नई दिल्ली: दिल्ली डिस्टिक एंड क्रिकेट एसोसिएशन (म) के चुनाव में पहले दिन का मतदान जारी है. दिल्ली और दिल्ली से बाहर रहने वाले सदस्य मतदाता वोट डालने पहुंचने शुरू हो गए हैं. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी मतदान करने पहुंचे. डीडीसीए चुनाव में 13, 14 और 15 दिसंबर मतदान की तारीखें हैं. मतदान का समय सुबह 11 बजे शाम 5 बजे तक रखा गया है. शुक्रवार 13 दिसंबर को एक बजे तक 290 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वहीं, 20 लोग वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.
13, 14 और 15 दिसंबर को होगा मतदान : वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को सड़क से बूथ तक लाने के लिए कार्ट की व्यवस्था की गई है. मतदान के लिए सात बूथ बनाए गए हैं. साथ ही 6 टेबल यहां पर मतदाता पर्ची देने के लिए लगाई गई हैं. बूथ नंबर 1 को बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए आरक्षित रखा गया है. मतदान के दौरान किसी भी तरह का कोई टकराव न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस के जवानों की भी तैनाती की गई है. मतदान करने के लिए मतदाताओं को स्टेडियम के गेट नंबर 2 से प्रवेश दिया जा रहा है.
![डीडीसीए चुनाव में पहले दिन का मतदान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-12-2024/del-ndl-01-ddcaelection-2024-firstday-votingcontinue-vis-7211683_13122024130535_1312f_1734075335_202.jpg)
चुनावी मुकाबला तीन पैनलों के बीच : चुनाव में तीन पैनल मैदान में है. पहले पैनल से रोहन जेटली अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं जो मौजूदा डीडीसीए के अध्यक्ष हैं. जेटली दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं. वहीं, दूसरा पैनल पूर्व क्रिकेटर एवं टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद का है, जो अध्यक्ष पद पर रोहन जेटली के सामने चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, तीसरा पैनल विनोद तिहारा और पावरिया का है. हालांकि, विनोद तिहरा ग्रुप के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रोहन जेटली ही हैं, जबकि बाकी के अन्य चार पदों पर तिहारा ग्रुप ने अपने अलग-अलग प्रत्याशी उतारे हैं.
सात डायरेक्टर के पदों के लिए भी हो रहा मतदान : इसके साथ ही सात डायरेक्टर के पदों के लिए भी मतदान हो रहा है. डीसीसीए चुनाव में पांच पदाधिकारी और सात डायरेक्टर पदों के लिए मतदान होना है, जिसमें इस बार 3748 सदस्य मतदाता वोट डालने के लिए योग्य पाए गए हैं. डीडीसीए में कुल 4200 सदस्य थे. लेकिन बाकी 449 सदस्यों ने वोट डालने के लिए अपना वेरिफिकेशन नहीं कराया था, जिसकी वजह से वह मतदान नहीं कर पाएंगे. वहीं, डीडीसीए के 22 सदस्यों का निधन होने के कारण उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई है. इसलिए जो कुल वैध मतदाता हैं, वह 3748 हैं.
![चुनाव में रोहन जेटली और कीर्ति आजाद पैनल के बीच मुकाबला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-12-2024/del-ndl-01-ddcaelection-2024-firstday-votingcontinue-vis-7211683_13122024130535_1312f_1734075335_955.jpg)
अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों के आयोजन की जिम्मेदारी : बता दें कि दिल्ली में क्रिकेट की सभी गतिविधियों को नियंत्रित करने का काम डीडीसीए का है. साथ ही इसके अंडर में ही फिरोजशाह कोटला मैदान स्थित अरुण जेटली स्टेडियम आता है. दिल्ली में रणजी मैच, लीग मैच, दिल्ली प्रीमियर लीग और राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के सभी क्रिकेट मैचों का आयोजन करने की जिम्मेदारी डीडीसीए की होती है. डीडीसीए बीसीसीआई के सहयोग से क्रिकेट की सभी गतिविधियों को संचालित करता है.
डीसीए के सदस्य कर रहे मतदान : पीतमपुरा से यहां मतदान करने पहुंचे सुरेंद्र अरोड़़ा ने कहा कि हम चाहते हैं कि यहां सारी चीज ईमानदारी से चलें. सब कुछ ठीक हो, जो सदस्य हैं उनकी रिस्पेक्ट हो इसी मुद्दे पर मतदान किया है. सबकुछ ठीक चलेगा तो सबको उसका फायदा मिलेगा. उन्होंने बताया कि मैं 40 साल से डीसीए का सदस्य हूं.
क्लब और रेस्टोरेंट को वर्ल्ड क्लास बनाने की मांग : प्रीत विहार से मतदान करने पहुंचे डीडीसीए सदस्य पंकज अग्रवाल ने बताया कि युवाओं को मौका मिलना चाहिए, जो यहां क्लब है उसकी व्यवस्था ठीक होनी चाहिए और जो रेस्टोरेंट है उसको तोड़कर के वर्ल्ड क्लास बनाया जाना चाहिए. जिससे कि जो कोई बाहर का आदमी आए तो उसको लगे कि हम कहीं अच्छी जगह बैठे हैं. पंकज 21 साल से डीडीसीए के सदस्य हैं.
ये भी पढ़ें :