नई दिल्ली: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 (Bharat Mobility Global Expo 2024) आयोजित होने जा रहा है. यह एक्सपो 1 से 3 फरवरी तक चलेगा. भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में होने वाला यह पहला मेगा मोबिलिटी शो है. इस एक्सपो में ऑटोमोबाइल सेक्टर के रिसर्च, कॉन्सेप्ट और प्रोडक्ट्स को दर्शाया जाएगा. विश्व के देश जहां जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंतित हैं. वहीं, इस एक्सपो में बैटरी से जुड़ी टेक्नोलॉजी और स्क्रैप पॉलिसी में क्या कुछ नया है इसे देखने को मिलेगी. इस एक्सपो के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं.
50 विदेशी कंपनियों के शिरकत करने की संभावना: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2024 में 50 से अधिक देशों के 600 से ज्यादा एग्जीबिटर आ रहे हैं, जो विभिन्न टेक्नोलाजी को प्रदर्शित करेंगे. इस मोबिलिटी एक्सपो में बीएमडब्ल्यू, होंडा कार, फोर्स, हुंडई, इसूजु, मर्सिडीज, महिंद्रा, एमजी, टाटा मोटर्स, स्कोडा, टोयोटा जैसी बड़ी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. यहां लोगों को बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा. क्योंकी कंपनियां नए-नए इलेक्ट्रिक वाहनों के कॉन्सेप्ट को लेकर आ रही हैं. दरसल भारत ही नहीं पूरे विश्व में जलवायु परिवर्तन के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है.
इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति उपभोक्ताओं के रुझान: इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति उपभोक्ताओं का रुझान बढ़ा है. इस एक्सपो में वियतनाम का मविनफास्ट भी अपनी गाड़ियों को प्रदर्शित करेगी. भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 का आयोजन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर की ओर से किया जा रहा है. इसमें सेना के लिए इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल भी प्रदर्शित किए जाने की योजना है. ग्रीन व्हीकल टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट सिस्टम व अर्बन मोबिलिटी सॉल्यूशंस जैसे ड्रोन, बैटरी और चार्जिंग स्टेशन के साथ मोबिलिटी सेक्टर से जुड़े इलेक्ट्रिक वाहन, हाइब्रीड, हाईड्रोजन, सीएनजी/एलएनजी, इथेनॉल/ बायोफ्यूल में रिसर्च और टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित किया जाएगा. यहां आने वाले लोगों को इन टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी.
इतना ही नहीं इस एक्सपो में नॉलेज सेशन और वर्क-शॉप, कॉन्फ्रेंस, कंपनियों के अधिकारियों की राउंड टेबल मीटिंग के साथ बिजनेस टू बिजनेस, गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट और बिजनेस टू कंज्यूमर मीटिंग भी होंगी. जो लोग इलेक्ट्ररिक वाहन खरीदना चाहते हैं वह इस एक्सपो में आकर एक ही जगह पर विभिन्न कंपनियों के इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में जान सकते हैं. साथ ही विभिन्न तकनीकी जानकारी के साथ आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों के स्कोप को भी समझ सकेंगे. इस एक्सपो में लेटेस्ट लांच की गई गाड़ियों को भी लोग देख और उनकी नई तकनीक को समझ सकेंगे.