कानपुर: शहर के जीएसवीएम मेडिकल कालेज के इतिहास में पहली बार 350 करोड़ रुपये की लागत से एपेक्स ट्रामा सेंटर बनेगा. इस ट्रामा सेंटर को बनाने के लिए सीएम योगी ने अपनी स्वीकृति मेडिकल कालेज प्रशासन को दे दी है. कानपुर के अलावा आसपास के 15 जिलों की करोड़ों लोगों की आबादी को सरकार की ओर से यह एक बड़ा तोहफा मिल गया है. जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा.संजय काला का दावा है कि एम्स नई दिल्ली के बाद कानपुर में देश का दूसरा एपेक्स ट्रामा सेंटर बनेगा. इसे तीन साल के अंदर बनाने की कार्ययोजना भी बन गई है.
अभी तक 102 बेड पर होता है मरीजों का इलाज, अब दिल्ली-मुंबई भी नहीं भागना होगा: जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा.संजय काला ने बताया कि मेडिकल कालेज से संबद्ध ट्रामा सेंटर में जो अभी स्थिति है, उसके मुताबिक 102 बेडों पर मरीजों का इलाज किया जाता है. आईसीयू फुल होने पर कई मरीजों को घंटों तक इंतजार भी करना पड़ता है. वहीं, ज्यादातर मरीज आधुनिक सुविधाओं के चलते दिल्ली और मुंबई जाकर इलाज कराना पसंद करते हैं. पर, अब ऐसा नहीं होगा. जीएसवीएम मेडिकल कालेज के एपेक्स ट्रामा सेंटर में मरीजों को आधुनिक मशीनों वाली सुविधाएं व 200 बेडों पर इलाज का मौका मिल सकेगा.
यहां जानिए, एपेक्स ट्रामा सेंटर बनने से क्या लाभ होंगे:
- 200 बेड होंगे, जिनमें 100 बेड आईसीयूए के लिए रिजर्व रहेंगे.
- आठ मंजिला भवन में दो मंजिल बेसमेंट व 6 मंजिलों पर अस्पताल व कक्षाओं का संचालन होगा.
- पूरे एपेक्स ट्रामा सेंटर में ई सुविधा होगी.
- ट्यूब विधि से मरीजों का इलाज होने के चलते उन्हें जांच के नाम पर इधर-उधर भटकना नहीं होगा.
- नए विभाग खुलेंगे और कई नए पाठ्यक्रम संचालित होंगे.
- मरीजों के लिए एयरलिफ्ट की सुविधा होगी.