जामताड़ाः साइबर अपराध का गढ़ माने जाने वाले जामताड़ा में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसको लेकर जिला की साइबर थाना की पुलिस ने साइबर ठगों के विभिन्न अड्डे पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को कार्रवाई कर कुल पांच शातिर साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है. जिनके पास से पुलिस ने काफी संख्या में मोबाइल सिम बरामद किया है. इनमें से कई ऐसे अपराधी हैं जो जेल से छूटने के बाद फिर से साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे.
पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार
जामताड़ा में साइबर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन लाख प्रयास कर रही है. इसके बावजूद साइबर क्राइम पर लगाम नहीं लग पा रहा है. आलम यह है कि साइबर अपराधी जेल से छूटने के बाद फिर से अपराध को अंजाम देने में लग जा रहे हैं. पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर साइबर थाना की पुलिस ने साइबर ठगी के के विभिन्न अड्डों पर छापामारी अभियान चलाया. जहां से कुल 5 साइबर अपराधी को पकड़ा गया. जिसमें तीन साइबर अपराधी जेल से छूटने के बाद फिर से साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे. पकड़े गए साइबर अपराधियों का नाम नरेश मंडल, सुनील मंडल, राजीव नाग, मनोज डे और विकास मंडल बताया गया है.
फर्जी बैंक अधिकारी बनकर करते थे ठगी
इन अपराधियों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, एक पासबुक, एक चेकबुक, दो आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया है. साइबर अपराधियों के बारे में बताया जाता है कि ये शातिर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और 16 अंक एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर और ओटीपी प्राप्त कर लेते थे. इसके बाद ई-वॉलेट से बैंक खाते के माध्यम से अपने खाते में पैसा ट्रांसफर कर लेते थे.
पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर साईबर अपराध के विरुद्ध की गई छापेमारी में 05 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 16 मोबाइल, 20 सिम,03 ATM कार्ड, 01 पासबुक, 01 चेकबुक,02 आधार कार्ड एवं 01 पेन कार्ड बरामद किया गया । pic.twitter.com/FFH6bkheZf
— JAMTARA POLICE (@jamtarapolice) June 25, 2024
पेशेवर साइबर अपराधियों पर सीसीए लगाने की तैयारी
साइबर अपराध के खिलाफ लगाम लगाने को लेकर हालांकि साइबर थाना की पुलिस कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. साइबर थाना डीएसपी अशोक राम द्वारा बताया गया है कि ऐसे साइबर अपराधी जो जेल से छूटने के बाद साइबर अपराध अंजाम दे रहे हैं, उनपर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. ऐसे अपराधियों के खिलाफ सीसीए एक्ट लगाने की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा वैसे साइबर अपराधी जिन्होंने अकूत संपत्ति अर्जित की है, ऐसे 22 साइबर अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए ईडी को प्रस्ताव भेजा गया है.
मंगलवार को हुई कार्रवाई में पकड़े गए साइबर अपराधियों में नरेश मंडल, राजीव नाग और मनोज डे का पूर्व से साइबर अपराध का इतिहास रहा है. जिनके खिलाफ साइबर थाना में मामले पूर्व से दर्ज हैं, वे गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुके हैं. जेल से छूटने के बाद फिर से साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे, इसी बीच से अपराधी रंगेहाथों पकड़े गए. फिलहाल साइबर थाना की पुलिस ने पकड़े गए पांचों साइबर अपराधी के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कार्रवाई करते हुए जामताड़ा जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में अपराधियों पर कसा पुलिस का शिकंजा, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार - Three cyber criminals arrested
इसे भी पढ़ें- फ्री रिचार्ज की चाहत आपको बना सकता है कंगाल, साइबर ठग चुरा रहे हैं मोबाइल डाटा - Cyber Fraud