ETV Bharat / state

झारखंड में पहले चरण में 66.01% मतदान, सातवें चरण के चुनावी रण के लिए 68 नॉमिनेशन - Lok Sabha Election 2024

First phase voting percentage of Jharkhand. देश में सातवें और झारखंड में चौथे चरण का लोकसभा चुनाव काफी अहम माना जा रहा है. झारखंड की तीन प्रमुख संसदीय सीटों पर एक जून को चुनाव होगा. इसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि आज समाप्त हो गई है. तीनों सीटों के लिए रिकॉर्ड नॉमिनेशन हुआ है.

Voting Percentage Of Jharkhand
जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 14, 2024, 11:03 PM IST

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार 14 मई को समाप्त हो गई. राजमहल, दुमका और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में 1 जून को होने वाले चुनाव के लिए 68 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.

सबसे अधिक गोड्डा लोकसभा सीट के लिए नामांकन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित राजमहल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं दुमका अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित सीट से 22 नामांकन दाखिल हुआ है, जबकि गोड्डा से सबसे अधिक 29 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा गया है.

बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 17 मई को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक राज्य भर में एक अरब, 16 करोड़, 47 लाख की अवैध सामग्री और नगदी की जब्त की गई है.

झारखंड के पहले चरण में 66.01 % हुआ मतदान

सोमवार को हुए लोकसभा चुनाव के चौथे और झारखंड के पहले चरण के चुनाव में 66.01% मतदान हुआ है. सभी मतदान केंद्र से मंगलवार देर शाम तक ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा होने के बाद चुनाव आयोग के द्वारा यह आंकड़ा जारी किया गया. मंगलवार रात 9 बजे चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार खूंटी में 69.93%, लोहरदगा में 66.45%, सिंहभूम में 69.32 % और पलामू में 61.27 % मतदान हुआ है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि आज रात 12 बजे तक अपडेट्स पूरा हो जाएगा. इसके बाद अंतिम मतदान प्रतिशत जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

LOK SABHA ELECTION HIGHLIGHTS: झारखंड में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, कुल 64. 30 प्रतिशत हुई वोटिंग - Lok Sabha Election 2024

झारखंड की चार सीटों पर 50-50 का खेल! अंडर करेंट, धुर्वीकरण और सेंधमारी में उलझा समीकरण, क्या मानते हैं एक्सपर्ट - Lok Sabha Election 2024

झारखंड में लोकसभा चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्ण संपन्न होने पर प्रशासन ने ली राहत की सांस, जानिए किस तरह की थी तैयारी - Lok Sabha Election 2024

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार 14 मई को समाप्त हो गई. राजमहल, दुमका और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में 1 जून को होने वाले चुनाव के लिए 68 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.

सबसे अधिक गोड्डा लोकसभा सीट के लिए नामांकन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित राजमहल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं दुमका अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित सीट से 22 नामांकन दाखिल हुआ है, जबकि गोड्डा से सबसे अधिक 29 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा गया है.

बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 17 मई को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक राज्य भर में एक अरब, 16 करोड़, 47 लाख की अवैध सामग्री और नगदी की जब्त की गई है.

झारखंड के पहले चरण में 66.01 % हुआ मतदान

सोमवार को हुए लोकसभा चुनाव के चौथे और झारखंड के पहले चरण के चुनाव में 66.01% मतदान हुआ है. सभी मतदान केंद्र से मंगलवार देर शाम तक ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा होने के बाद चुनाव आयोग के द्वारा यह आंकड़ा जारी किया गया. मंगलवार रात 9 बजे चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार खूंटी में 69.93%, लोहरदगा में 66.45%, सिंहभूम में 69.32 % और पलामू में 61.27 % मतदान हुआ है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि आज रात 12 बजे तक अपडेट्स पूरा हो जाएगा. इसके बाद अंतिम मतदान प्रतिशत जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

LOK SABHA ELECTION HIGHLIGHTS: झारखंड में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, कुल 64. 30 प्रतिशत हुई वोटिंग - Lok Sabha Election 2024

झारखंड की चार सीटों पर 50-50 का खेल! अंडर करेंट, धुर्वीकरण और सेंधमारी में उलझा समीकरण, क्या मानते हैं एक्सपर्ट - Lok Sabha Election 2024

झारखंड में लोकसभा चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्ण संपन्न होने पर प्रशासन ने ली राहत की सांस, जानिए किस तरह की थी तैयारी - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.