ETV Bharat / state

हार्डकोर उग्रवादी राजेश गंझू समेत पांच अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद - JJMP Former Militant Arrested - JJMP FORMER MILITANT ARRESTED

Five Criminals Arrested. हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के पूर्व सबजोनल कमांडर सहित पांच अपराधियों को धर दबोचा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/27-March-2024/jh-haz-01-sp-pkg-jh10035_27032024164441_2703f_1711538081_291.jpg
JJMP Former Militant Arrested
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 27, 2024, 10:13 PM IST

पुलिस के शिकंजे में अपराधी और जानकारी देते हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह.

हजारीबाग: जेजेएमपी के पूर्व सबजोनल कमांडर राजेश गंझू उर्फ बंधन सहित पांच अपराधियों को हजारीबाग पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उग्रवादियों के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किया है.

पुल और सड़क निर्माण कंपनी के साइट पर की थी आगजनी

दरअसल, 14 मार्च को बड़कागांव के बलोदर गांव में पुल और सड़क निर्माण कंपनी के साइट पर उग्रवादियों ने धावा बोलकर वाहनों को आग के हवाले कर दिया ता और फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी. इसी मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

हजारीबाग एसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि

उग्रवादियों की गिरफ्तारी की पुष्टि हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि उग्रवादी संगठन टीपीसी के धर्मवीर के नाम पर सभी आरोपी क्षेत्र में लेवी की डिमांड करते थे. पुलिस की टीम इनकी लंबे समय से तलाश थी.

कुख्यात उग्रवादी राजेश पर विभिन्न जिलों में 13 से अधिक मामले हैं दर्ज

इसी दौरान कुख्यात राजेश उर्फ बंधन गंझू कटकमदाग पुलिस के हत्थे चढ़ गया. राजेश पर चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ में 13 से अधिक मामले दर्ज हैं. इनमें अपहरण, हत्या, फिरौती, लेवी, रंगदारी, आगजनी, लूट सहित कई मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि जेजेएमपी छोड़ कर राजेश गंझू ने एक आपराधिक गिरोह खड़ा किया था और क्षेत्र में सक्रिय था. राजेश अपने गुर्गों की मदद से ठेकेदारों, दुकानदारों, होटल संचालकों, बस मालिकों आदि से लेवी की मांग कर रहा था. गिरफ्तार आरोपियों में राजेश गंझू के अलावे सुरेंद्र गंझू ,एरियल सिंह, सुनील यादव और प्रिंस कुमार सिंह शामिल हैं.

अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद

लाल कंपनी के वाहनों को लेवी के लिए जलाने का प्रयास भी इसी गिरोह के इशारे पर किया गया था. पुलिस ने उग्रवादियों के पास से दो देसी कट्टा, 303 बोर राइफल के सात कारतूस, धमकी को लेकर फेंका जाने वाला पर्चा के अलावा मोबाइल सहित अन्य सामाग्री बरामद की है.

बड़कागांव से हुई दो उग्रवादियों की गिरफ्तारी

एसपी ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी आधार पर सुरेंद्र गंझू और एरियल सिंह भोक्ता को बड़कागांव थाना क्षेत्र के ग्राम बलोदर से गिरफ्तार किया. इसके बाद राजेश गंझू की गिरफ्तारी हुई. राजेश की निशानदेही पर कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र के बिहारो गांव से सुनील कुमार यादव,और बाराडीह जयनगर से प्रिंस कुमार सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.

एसपी ने बताया कि राजेश गंजू उर्फ बंधन गंझू के ऊपर हजारीबाग जिले में 13 मामले विभिन्न थाने में दर्ज हैं. इसमें कटकमदाग, कटकमसांडी, बरकट्ठा, इचाक, बरही, सदर, दारू में 10 ऐसे मामले हैं जिसके ऊपर 17, सीएलए एक्ट लगाया गया है. तो दूसरी और कटकमसांडी थाना और आइजक थाना में इसके ऊपर 13 यूएपी एक्ट लगाया गया है .17 सीएलए उग्रवादी, नक्सली या विध्वंशकारी गतिविधियों में शामिल व्यक्ति पर लगाया जाता है. यूएपीए की धारा 13 में जो किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल रहता है या उसकी वकालत करता है, उकसाता है, सलाह देता है उस पर लगाया जाता है.

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

छापेमारी दल में एसडीपीओ बड़कागांव कुलदीप कुमार, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे. एसपी ने बताया कि टीपीसी के नाम पर इनके द्वारा भयादोहन किया जा रहा था. एसपी ने बताया कि इस गिरोह में अन्य अपराधी भी शामिल हैं. जिनकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

हजारीबाग में उग्रवादी संगठन ने चिपकाया पोस्टर, खनन और ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों को दी चेतावनी

PLFI का मुख्य सरगना गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की रची जा रही थी साजिश

हजारीबाग में भाकपा माओवादियों का उत्पात! रेलवे के काम में लगी चार गाड़ियों को फूंका

पुलिस के शिकंजे में अपराधी और जानकारी देते हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह.

हजारीबाग: जेजेएमपी के पूर्व सबजोनल कमांडर राजेश गंझू उर्फ बंधन सहित पांच अपराधियों को हजारीबाग पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उग्रवादियों के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किया है.

पुल और सड़क निर्माण कंपनी के साइट पर की थी आगजनी

दरअसल, 14 मार्च को बड़कागांव के बलोदर गांव में पुल और सड़क निर्माण कंपनी के साइट पर उग्रवादियों ने धावा बोलकर वाहनों को आग के हवाले कर दिया ता और फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी. इसी मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

हजारीबाग एसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि

उग्रवादियों की गिरफ्तारी की पुष्टि हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि उग्रवादी संगठन टीपीसी के धर्मवीर के नाम पर सभी आरोपी क्षेत्र में लेवी की डिमांड करते थे. पुलिस की टीम इनकी लंबे समय से तलाश थी.

कुख्यात उग्रवादी राजेश पर विभिन्न जिलों में 13 से अधिक मामले हैं दर्ज

इसी दौरान कुख्यात राजेश उर्फ बंधन गंझू कटकमदाग पुलिस के हत्थे चढ़ गया. राजेश पर चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ में 13 से अधिक मामले दर्ज हैं. इनमें अपहरण, हत्या, फिरौती, लेवी, रंगदारी, आगजनी, लूट सहित कई मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि जेजेएमपी छोड़ कर राजेश गंझू ने एक आपराधिक गिरोह खड़ा किया था और क्षेत्र में सक्रिय था. राजेश अपने गुर्गों की मदद से ठेकेदारों, दुकानदारों, होटल संचालकों, बस मालिकों आदि से लेवी की मांग कर रहा था. गिरफ्तार आरोपियों में राजेश गंझू के अलावे सुरेंद्र गंझू ,एरियल सिंह, सुनील यादव और प्रिंस कुमार सिंह शामिल हैं.

अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद

लाल कंपनी के वाहनों को लेवी के लिए जलाने का प्रयास भी इसी गिरोह के इशारे पर किया गया था. पुलिस ने उग्रवादियों के पास से दो देसी कट्टा, 303 बोर राइफल के सात कारतूस, धमकी को लेकर फेंका जाने वाला पर्चा के अलावा मोबाइल सहित अन्य सामाग्री बरामद की है.

बड़कागांव से हुई दो उग्रवादियों की गिरफ्तारी

एसपी ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी आधार पर सुरेंद्र गंझू और एरियल सिंह भोक्ता को बड़कागांव थाना क्षेत्र के ग्राम बलोदर से गिरफ्तार किया. इसके बाद राजेश गंझू की गिरफ्तारी हुई. राजेश की निशानदेही पर कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र के बिहारो गांव से सुनील कुमार यादव,और बाराडीह जयनगर से प्रिंस कुमार सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.

एसपी ने बताया कि राजेश गंजू उर्फ बंधन गंझू के ऊपर हजारीबाग जिले में 13 मामले विभिन्न थाने में दर्ज हैं. इसमें कटकमदाग, कटकमसांडी, बरकट्ठा, इचाक, बरही, सदर, दारू में 10 ऐसे मामले हैं जिसके ऊपर 17, सीएलए एक्ट लगाया गया है. तो दूसरी और कटकमसांडी थाना और आइजक थाना में इसके ऊपर 13 यूएपी एक्ट लगाया गया है .17 सीएलए उग्रवादी, नक्सली या विध्वंशकारी गतिविधियों में शामिल व्यक्ति पर लगाया जाता है. यूएपीए की धारा 13 में जो किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल रहता है या उसकी वकालत करता है, उकसाता है, सलाह देता है उस पर लगाया जाता है.

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

छापेमारी दल में एसडीपीओ बड़कागांव कुलदीप कुमार, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे. एसपी ने बताया कि टीपीसी के नाम पर इनके द्वारा भयादोहन किया जा रहा था. एसपी ने बताया कि इस गिरोह में अन्य अपराधी भी शामिल हैं. जिनकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

हजारीबाग में उग्रवादी संगठन ने चिपकाया पोस्टर, खनन और ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों को दी चेतावनी

PLFI का मुख्य सरगना गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की रची जा रही थी साजिश

हजारीबाग में भाकपा माओवादियों का उत्पात! रेलवे के काम में लगी चार गाड़ियों को फूंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.