रांची: झारखंड विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हुआ.9 से 12 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में शामिल होने पहुंचे नवनिर्वाचित विधायकों और मंत्रियों में जबरदस्त उत्साह नजर आया.वहीं झारखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन सत्ता पक्ष के विधायकों और मंत्रियों ने राज्य में तेजी से विकास होने की उम्मीद जताती. मंत्रियों और विधायकों ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर काम करेगी.वहीं विपक्ष के विधायकों ने कहा कि वह सदन में जनता की आवाज बनेंगे.
पूर्णिमा दास ने दंडवत सदन में किया प्रवेश
सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहली बार विधानसभा पहुंचीं जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा दास ने सदन की सीढ़ी को दंडवत प्रणाम कर विधानसभा में प्रवेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र का विकास है. उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र की बुनियादी समस्या के समाधान की दिशा में उनके ससुर और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यों और प्रयासों को वह आगे बढ़ाएंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सदन में जमशेदपुर पूर्वी के लोगों की आवाज बनेंगी.
उम्मीदों को खरा उतरने का होगा प्रयासः ममता
वहीं रामगढ़ से एक बार फिर विधायक बनने में सफल रहीं कांग्रेस नेत्री ममता देवी ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उनपर दोबारा भरोसा जताया है. वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी.
राज्य में तेजी से विकास होगाः इरफान
इस मौके पर स्वास्थ्य और खाद्य आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में तेजी से विकास होगा. साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक चेंज दिखेगा. जनता ने हेमंत सोरेन और राहुल गांधी के प्रति जो उम्मीद जताई है उसे वह पूरा करने का काम करेंगे.
मंत्री हफीजुल ने कही ये बात
वहीं हेमंत मंत्रिमंडल में एक बार फिर मंत्री बनने में सफल रहे हफीजुल हसन ने कहा कि राज्य की जनता ने हेमंत सोरेन सरकार के प्रति जो विश्वास जताया है, उसे पूरा करने का काम यह सरकार करेगी.
शिक्षा व्यवस्था को करेंगे दुरुस्तः रामदास
शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे रामदास सोरेन ने प्राथमिक शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि सरकार और उनका विशेष फोकस शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने पर होगा.
नंगे पांव विधानसभा में किया प्रवेश
वहीं जेएलकेएम के प्रमुख जयराम महतो भी पहली बार झारखंड विधानसभा के सत्र में भाग लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नंगे पांव सदन में प्रवेश किया. उन्होंने कहा कि वे जनता के मुद्दे सदन में उठाने का काम करेंगे.
प्रोटेम स्पीकर ने दिलाई शपथ
आपको बता दें कि 12 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र के पहले दिन विधानसभा चुनाव में निर्वाचित सदस्यों को सदन में प्रोटेम स्पीकर डॉ. स्टीफन मरांडी ने शपथ दिलाई.
ये भी पढ़ें-
झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित, नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ
बहुत जल्द होंगे नगर निकाय चुनाव, लिखी जाएगी विकास की नई गाथाः मंत्री सुदिव्य कुमार