ETV Bharat / state

जमशेदपुर से अयोध्या धाम के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना, सांसद ने दिखाई हरी झंडी, हजारों श्रद्धालु रामलला के करेंगे दर्शन - सांसद विद्युत वरण महतो

Aastha special train. जमशेदपुर से अयोध्या धाम के लिए पहली आस्था स्पेशल ट्रेन चली. सांसद विद्युत वरण महतो ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.

First Aastha special train from Jamshedpur to Ayodhya Dham
First Aastha special train from Jamshedpur to Ayodhya Dham
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 20, 2024, 9:52 AM IST

Updated : Feb 20, 2024, 10:11 AM IST

जमशेदपुर से अयोध्या धाम के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना

जमशेदपुरः टाटानगर से अयोध्याधाम के लिए पहली स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. आस्था स्पेशल ट्रेन को जमशेदपुर लोकसभा सांसद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ट्रेन में यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इस रिपोर्ट के जरिए जानिए ट्रेन में यात्रियों के लिए कैसे इंतजाम किए गए हैं.

जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम श्री रामलला के दर्शन के लिए पहली बार आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. 20 बोगी वाली इस ट्रेन में कुल 1340 श्रद्धालु अयोध्या धाम दर्शन के लिए रवाना हुए. जमशेदपुर लोकसभा के सांसद विद्युत वरण महतो ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. जमशेदपुर में भाजपा द्वारा अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के टिकट का रजिस्ट्रेशन किया गया. टाटानगर रेलवे स्टेशन में एक काउंटर बनाया गया था, जहां अयोध्या जाने वाले यात्रियों को चंदन तिलक लगाकर उन्हें रुद्राक्ष की माला दी गई. आस्था स्पेशल ट्रेन में कुल 20 कोच हैं. सभी 20 कोच पर रामायण के पात्र के नाम लिखे हुए हैं.

अयोध्या जाने के लिए श्रद्धालुओं से सिर्फ आने जाने का किराया लिया गया है. खाने पीने और नास्ता की पूरी व्यवस्था निःशुल्क की गई है. सफर के दौरान सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं को सोने के लिए तकिया और चादर की व्यवस्था की गई है. ट्रेन रवाना होने से पूर्व आरपीएफ डॉग सक्वायर्ड की टीम ने सभी कोच की जांच की. प्रत्येक कोच में 3 सेवादार और 2 सुरक्षाकर्मी की व्यवस्था की गई है. मेडिकल की टीम भी मौजूद है. जमशेदपुर लोकसभा के सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री की आह्वान पर इस तरह की पहल की गई है. जिसका उद्देश्य है कि वैसे लोग जो श्री राम लला के दर्शन करना चाहते हैं, बिना परेशानी उन्हें दर्शन कराई जाय. सांसद ने कहा है कि हम चाहते हैं कि इस तरह और ट्रेन का परिचालन हो जिससे कि श्रद्धालु अयोध्या जा सके.

जय श्री राम के नारा के साथ श्रद्धालु ट्रेन से रवाना हुए. श्रद्धालुओं में काफी उत्साह था. जमशेदपुर पोटका विधानसभा की पूर्व विधायक मेनका सरदार भी प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए रवाना हुई. उन्होंने कहा कि आज मैं एक आम जनता बनकर क्षेत्र के ग्रामीण श्रद्धालुओं को साथ लेकर अयोध्या जा रही हूं. हम यह प्राथना करेंगे की झारखंड में भी रामराज आये. जबकि अन्य श्रद्धालुओं ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि अयोध्या जाएंगे, अब मौका मिला है रामलला के दर्शन को लेकर हम काफी खुश हैं. दुल्हन की तरह आस्था स्पेशल ट्रेन को सजाया गया था, जिसमे जाने वाले जय श्री राम का नारा लगाकर अयोध्या के लिए रवाना हुए.

ये भी पढ़ेंः

अयोध्या दर्शन: आस्था स्पेशल ट्रेन को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी, प्रभु श्रीराम का दर्शन करने निकले भक्त

24 मार्च से चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन, यात्रियों के लिए इस तरह की होगी व्यवस्था

हुसैनाबाद विधायक ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, रांची से पलामू के रास्ते अयोध्या तक आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का आग्रह

जमशेदपुर से अयोध्या धाम के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना

जमशेदपुरः टाटानगर से अयोध्याधाम के लिए पहली स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. आस्था स्पेशल ट्रेन को जमशेदपुर लोकसभा सांसद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ट्रेन में यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इस रिपोर्ट के जरिए जानिए ट्रेन में यात्रियों के लिए कैसे इंतजाम किए गए हैं.

जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम श्री रामलला के दर्शन के लिए पहली बार आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. 20 बोगी वाली इस ट्रेन में कुल 1340 श्रद्धालु अयोध्या धाम दर्शन के लिए रवाना हुए. जमशेदपुर लोकसभा के सांसद विद्युत वरण महतो ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. जमशेदपुर में भाजपा द्वारा अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के टिकट का रजिस्ट्रेशन किया गया. टाटानगर रेलवे स्टेशन में एक काउंटर बनाया गया था, जहां अयोध्या जाने वाले यात्रियों को चंदन तिलक लगाकर उन्हें रुद्राक्ष की माला दी गई. आस्था स्पेशल ट्रेन में कुल 20 कोच हैं. सभी 20 कोच पर रामायण के पात्र के नाम लिखे हुए हैं.

अयोध्या जाने के लिए श्रद्धालुओं से सिर्फ आने जाने का किराया लिया गया है. खाने पीने और नास्ता की पूरी व्यवस्था निःशुल्क की गई है. सफर के दौरान सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं को सोने के लिए तकिया और चादर की व्यवस्था की गई है. ट्रेन रवाना होने से पूर्व आरपीएफ डॉग सक्वायर्ड की टीम ने सभी कोच की जांच की. प्रत्येक कोच में 3 सेवादार और 2 सुरक्षाकर्मी की व्यवस्था की गई है. मेडिकल की टीम भी मौजूद है. जमशेदपुर लोकसभा के सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री की आह्वान पर इस तरह की पहल की गई है. जिसका उद्देश्य है कि वैसे लोग जो श्री राम लला के दर्शन करना चाहते हैं, बिना परेशानी उन्हें दर्शन कराई जाय. सांसद ने कहा है कि हम चाहते हैं कि इस तरह और ट्रेन का परिचालन हो जिससे कि श्रद्धालु अयोध्या जा सके.

जय श्री राम के नारा के साथ श्रद्धालु ट्रेन से रवाना हुए. श्रद्धालुओं में काफी उत्साह था. जमशेदपुर पोटका विधानसभा की पूर्व विधायक मेनका सरदार भी प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए रवाना हुई. उन्होंने कहा कि आज मैं एक आम जनता बनकर क्षेत्र के ग्रामीण श्रद्धालुओं को साथ लेकर अयोध्या जा रही हूं. हम यह प्राथना करेंगे की झारखंड में भी रामराज आये. जबकि अन्य श्रद्धालुओं ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि अयोध्या जाएंगे, अब मौका मिला है रामलला के दर्शन को लेकर हम काफी खुश हैं. दुल्हन की तरह आस्था स्पेशल ट्रेन को सजाया गया था, जिसमे जाने वाले जय श्री राम का नारा लगाकर अयोध्या के लिए रवाना हुए.

ये भी पढ़ेंः

अयोध्या दर्शन: आस्था स्पेशल ट्रेन को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी, प्रभु श्रीराम का दर्शन करने निकले भक्त

24 मार्च से चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन, यात्रियों के लिए इस तरह की होगी व्यवस्था

हुसैनाबाद विधायक ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, रांची से पलामू के रास्ते अयोध्या तक आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का आग्रह

Last Updated : Feb 20, 2024, 10:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.