समदड़ी (बालोतरा). जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र के मजल गांव में एक युवक पर पांच लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमलावर फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने चार दिन बाद पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई गांवों में दबिश दी, लेकिन हाथ नहीं आए, आखिकार तकनीकी सहायता से लोकेशन का पता किया और मुखबिर की मदद ली. इसके बाद आरोपी पकड़ में आ सके.
सिवाना के वृताधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि समदड़ी मजल गांव में स्थानीय निवासी प्रभुराम मेघवाल 1 अप्रैल को सुबह 11 बजे सरहद पर बकरियां चरा रहा था. मेघवाल ने समदड़ी पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि बकरियां चराते समय रामाराम भोपा निवासी मजल और मोटरसाइकिल सवार होकर आए तीन लोगों ने उस पर अचानक लाठियों से हमला कर दिया. इससे उसके दोनों हाथों में चोट आई और दोनों पैर टूट गए.
पढ़ें: 23 साल से फरार खूंखार अपराधी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद, पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे
हमले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 341,323,307/34 भादसं व 3(2) (अ) 3 (2) (अं) एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की. अनुसंधान के दौरान पुलिस ने क्षेत्र के रातडी, अर्थण्डी, गोलियां, चौधरीयान, सरवड़ी चारणान, खण्डप मजल, सामुजा, ढीढस, अम्बो का बाडा, कस्बा समदडी, रानीदेशीपुरा, भानावास, भल्लरो का बाडा, करमावास, फुलण, सिवाना गुगरोट व गोलिया व सम्भावित जगहों पर तलाश की. कुछ तकनीकी सहायता ली. बाद में मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने मोडाराम देवासी, नारायणसिंह राजपूत, इन्द्रजीत नाई, हीराराम देवासी, नारायण देवासी को गिरफ्तार कर लिया. पांचों ने पूछताछ में हमला करना स्वीकार कर लिया. पुलिस अब उन्हें कोर्ट में पेश करेगी.