Vande Sleeper Trial Run From Khajuraho: देशवासियों का इंतजार आखिरकार रविवार को खत्म हो गया है. इंतजार की टकटकी लगाए बैठे देशवासियों को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की झलक देखने मिल गई. रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और भारतीय रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के फर्स्ट लुक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया X पर जारी की. जिसके बाद लोगों की नजरें वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से हटने का नाम नहीं ले रही है. हर कोई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की तारीफ कर रहा है, क्योंकि इस ट्रेन की सुविधाओं को देखकर आप वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी को भूल जाएंगे. आपको बता दें अब बहुत जल्द मध्य प्रदेश को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात भी मिल जाएगी.
एमपी को जल्द मिल सकती है वंदे भारत स्लीपर
दरअसल, रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरू में स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन का जायजा लिया. साथ ही ट्रेन की बारीकियों को भी समझा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस बेंगलुरु में तैयार हो रही इस वंदे भारत स्लीपर का ट्रायल रन झांसी मंडल के छतरपुर-खजुराहो रेलखंड में हो सकता है. कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश को जो दो वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है, वह स्लीपर कोच वाली होगी. भोपाल रेल मंडल को जल्द ही दो स्लीपर कोच वाली वंदे भारत की सुविधा मिलने जा रही है. इन दो स्लीपर कोच वाली वंदे भारत को रूट जो है, वह भोपाल से मुंबई और दूसरी भोपाल से पटना होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर तक यह दो वंदे भारत स्लीपर कोच मध्य प्रदेश को मिल सकती है.
दीवाना बना रही वंदे भारत स्लीपर की पहली झलक
वंदे भारत स्लीपर कोच की सुविधाएं किसी फ्लाइट से कम नहीं है. स्लीपर कोच की पहली झलक ने ही लोगों को दीवाना बना दिया है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लॉन्च होने से अब लंबे सफर वाले यात्रियों का सफर आसान होगा. वंदे भारत स्लीपर कोच का रंग भगवा और सफेद है. इस ट्रेन में यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. इसका डिजाइन काफी आकर्षक है. यूएसबी चार्जिंग के साथ इंटीग्रेटेड लाइटिंग सिस्टम, दिव्यांग के लिए खास बर्त और टॉयलेट है. माड्यूलर पैंट्री कार और इंफार्मेशन सिस्टम से लैस है. इसके साथ ही अगर आप फस्र्ट क्लास में सफर करते हैं तो आपको नहाने के लिए गर्म पानी की सुविधा भी मिलेगी.
यहां पढ़ें... वंदे भारत स्लीपर कोच का देखिए फर्स्ट लुक, भूल जाएंगे प्लेन की सवारी, होटल की तरह है इंटीरियर |
वंदे भारत स्लीपर में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी
सभी कोच की बर्थ पर बेहतर कुशनिंग और ऊपर चढ़ने के लिए मार्डन सीढ़िया हैं. इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. 822 किलोमीटर का सफर वंदे भारत स्लीपर 8 घंटे में पूरा करेगी. इसमें 15 कोच होंगे, जिसमें 11 एसी थ्री टियर कोच, 4 एसी टू टियर कोच और एक एसी फर्स्ट कोच होगा. वहीं बात अगर किराया की करें तो वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर रखा गया है. पश्चिम मध्य रेलवे के सीनियर डीसीएम सौरव कटारिया ने बताया कि 'दीपावली या दिसंबर तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सुविधा प्रदेश वासियों को मिल सकती है. भोपाल मुंबई दिल्ली रुट पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल सितंबर तक पूरा हो सकता है.'