देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में टिहरी निवासी एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है. देहरादून के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ऋषिकेश अस्पताल में आराम नहीं मिलने के बाद युवक को परिजन दून अस्पताल में लेकर आए थे. डेंगू जांच के बाद मरीज पॉजिटिव पाया गया है.
देहरादून के जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ डॉक्टर सीएस रावत ने बताया फिलहाल देहरादून में अब तक कोई भी केस डेंगू का पॉजिटिव नहीं पाया गया है. उन्होंने बताया जिस व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है वह टिहरी का रहने वाला है. ऋषिकेश के एक अस्पताल में आराम नहीं मिलने पर वह दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय अपना इलाज कराने पहुंचा, जहां डेंगू जांच करने के बाद मरीज पॉजिटिव पाया गया है.
उन्होंने बताया युवक पुलिस विभाग तैनात है. वह पौड़ी में पोस्टेड है. डॉ सीएस रावत के मुताबिक दून अस्पताल में भर्ती युवक का पता देहरादून के गोविंदगढ़ में बताया जा रहा है. आज सुबह इन्वेस्टिगेशन के लिए जब स्वास्थ्य विभाग की टीम पते पर गई , तो स्वास्थ्य विभाग की टीम को पता चला कि वह युवक यहां नहीं रहता है. उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग, आशा कार्यकत्रियों और नगर निगम की टीम के साथ मिलकर लगातार जिले में डेंगू रोकथाम और नियंत्रण को लेकर अभियान चला रहा है. आशाएं घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही मौके पर मिल रहे डेंगू लार्वा को नष्ट कर रही हैं.