नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाने सेक्टर 24 और सेक्टर 49 द्वारा संयुक्त रूप से एक मुठभेड़ में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ रात लगभग 1 बजे की है, जब पुलिस ने चौड़ा गांव में बैरियर लगाकर चेकिंग की. इसी दौरान, दो बाइकों पर सवार पांच युवक सेक्टर-34 की तरफ आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, बदमाश पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे.
पुलिस ने उनका पीछा किया, जिससे बदमाशों की बाइक असंतुलित होकर गिर गई. अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की. इस दौरान दो बदमाशों को पैर में गोली लगी. घायल बदमाशों की पहचान सौरभ सिंह उर्फ हुकुम और विशाल गुप्ता उर्फ सिन्गा के रूप में हुई है. घायल बदमाशों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें- नोएडा में डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 20 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कांबिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान बाकी तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इनकी पहचान आकाश सिंह, फैजान खान उर्फ छोटू और आकाश मौर्या के रूप में हुई है. ये सभी बदमाश 19 से 20 वर्ष की आयु के बीच हैं.
पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों के पास से चोरी की गई दो बाइक भी बरामद की गई हैं. वहीं, सौरव उर्फ हुकुम पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनकी जानकारी की जा रही है.
नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई दीवाली के मद्देनजर जनता की सुरक्षा और इलाके में अपराधियों की गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से की गई थी. उन्होंने बताया कि इस तरह की मुहिम आगे भी जारी रहेगी ताकि शहर में सुरक्षा का माहौल बना रहे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में मोबाइल टावरों से महंगे उपकरणों की चोरी करनेवाले गैंग का पर्दाफाश, 54 आरोपी गिरफ्तार