नई दिल्ली: दिल्ली के 1741 से अधिक निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय द्वारा शुक्रवार को पहली सूची जारी की जाएगी. इसके बाद अभिभावक सूची में अपने बच्चे को आवंटित हुए स्कूल में दाखिला दिला सकेंगे. पहली सूची के लिए अपने बच्चों को अंक आवंटित करने के संबंध में स्कूलों द्वारा अभिभावकों के प्रश्नों का समाधान (लिखित), ई-मेल, मौखिक बातचीत द्वारा 18 जनवरी से 27 जनवरी तक किया जाएगा. दूसरी सूची को लेकर अभिभावकों के सवालों के जवाब और उनका समाधान पांच फरवरी से 11 फरवरी तक किया जाएगा. इसके बाद खाली बची हुई सीटों के लिए अगर कोई और सूची जारी करने की जरूरत पड़ी तो वह 26 फरवरी को जारी कर दी जाएगी. वहीं प्रवेश प्रक्रिया का समापन 14 मार्च को होगा.
नर्सरी दाखिले के लिए निदेशालय ने 12 नवंबर को एडमिशन प्रोग्राम जारी किया था. वहीं आवेदन प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू हुई थी. प्रक्रिया समाप्त होने के बाद स्कूलों ने दाखिले के लिए प्राप्त आवेदनों और अपने पॉइंट्स क्राइटेरिया के आधार पर पहली सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. स्कूलों के पास हर साल की तरह इस साल भी उपलब्ध सीटों की तुलना में कई गुना ज्यादा दाखिला आवेदन प्राप्त हुए थे. इसलिए स्कूलों को सूची तैयार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
इन्हें मिली वरीयता: हालांकि, स्कूलों ने सिबलिंग्स और एल्यूमिनी के आधार पर 25% अतिरिक्त अंक देकर पहले से स्कूल में पढ़ चुके या मौजूदा समय में पढ़ रहे बच्चों के भाई-बहन को वरीयता दी. नर्सरी दाखिला की प्रक्रिया को लेकर आईपी एक्सटेंशन स्थित नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल की निदेशक निधि पांचाल ने बताया कि उनके यहां पर नर्सरी दाखिले के लिए कुल 200 सीटें हैं, जिनमें से 50 सीटें ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं. अभी फिलहाल डेढ़ सौ सीटों के लिए दाखिला सूची जारी होगी. इन 150 सीटों पर दाखिले के लिए करीब 1500 आवेदन आए थे.
पहली सूची में इतनी सीटें: उन्होंने बताया कि इस साल भी लगभग पिछले साल के बराबर ही दाखिला आवेदन प्राप्त हुए थे. कुल 200 सीटों में से 20% सीटें मैनेजमेंट कोटे की भी रहती हैं. इसलिए 40 सीटों पर दाखिला मैनेजमेंट कोटे के माध्यम से होगा. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के दाखिलों के लिए निदेशालय द्वारा अलग से अप्रैल माह में दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाती है. इसलिए 50 सीटों पर दाखिले अप्रैल माह के आसपास ही होंगे मैनेजमेंट कोटे की 20% सीटों के हिसाब से मौजूदा डेढ़ सौ सीटों में से 30 सीटें मैनेजमेंट कोटे में रहेंगी. इस तरह कुल 120 सीटों के लिए पहली सूची आएगी.
वेटिंग लिस्ट की जाएगी जारी: वहीं, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की 50 सीटों में से मैनेजमेंट कोटे की 10 सीटों पर दाखिले, अप्रैल माह में ईडब्ल्यूएस कैटिगरी की दाखिला प्रक्रिया के दौरान ही होंगे. इसी तरह मयूर विहार फेज 3 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सतबीर शर्मा ने बताया कि उनके यहां नर्सरी की कुल 90 सीटें हैं. इन पर दाखिले के लिए 350 आवेदन आए थे. आवेदनों को देखकर और पॉइंट्स क्राइटेरिया के आधार पर अंक देकर पहली दाखिला सूची तैयार कर ली थी. पहली दाखिला सूची जारी होने के बाद जो बच्चे दाखिला नहीं लेंगे, वह सीट खाली रह जाएगी. उनके लिए फिर एक वेटिंग लिस्ट भी जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
CM आतिशी ने सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का किया उद्घाटन, कहा- इससे गरीब बच्चों को मदद मिलेगी