ETV Bharat / state

झारखंड में पहले चरण के मतदान का काउंट डाउन शुरु, सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में कौन कौन से मुद्दे हैं हावी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

First Phase Election In Jharkhand. देश में हो रहे चौथे चरण के चुनाव में और झारखंड में पहले चरण के मतदान के लिए काउंट डाउन शुरू हो गया है. झारखंड में सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू सीट पर वोटिंग होनी है. यहां के लोगों को लिए क्या मुद्दे हैं और नेताओं ने इनके लिए क्या वादे किए हैं जानिए इस रिपोर्ट में.

LOK SABHA ELECTION 2024
डिजाइन इमेज (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 11, 2024, 5:36 PM IST

Updated : May 11, 2024, 8:09 PM IST

रांची: झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से चार लोकसभा सीटों यानी सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू के लिए 13 मई को मतदान है. इन चार सीटों में से एक मात्र पलामू सीट एससी के लिए रिजर्व है जबकि शेष तीन सीटें एसटी के लिए. वर्तमान में इन चार सीटों में से सिर्फ सिंहभूम को छोड़कर सभी तीन सीटों पर भाजपा का कब्जा है.

भाजपा ने 2019 में कांग्रेस की टिकट पर सिंहभूम सीट से विजयी गीता कोड़ा को मैदान में उतार रखा है. लेकिन इस बार की लड़ाई 2019 वाली नहीं दिख रही है. इसकी वजह हैं मुद्दें. अब सवाल है कि पहले चरण की चार लोकसभा क्षेत्रों में कौन-कौन से मुद्दे हावी हैं. एक तरफ इंडिया गठबंधन है तो दूसरी तरफ एनडीए.

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में हावी मुद्दे

यह इलाका 'हो' आदिवासी बहुल है. भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा इसी आदिवासी समाज से आती हैं, जबकि झामुमो की प्रत्याशी जोबा मांझी संथाली आदिवासी समाज से आती हैं. भाजपा की ओर से झामुमो सरकार के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास नहीं होना, आदिवासी बहुल इस क्षेत्र के 'हो' और 'संथाली' समाज को बांटने का आरोप लगाया जा रहा है. रोजगार के लिए यहां के युवा पलायन कर रहे हैं. पश्चिम सिंहभूम की खदानों को राज्य सरकार ने खोलने में दिलचस्पी नहीं दिखायी, इसकी वजह से बेरोजगारी बढ़ी. यहां के युवा दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं.

LOK SABHA ELECTION 2024
झारखंड में पहले चरण में प्रत्याशियों की संख्या (फोटो- ईटीवी भारत)

सिंहभूम के सभी पांच विधानसभा (सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर और चक्रधरपुर) क्षेत्रों में झामुमो के विधायक हैं, लेकिन इन इलाकों में सड़क, पेयजल, शिक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित हैं. भाजपा की दलील है कि पीएम मोदी ने डीएमएफटी की शुरुआत की थी. लेकिन झामुमो के विधायकों ने डीएमएफटी में घोटाला किया. अपने चहेतों को करोड़ों का काम दिया. जबकि ज्यादातर काम अधूरे पड़े हैं.

वहीं, झामुमो की ओर से कहा जा रहा है कि भाजपा सिर्फ जुमलेबाजी की सरकार है. भाजपा कभी आदिवासियों की हितैषी नहीं हो सकती. भाजपा ने आजतक जो भी घोषणाएं की, उसे धरातल पर नहीं उतारा. ईचा डैम इस इलाके का बड़ा मुद्दा है. भाजपा का कहना है कि झामुमो की सरकार चाहती तो ईचा डैम के निर्माण पर रोक लग सकती थी. वहीं झामुमो का कहना है कि यह केंद्र सरकार की ही योजना है. अगर भाजपा चाहती तो इस योजना को बंद करा सकती थी. इसकी वजह से 87 गांव विस्थापित हो रहे हैं.

खास बात है कि सिंहभूम में 'हो' समाज बहुत एग्रेसिव स्थिति में है. पहली बार सिंहभूम में आदिवासी समाज बंटा हुआ दिख रहा है. इससे पहले के चुनावों में आदिवासी समाज के बीच खाई कभी नजर नहीं आई थी.

खूंटी लोकसभा क्षेत्र में कौन-कौन से मुद्दे हावी

खूंटी में सीधा मुकाबला भाजपा के अर्जुन मुंडा और कांग्रेस के कालीचरण मुंडा के बीच है. वैसे यहां कुल सात प्रत्याशी भाग्य आजमाने उतरे हैं. कांग्रेस की बात करें तो चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय मुद्दों पर फोकस किया जा रहा है. कांग्रेस का कहना है कि खूंटी से लगातार पलायन हो रहा है. यहां रोजगार नहीं मिल रहा है. नशे की लत में ग्रामीण समाए जा रहे हैं.

इसके अलावा कांग्रेस के मेनिफेस्टो से मिलने वाले फायदे गिनाए जा रहे हैं. हर साल महिलाओं के खाते में 1 लाख रु. और बेरोजगारों को भत्ता का भरोसा दिलाया जा रहा है, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा तीसरी बार भाग्य आजमा रहे हैं, वह स्थानीय लोगों से मुलाकात के दौरान उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिला रहे हैं.

वहीं भाजपा प्रत्याशी और केंद्र में मंत्री अर्जुन मुंडा की ओर से मोदी की गारंटी की बात की जा रही है. कोरोना काल में हुए काम, राम मंदिर का निर्माण, युवाओं को कुशल बनाकर रोजगार के अवसर मुहैया कराना, एकलव्य विद्यालयों की स्थापना का जिक्र हो रहा है. साथ ही पीएम मोदी के कार्यकाल में देश स्तर पर हुए कार्यों का बखान किया जा रहा है.

कुल मिलाकर देखें तो केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सिर्फ पीएम मोदी के नाम पर ही वोट मांग रहे हैं. भगवान बिरसा मुंडा के नाम का भी सहारा लिया जा रहा है. अर्जुन मुंडा का कहना है कि केंद्र में बनी भाजपा सरकार ने ही भगवान बिरसा मुंडा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई. उनकी जयंती को पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया.

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़ी बबीता कच्छप को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वह इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना सकती हैं. क्योंकि वह खूंटी में चर्चित पथलगड़ी आंदोलन का नेतृत्व कर चुकी हैं. इसी वजह से 2019 के चुनाव में आंदोलन प्रभावित इलाकों के लोगों ने वोट बहिष्कार किया था और सभी सरकारी दस्तावेज जला दिए थे. लेकिन अब माहौल बदल गया है. पत्थलगांव क्षेत्र के लोग इस बार वोट देने के लिए बेताब हैं. उनकी दलील है कि उनको गुमराह कर सरकारी दस्तावेज को जलवाया गया था. हालांकि अभी तक पत्थलगड़ी समर्थकों का स्टैंड समझ से परे हैं कि वे किसकी तरफ झुकेंगे.

लोहरदगा में कौन-कौन से मुद्दे हैं हावी

लोहरदगा सीट पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. इस बार झामुमो के बागी विधायक चमरा लिंडा ने चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है. वैसे सीधे तौर पर देखें तो मुकाबला कांग्रेस के सुखदेव भगत और भाजपा के समीर उरांव के बीच है. यहां 59 प्रतिशत आदिवासी हैं. इनमें सबसे ज्यादा उरांव समाज के लोग हैं. दोनों प्रत्याशी उरांव समाज से आते हैं.

रही बात मुद्दों की तो कांग्रेस पलायन, सरना धर्म कोड, बदहाल शिक्षा व्यवस्था और धर्म के नाम पर भाजपा पर वोट मांगने का आरोप लगा रही है. लोकतंत्र और संविधान के खतरे में होने की बात की जा रही है. कांग्रेस कह रही है कि बॉक्साइट पर आधारित बड़े उद्योग की जगह मध्यम और लघु उद्योग को बढ़ावा देने की जरूरत है.

वहीं भाजपा की ओर से मोदी की गारंटी का जिक्र हो रहा है. सभी को साथ लेकर चलने की बात की जा रही है. सभी के विकास की बात हो रही है. भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव बार-बार कह रहे हैं कि चुनाव जीतने पर पलायन की समस्या को खत्म करेंगे. गुमला को रेलवे से जोड़ने की कोशिश होगी.

चुनाव को त्रिकोणीय बना रहे झामुमो के बागी विधायक चमरा लिंडा का कहना है कि आदिवासी और आदिवासियत को बचाना है तो हमें जीतना होगा. उनका कहना है कि अब तक राष्ट्रीय दलों ने मुस्लिम और आदिवासी समाज का सिर्फ शोषण किया है. उनका दावा है कि उन्होंने ही सरना धर्म कोड के मुद्दे को उठाया था. स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की बात कर रहे हैं.

पलामू में कौन-कौन मुद्दे हैं हावी

पलामू लोकसभा क्षेत्र में कुल छह विधानसभा सीटें हैं. इनमें से चार विधानसभा सीटों पर भाजपा, एक पर झामुमो और एक पर एनसीपी का कब्जा है. इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट राजद के खाते में गई है. पार्टी ने ममता भुइंया को उम्मीदवार बनाया है. राजद ने पलायन और सुखाड़ को मुद्दा बनाया है. इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. इस सीट पर अंतिम बार उपचुनाव में राजद प्रत्याशी घूरन राम की जीत हुई थी. इस बार घूरन राम भाजपा में हैं. ममता भुइंया पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. राजद नेता तेजस्वी भी रोजगार, अकाल और सुखाड़ को मुद्दा बना रहे हैं. भुइंया अनुसूचित जाति बहुल इस इलाके में ममता भुइंया अपने वोट बैंक को एकजुट करने की कोशिश में जुटी हैं.

वहीं, भाजपा प्रत्याशी और पिछले दो बार से सांसद रहे राज्य के पूर्व डीजीपी वीडी राम भरोसा दिला रहा हैं कि इस बार पलायन की समस्या को खत्म करने पर विशेष जोर दिया जाएगा. साथ ही पलामू में उद्योग स्थापित किया जाएगा ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके. उनकी दलील है कि उनकी बदौलत सोन पाइप लाइन परियोजना स्वीकृत हो गयी है. इसकी वजह से करीब 13 प्रखंडों में पानी की समस्या खत्म हो जाएगी. वह मोदी की गारंटी का भी हवाला देकर वोट मांग रहे हैं.

कुल मिलाकर देखें तो भाजपा प्रत्याशी मोदी की गारंटी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के तहत झामुमो, कांग्रेस और राजद के प्रत्याशी स्थानीय मुद्दों को उठा रहे हैं. अब देखना है कि झारखंड में पहले फेज के तहत 13 मई को होने जा रहे चुनाव में वोटर किसको आशीर्वाद देते हैं.

ये भी पढ़ें:

क्या सिंहभूम लोकसभा सीट पर साढ़े तीन दशक का इतिहास बदल देंगी गीता कोड़ा, या जोबा मांझी बनेगी सांसद ? - Lok Sabha Election 2024

क्या खूंटी में भाजपा के किले को ध्वस्त कर पाएगी कांग्रेस, छोटे-छोटे दल और निर्दलीय बिगाड़ सकते हैं बड़ी पार्टियों का खेल - Lok Sabha election 2024

पलामू सीट के लिए 13 मई को मतदान, भाजपा प्रत्याशी वीडी राम को कहां-कहां मिली है चुनौती, ममता का क्या है प्लस प्वाइंट - Lok Sabha Election 2024

लोहरदगा सीट पर भाजपा और कांग्रेस में टक्कर, मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का दावा कर रहे हैं चमरा, क्या कहते हैं आंकड़ें - Lok Sabha Election 2024

रांची: झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से चार लोकसभा सीटों यानी सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू के लिए 13 मई को मतदान है. इन चार सीटों में से एक मात्र पलामू सीट एससी के लिए रिजर्व है जबकि शेष तीन सीटें एसटी के लिए. वर्तमान में इन चार सीटों में से सिर्फ सिंहभूम को छोड़कर सभी तीन सीटों पर भाजपा का कब्जा है.

भाजपा ने 2019 में कांग्रेस की टिकट पर सिंहभूम सीट से विजयी गीता कोड़ा को मैदान में उतार रखा है. लेकिन इस बार की लड़ाई 2019 वाली नहीं दिख रही है. इसकी वजह हैं मुद्दें. अब सवाल है कि पहले चरण की चार लोकसभा क्षेत्रों में कौन-कौन से मुद्दे हावी हैं. एक तरफ इंडिया गठबंधन है तो दूसरी तरफ एनडीए.

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में हावी मुद्दे

यह इलाका 'हो' आदिवासी बहुल है. भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा इसी आदिवासी समाज से आती हैं, जबकि झामुमो की प्रत्याशी जोबा मांझी संथाली आदिवासी समाज से आती हैं. भाजपा की ओर से झामुमो सरकार के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास नहीं होना, आदिवासी बहुल इस क्षेत्र के 'हो' और 'संथाली' समाज को बांटने का आरोप लगाया जा रहा है. रोजगार के लिए यहां के युवा पलायन कर रहे हैं. पश्चिम सिंहभूम की खदानों को राज्य सरकार ने खोलने में दिलचस्पी नहीं दिखायी, इसकी वजह से बेरोजगारी बढ़ी. यहां के युवा दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं.

LOK SABHA ELECTION 2024
झारखंड में पहले चरण में प्रत्याशियों की संख्या (फोटो- ईटीवी भारत)

सिंहभूम के सभी पांच विधानसभा (सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर और चक्रधरपुर) क्षेत्रों में झामुमो के विधायक हैं, लेकिन इन इलाकों में सड़क, पेयजल, शिक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित हैं. भाजपा की दलील है कि पीएम मोदी ने डीएमएफटी की शुरुआत की थी. लेकिन झामुमो के विधायकों ने डीएमएफटी में घोटाला किया. अपने चहेतों को करोड़ों का काम दिया. जबकि ज्यादातर काम अधूरे पड़े हैं.

वहीं, झामुमो की ओर से कहा जा रहा है कि भाजपा सिर्फ जुमलेबाजी की सरकार है. भाजपा कभी आदिवासियों की हितैषी नहीं हो सकती. भाजपा ने आजतक जो भी घोषणाएं की, उसे धरातल पर नहीं उतारा. ईचा डैम इस इलाके का बड़ा मुद्दा है. भाजपा का कहना है कि झामुमो की सरकार चाहती तो ईचा डैम के निर्माण पर रोक लग सकती थी. वहीं झामुमो का कहना है कि यह केंद्र सरकार की ही योजना है. अगर भाजपा चाहती तो इस योजना को बंद करा सकती थी. इसकी वजह से 87 गांव विस्थापित हो रहे हैं.

खास बात है कि सिंहभूम में 'हो' समाज बहुत एग्रेसिव स्थिति में है. पहली बार सिंहभूम में आदिवासी समाज बंटा हुआ दिख रहा है. इससे पहले के चुनावों में आदिवासी समाज के बीच खाई कभी नजर नहीं आई थी.

खूंटी लोकसभा क्षेत्र में कौन-कौन से मुद्दे हावी

खूंटी में सीधा मुकाबला भाजपा के अर्जुन मुंडा और कांग्रेस के कालीचरण मुंडा के बीच है. वैसे यहां कुल सात प्रत्याशी भाग्य आजमाने उतरे हैं. कांग्रेस की बात करें तो चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय मुद्दों पर फोकस किया जा रहा है. कांग्रेस का कहना है कि खूंटी से लगातार पलायन हो रहा है. यहां रोजगार नहीं मिल रहा है. नशे की लत में ग्रामीण समाए जा रहे हैं.

इसके अलावा कांग्रेस के मेनिफेस्टो से मिलने वाले फायदे गिनाए जा रहे हैं. हर साल महिलाओं के खाते में 1 लाख रु. और बेरोजगारों को भत्ता का भरोसा दिलाया जा रहा है, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा तीसरी बार भाग्य आजमा रहे हैं, वह स्थानीय लोगों से मुलाकात के दौरान उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिला रहे हैं.

वहीं भाजपा प्रत्याशी और केंद्र में मंत्री अर्जुन मुंडा की ओर से मोदी की गारंटी की बात की जा रही है. कोरोना काल में हुए काम, राम मंदिर का निर्माण, युवाओं को कुशल बनाकर रोजगार के अवसर मुहैया कराना, एकलव्य विद्यालयों की स्थापना का जिक्र हो रहा है. साथ ही पीएम मोदी के कार्यकाल में देश स्तर पर हुए कार्यों का बखान किया जा रहा है.

कुल मिलाकर देखें तो केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सिर्फ पीएम मोदी के नाम पर ही वोट मांग रहे हैं. भगवान बिरसा मुंडा के नाम का भी सहारा लिया जा रहा है. अर्जुन मुंडा का कहना है कि केंद्र में बनी भाजपा सरकार ने ही भगवान बिरसा मुंडा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई. उनकी जयंती को पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया.

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़ी बबीता कच्छप को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वह इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना सकती हैं. क्योंकि वह खूंटी में चर्चित पथलगड़ी आंदोलन का नेतृत्व कर चुकी हैं. इसी वजह से 2019 के चुनाव में आंदोलन प्रभावित इलाकों के लोगों ने वोट बहिष्कार किया था और सभी सरकारी दस्तावेज जला दिए थे. लेकिन अब माहौल बदल गया है. पत्थलगांव क्षेत्र के लोग इस बार वोट देने के लिए बेताब हैं. उनकी दलील है कि उनको गुमराह कर सरकारी दस्तावेज को जलवाया गया था. हालांकि अभी तक पत्थलगड़ी समर्थकों का स्टैंड समझ से परे हैं कि वे किसकी तरफ झुकेंगे.

लोहरदगा में कौन-कौन से मुद्दे हैं हावी

लोहरदगा सीट पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. इस बार झामुमो के बागी विधायक चमरा लिंडा ने चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है. वैसे सीधे तौर पर देखें तो मुकाबला कांग्रेस के सुखदेव भगत और भाजपा के समीर उरांव के बीच है. यहां 59 प्रतिशत आदिवासी हैं. इनमें सबसे ज्यादा उरांव समाज के लोग हैं. दोनों प्रत्याशी उरांव समाज से आते हैं.

रही बात मुद्दों की तो कांग्रेस पलायन, सरना धर्म कोड, बदहाल शिक्षा व्यवस्था और धर्म के नाम पर भाजपा पर वोट मांगने का आरोप लगा रही है. लोकतंत्र और संविधान के खतरे में होने की बात की जा रही है. कांग्रेस कह रही है कि बॉक्साइट पर आधारित बड़े उद्योग की जगह मध्यम और लघु उद्योग को बढ़ावा देने की जरूरत है.

वहीं भाजपा की ओर से मोदी की गारंटी का जिक्र हो रहा है. सभी को साथ लेकर चलने की बात की जा रही है. सभी के विकास की बात हो रही है. भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव बार-बार कह रहे हैं कि चुनाव जीतने पर पलायन की समस्या को खत्म करेंगे. गुमला को रेलवे से जोड़ने की कोशिश होगी.

चुनाव को त्रिकोणीय बना रहे झामुमो के बागी विधायक चमरा लिंडा का कहना है कि आदिवासी और आदिवासियत को बचाना है तो हमें जीतना होगा. उनका कहना है कि अब तक राष्ट्रीय दलों ने मुस्लिम और आदिवासी समाज का सिर्फ शोषण किया है. उनका दावा है कि उन्होंने ही सरना धर्म कोड के मुद्दे को उठाया था. स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की बात कर रहे हैं.

पलामू में कौन-कौन मुद्दे हैं हावी

पलामू लोकसभा क्षेत्र में कुल छह विधानसभा सीटें हैं. इनमें से चार विधानसभा सीटों पर भाजपा, एक पर झामुमो और एक पर एनसीपी का कब्जा है. इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट राजद के खाते में गई है. पार्टी ने ममता भुइंया को उम्मीदवार बनाया है. राजद ने पलायन और सुखाड़ को मुद्दा बनाया है. इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. इस सीट पर अंतिम बार उपचुनाव में राजद प्रत्याशी घूरन राम की जीत हुई थी. इस बार घूरन राम भाजपा में हैं. ममता भुइंया पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. राजद नेता तेजस्वी भी रोजगार, अकाल और सुखाड़ को मुद्दा बना रहे हैं. भुइंया अनुसूचित जाति बहुल इस इलाके में ममता भुइंया अपने वोट बैंक को एकजुट करने की कोशिश में जुटी हैं.

वहीं, भाजपा प्रत्याशी और पिछले दो बार से सांसद रहे राज्य के पूर्व डीजीपी वीडी राम भरोसा दिला रहा हैं कि इस बार पलायन की समस्या को खत्म करने पर विशेष जोर दिया जाएगा. साथ ही पलामू में उद्योग स्थापित किया जाएगा ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके. उनकी दलील है कि उनकी बदौलत सोन पाइप लाइन परियोजना स्वीकृत हो गयी है. इसकी वजह से करीब 13 प्रखंडों में पानी की समस्या खत्म हो जाएगी. वह मोदी की गारंटी का भी हवाला देकर वोट मांग रहे हैं.

कुल मिलाकर देखें तो भाजपा प्रत्याशी मोदी की गारंटी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के तहत झामुमो, कांग्रेस और राजद के प्रत्याशी स्थानीय मुद्दों को उठा रहे हैं. अब देखना है कि झारखंड में पहले फेज के तहत 13 मई को होने जा रहे चुनाव में वोटर किसको आशीर्वाद देते हैं.

ये भी पढ़ें:

क्या सिंहभूम लोकसभा सीट पर साढ़े तीन दशक का इतिहास बदल देंगी गीता कोड़ा, या जोबा मांझी बनेगी सांसद ? - Lok Sabha Election 2024

क्या खूंटी में भाजपा के किले को ध्वस्त कर पाएगी कांग्रेस, छोटे-छोटे दल और निर्दलीय बिगाड़ सकते हैं बड़ी पार्टियों का खेल - Lok Sabha election 2024

पलामू सीट के लिए 13 मई को मतदान, भाजपा प्रत्याशी वीडी राम को कहां-कहां मिली है चुनौती, ममता का क्या है प्लस प्वाइंट - Lok Sabha Election 2024

लोहरदगा सीट पर भाजपा और कांग्रेस में टक्कर, मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का दावा कर रहे हैं चमरा, क्या कहते हैं आंकड़ें - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 11, 2024, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.