रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार 14 मई को समाप्त हो गई. राजमहल, दुमका और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में 1 जून को होने वाले चुनाव के लिए 68 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.
सबसे अधिक गोड्डा लोकसभा सीट के लिए नामांकन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित राजमहल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं दुमका अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित सीट से 22 नामांकन दाखिल हुआ है, जबकि गोड्डा से सबसे अधिक 29 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा गया है.
बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 17 मई को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक राज्य भर में एक अरब, 16 करोड़, 47 लाख की अवैध सामग्री और नगदी की जब्त की गई है.
झारखंड के पहले चरण में 66.01 % हुआ मतदान
सोमवार को हुए लोकसभा चुनाव के चौथे और झारखंड के पहले चरण के चुनाव में 66.01% मतदान हुआ है. सभी मतदान केंद्र से मंगलवार देर शाम तक ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा होने के बाद चुनाव आयोग के द्वारा यह आंकड़ा जारी किया गया. मंगलवार रात 9 बजे चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार खूंटी में 69.93%, लोहरदगा में 66.45%, सिंहभूम में 69.32 % और पलामू में 61.27 % मतदान हुआ है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि आज रात 12 बजे तक अपडेट्स पूरा हो जाएगा. इसके बाद अंतिम मतदान प्रतिशत जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-