अपराधी रंगेहाथों पकड़े गए. फिलहाल साइबर थाना की पुलिस ने पकड़े गए पांचों साइबर अपराधी के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कार्रवाई करते हुए जामताड़ा जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में अपराधियों पर कसा पुलिस का शिकंजा, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार - Three cyber criminals arrested

इसे भी पढ़ें- फ्री रिचार्ज की चाहत आपको बना सकता है कंगाल, साइबर ठग चुरा रहे हैं मोबाइल डाटा - Cyber Fraud

इसे भी पढ़ें- वेबसाइट पर सर्च करना पड़ रहा भारी, पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुक हो रहे साइबर ठगी का शिकार! मोबाइल हैक कर बैंक खातों से गायब हो रहे रुपए - PM Kisan Samman Nidhi Yojana

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.