ETV Bharat / state

शिप्रा एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट की गुंडागर्दी! कोडरमा स्टेशन पर दो यात्रियों की जमकर की पिटाई, जानिए फिर क्या हुआ - Rail Passengers Beaten In Koderma - RAIL PASSENGERS BEATEN IN KODERMA

Hooliganism of coach attendants in Koderma.कोडरमा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के कोच अटेंडेंट की गुंडागर्दी दिखी है. कोच अटेंडेंट ने दो रेल यात्रियों को स्टेशन पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. मामले की शिकायत के बाद पांच कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Rail Passengers Beaten In Koderma
कोडरमा रेलवे स्टेशन पर रेल यात्री की पिटाई करते कोच अटेंडेंट. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 26, 2024, 5:50 PM IST

कोडरमा: इंदौर से हावड़ा जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस के पांच कोच अटेंडेंट को रेल यात्री के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी कोडरमा जीआरपी प्रभारी उपेंद्र पासवान ने दी है. उन्होंने बताया कि यात्री की लिखित शिकायत पर पांच कोच अटेंडेंट को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन पर गिरफ्तार किया गया है और पांचों को धनबाद जेल भेज दिया गया है.

कोडरमा रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों से की गई थी मारपीट

दरअसल, शनिवार रात कोडरमा रेलवे स्टेशन पर कुछ कोच अटेंडेंट की गुंडागर्दी दिखी थी. शिप्रा एक्सप्रेस के कोडरमा रेलवे स्टेशन पर रुकने के बाद 6 से 7 की संख्या में कोच अटेंडेंट ने मिलकर बिहार के गया से ट्रेन में सवार हुए दो यात्रियों के साथ जमकर मारपीट की.

गया रेलवे स्टेशन पर दोनों यात्री ट्रेन में हुए थे सवार

कोडरमा जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार पंकज कुमार और सुमन कुमार नामक दो रेल यात्री जेनरल टिकट पर गया रेलवे स्टेशन में शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए थे. दोनों यात्रियों ने टीटीई से मिलकर एसी कोच में सीट कंफर्म करने का आग्रह किया. इधर, जब ट्रेन में सवार टीटीई ने ट्रेन में सीट नहीं होने की बात कही, तो एसी बोगी के कोच अटेंडेंट इन दोनों यात्रियों के पास पहुंचे और उन्हें कंफर्म सीट देने की बात कहते हुए सामान रखने वाली सीट पर इन दोनों यात्रियों को बैठा दिया.

बोगी में सीट देने के एवज में तीन-तीन हजार रुपये मांग रहा था कोच अटेंडेंट

आरोप है कि थोड़ी देर बाद इन दोनों यात्रियों से प्रत्येक सीट के लिए तीन 3000-3000 रुपये की मांग कोच अटेंडेंट करने लगे. इधर, टीटीई ने इन दोनों यात्रियों को कोडरमा स्टेशन पर उतरकर साधारण डब्बे में सफर करने की सलाह दी.

बोगी से उतरने पर कोच अटेंडेंट ने दो रेल यात्रियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

इधर शिप्रा एक्सप्रेस जैसे ही कोडरमा स्टेशन पहुंची दोनों यात्री ट्रेन से उतरने लगे, लेकिन इसी बीच 6 से 7 की संख्या में कोच अटेंडेंट ने कोडरमा स्टेशन पर दोनों यात्रियों को दौड़ा-दौड़ा पीटा. बेल्ट और लात-घूसों से इन दोनों यात्रियों की जमकर पिटाई की गई और ट्रेन खुलने के बाद कोच अटेंडेंट ने इन दोनों यात्रियों को कभी भी शिप्रा एक्सप्रेस में सफर नहीं करने की धमकी भी दी.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेशन पर पांच कोच अटेंडेंट गिरफ्तार

कोडरमा स्टेशन से शिप्रा एक्सप्रेस के रवाना होने के बाद इन दोनों यात्रियों ने कोडरमा जीआरपी में कंप्लेन दर्ज कराई. इसके बाद जीआरपी ने त्वरित एक्शन लेते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन (गोमो) पर ट्रेन के पहुंचने के बाद पांच कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-

टिकट काउंटर पर युवक को बैठाकर स्टेशन से गायब हुआ बुकिंग क्लर्क, सुपरवाइजर ने कही कार्रवाई की बात

Koderma News: विक्षिप्त ने सिक्युरिटी गार्ड समेत तीन लोगों पर किया हमला, एक की स्थिति गंभीर

कोडरमा को वंदे भारत एक्सप्रेस और वन स्टेशन वन प्रोडक्ट काउंटर की सौगात, केंद्रीय मंत्री ने कहा- रेल सुविधाओं का लगातार हो रहा विस्तार

कोडरमा: इंदौर से हावड़ा जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस के पांच कोच अटेंडेंट को रेल यात्री के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी कोडरमा जीआरपी प्रभारी उपेंद्र पासवान ने दी है. उन्होंने बताया कि यात्री की लिखित शिकायत पर पांच कोच अटेंडेंट को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन पर गिरफ्तार किया गया है और पांचों को धनबाद जेल भेज दिया गया है.

कोडरमा रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों से की गई थी मारपीट

दरअसल, शनिवार रात कोडरमा रेलवे स्टेशन पर कुछ कोच अटेंडेंट की गुंडागर्दी दिखी थी. शिप्रा एक्सप्रेस के कोडरमा रेलवे स्टेशन पर रुकने के बाद 6 से 7 की संख्या में कोच अटेंडेंट ने मिलकर बिहार के गया से ट्रेन में सवार हुए दो यात्रियों के साथ जमकर मारपीट की.

गया रेलवे स्टेशन पर दोनों यात्री ट्रेन में हुए थे सवार

कोडरमा जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार पंकज कुमार और सुमन कुमार नामक दो रेल यात्री जेनरल टिकट पर गया रेलवे स्टेशन में शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए थे. दोनों यात्रियों ने टीटीई से मिलकर एसी कोच में सीट कंफर्म करने का आग्रह किया. इधर, जब ट्रेन में सवार टीटीई ने ट्रेन में सीट नहीं होने की बात कही, तो एसी बोगी के कोच अटेंडेंट इन दोनों यात्रियों के पास पहुंचे और उन्हें कंफर्म सीट देने की बात कहते हुए सामान रखने वाली सीट पर इन दोनों यात्रियों को बैठा दिया.

बोगी में सीट देने के एवज में तीन-तीन हजार रुपये मांग रहा था कोच अटेंडेंट

आरोप है कि थोड़ी देर बाद इन दोनों यात्रियों से प्रत्येक सीट के लिए तीन 3000-3000 रुपये की मांग कोच अटेंडेंट करने लगे. इधर, टीटीई ने इन दोनों यात्रियों को कोडरमा स्टेशन पर उतरकर साधारण डब्बे में सफर करने की सलाह दी.

बोगी से उतरने पर कोच अटेंडेंट ने दो रेल यात्रियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

इधर शिप्रा एक्सप्रेस जैसे ही कोडरमा स्टेशन पहुंची दोनों यात्री ट्रेन से उतरने लगे, लेकिन इसी बीच 6 से 7 की संख्या में कोच अटेंडेंट ने कोडरमा स्टेशन पर दोनों यात्रियों को दौड़ा-दौड़ा पीटा. बेल्ट और लात-घूसों से इन दोनों यात्रियों की जमकर पिटाई की गई और ट्रेन खुलने के बाद कोच अटेंडेंट ने इन दोनों यात्रियों को कभी भी शिप्रा एक्सप्रेस में सफर नहीं करने की धमकी भी दी.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेशन पर पांच कोच अटेंडेंट गिरफ्तार

कोडरमा स्टेशन से शिप्रा एक्सप्रेस के रवाना होने के बाद इन दोनों यात्रियों ने कोडरमा जीआरपी में कंप्लेन दर्ज कराई. इसके बाद जीआरपी ने त्वरित एक्शन लेते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन (गोमो) पर ट्रेन के पहुंचने के बाद पांच कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-

टिकट काउंटर पर युवक को बैठाकर स्टेशन से गायब हुआ बुकिंग क्लर्क, सुपरवाइजर ने कही कार्रवाई की बात

Koderma News: विक्षिप्त ने सिक्युरिटी गार्ड समेत तीन लोगों पर किया हमला, एक की स्थिति गंभीर

कोडरमा को वंदे भारत एक्सप्रेस और वन स्टेशन वन प्रोडक्ट काउंटर की सौगात, केंद्रीय मंत्री ने कहा- रेल सुविधाओं का लगातार हो रहा विस्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.