बरेली: यूपी में कोहरे की दस्तक के साथ-साथ अब हादसे भी होने लगे हैं. गुरुवार की सुबह नैनीताल हाईवे पर बरेली में बड़ा हादसा हो गया. यहां पर कोहरे में एक के बाद एक 07 वाहन भिड़ते चले गए. वाहन टकराने के बाद एक दूसरे पर चढ़ गए. भिड़ने वाले वाहनों में ट्रक, बस, एंबुलेंस, कॉलेज बस, ट्रैक्टर ट्रॉली शामिल हैं. इस भयंकर हादसे में 26 लोग घायल हो गए. सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा भोजीपुरा थाना क्षेत्र के नैनिताल हाईवे के पास जादोपुर क्रासिंग के पास हुआ. भीषण कोहरे के कारण लगभग एक दर्जन वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में लगभग 26 स्टूडेंट्स घायल हो गए. सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा सुबह लगभाग सात बजे हुआ.
बहेड़ी की ओर से अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ को लेकर आ रही एसआरएमएस की एंबुलेंस कोहरे के कारण जादोपुर के पास डीसीएम से टकरा गई, जिसके बाद एक के पीछे एक बाहन टकराते चले गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एम्बुलेंस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में लगभग 26 स्टूडेंट घायल हो गए, जिसमें एसआरएमएस के नर्सिंग स्टाफ के बच्चे शामिल हैं. सभी घायलों को एसआरएमएस में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस जाम खुलवाने और वाहनों को साइड करने में जुटी हुई है.
हेल्पर समेत तीन की हालत गंभीर: हादसे में बस का हेल्पर संजीव कुमार (22), दलपतपुर निवासी प्रशांत व उसकी बहन मोनिका गंभीर रूप से घायल हैं. हालांकि सभी खतरे से बाहर हैं. घायलों में 13 छात्रों को उपचार के दौरान छुट्टी दे दी गई. शेष का मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है. मेडिकल कालेज प्रशासन के अनुसार शाम तक दस घायलों की छुट्टी हो सकती है.
ई रिक्शा व ट्रक चालक के विवाद में हुआ हादसा : बताते हैं कि नैनीताल हाइवे पर हादसा ई-रिक्शा व ट्रक चालक के बीच हो रहे विवाद की वजह से हुआ. कोहरे में ओवर टेक के कारण ट्रक की साइड ई-रिक्शा में लग गई. तभी ई-रिक्शा चालक ने ट्रक चालक को रोककर विरोध किया. तभी पीछे से आए ट्रक ने दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी. इसके बाद एंम्बुलेंस, कार, बस भिड़ती चली गई. इस तरह कुल सात वाहन भिड़े.
ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस-ट्रक में भिड़ंत, 5 महीने के बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, 15 घायल