ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में पांच मवेशी तस्कर गिरफ्तार, ट्रक से 35 मवेशी बरामद - cattle smuggling in Chhattisgarh

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मवेशियों की तस्करी करते हुए पांच तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा है. इन तस्करों में से 3 नागपुर और दो भिलाई निवासी हैं. पकड़े गए ट्रक से 35 मवेशियों को रेस्क्यू किया गया है. पुलिस संबंधित धाराओं के तहत तस्करों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

cattle smuggling in Chhattisgarh
मवेशी तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मवेशियों की तस्करी का प्रयास करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक ट्रक से 35 मवेशी बरामद किए गए. मवेशी तस्करों के खिलाफ पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.

मवेशियों को लेकर जा रहा ट्रक पकड़ा गया: राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सिटी कोतवाली और साइबर सेल के कर्मियों की एक संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. सीआईटी बाईपास राजनांदगांव रोड पर एक चेकपोस्ट स्थापित किया गया. शनिवार तड़के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर मवेशियों को ले जा रहे ट्रक को रोका गया. पुलिस ने नागपुर निवासी तीन आरोपियों और दुर्ग जिले के भिलाई निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि दुर्ग-रायपुर से नागपुर की ओर जाने वाली एक कार मवेशियों से भरे ट्रक को ले जा रही है. चेकपोस्ट में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाया. जिसके बाद ट्रक से 35 मवेशियों को बचाया गया.: मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव

नागपुर ले जाए जा रहे थे मवेशी: पुलिस के मुताबिक, मवेशियों को ट्रक के अंदर तिरपाल से ढंका गया था. उन्हें चारा, पानी भी नहीं दिया गया था. उचित वेंटिलेशन भी नहीं था. सभी मवेशियों को ठूंसकर ट्रक में लोड किया गया था. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह खेप नागपुर के लिए जा रही थी.

पांचो तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी : एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी मोहम्मद शफाकत समेत दो अन्य सहयोगी के खिलाफ महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में केस दर्ज हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों के पास से ट्रक, कार, पांच मोबाइल फोन और 50,000 रुपये नकद भी जब्त किए हैं. आरोपियों पर छत्तीसगढ़ कृषि मवेशी संरक्षण अधिनियम, 2004 के प्रावधानों के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

(सोर्स- पीटीआई)

कोरिया में बाघ का हमला, दो भैंसों की मौत एक घायल, दहशत में ग्रामीण - Tiger Attack
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, यहां से करें डाउनलोड - Data Entry Operator Recruitment
लोहारडीह पहुंचे गृहमंत्री और डिप्टी सीएम, प्रशांत साहू के परिवार को दी दस लाख की आर्थिक मदद - Lohardih arson case

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मवेशियों की तस्करी का प्रयास करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक ट्रक से 35 मवेशी बरामद किए गए. मवेशी तस्करों के खिलाफ पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.

मवेशियों को लेकर जा रहा ट्रक पकड़ा गया: राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सिटी कोतवाली और साइबर सेल के कर्मियों की एक संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. सीआईटी बाईपास राजनांदगांव रोड पर एक चेकपोस्ट स्थापित किया गया. शनिवार तड़के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर मवेशियों को ले जा रहे ट्रक को रोका गया. पुलिस ने नागपुर निवासी तीन आरोपियों और दुर्ग जिले के भिलाई निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि दुर्ग-रायपुर से नागपुर की ओर जाने वाली एक कार मवेशियों से भरे ट्रक को ले जा रही है. चेकपोस्ट में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाया. जिसके बाद ट्रक से 35 मवेशियों को बचाया गया.: मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव

नागपुर ले जाए जा रहे थे मवेशी: पुलिस के मुताबिक, मवेशियों को ट्रक के अंदर तिरपाल से ढंका गया था. उन्हें चारा, पानी भी नहीं दिया गया था. उचित वेंटिलेशन भी नहीं था. सभी मवेशियों को ठूंसकर ट्रक में लोड किया गया था. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह खेप नागपुर के लिए जा रही थी.

पांचो तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी : एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी मोहम्मद शफाकत समेत दो अन्य सहयोगी के खिलाफ महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में केस दर्ज हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों के पास से ट्रक, कार, पांच मोबाइल फोन और 50,000 रुपये नकद भी जब्त किए हैं. आरोपियों पर छत्तीसगढ़ कृषि मवेशी संरक्षण अधिनियम, 2004 के प्रावधानों के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

(सोर्स- पीटीआई)

कोरिया में बाघ का हमला, दो भैंसों की मौत एक घायल, दहशत में ग्रामीण - Tiger Attack
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, यहां से करें डाउनलोड - Data Entry Operator Recruitment
लोहारडीह पहुंचे गृहमंत्री और डिप्टी सीएम, प्रशांत साहू के परिवार को दी दस लाख की आर्थिक मदद - Lohardih arson case
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.