फिरोजाबाद : मध्य प्रदेश के रहने वाले एक शख्स ने शिकोहाबाद की रहने वाली अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. अब उस पर तलाक के लिए दबाव बना रहा है. पीड़ित पत्नी का आरोप है कि उसके पति का दिल अपनी भाभी पर आ गया है. दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए. इसके बाद से ही वह पति की आंखों में खटकने लगी. तलाक के लिए राजी न होने पर ससुरालीजनों ने महिला और उसके मायके वालों से मारपीट की. पीड़िता की तहरीर पर पति समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शिकोहाबाद के पथवारी रोड की रहने वाली से जुड़ा है. युवती की शादी साल 2004 में मध्य प्रदेश होशंगाबाद के रहने वाले रत्नेश पुत्र शम्भूनाथ के साथ हुई थी. इस दौरान युवती ने दो बच्चों को भी जन्म दिया. महिला ने शिकोहाबाद कोतवाली में दर्ज कराई गई. जिसके अनुसार कुछ समय बाद जब उसे पता चला कि पति के संबंध अपनी भाभी से ही हैं. जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. उसे बेटियों समेत घर से निकाल दिया. पीड़ित महिला कोविड काल से ही अपने पिता के घर शिकोहाबाद में रह रही है. महिला के मुताबिक पति उससे तलाक चाहता है और उसने होशंगाबाद कोर्ट में तलाक का केस भी डाल रखा है लेकिन महिला इसके लिए तैयार नहीं है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दो दिन पूर्व पति रत्नेश अपने पिता, मां और भाई अन्य तीन लोगों के साथ शिकोहाबाद आया और उसने तलाक देने के लिए दवाब डाला. पीड़िता ने जब तलाक देने से इनकार कर दिया तो उन सभी ने महिला के परिजनों के साथ मारपीट की और तलाक न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी.थाना प्रभारी शिकोहाबाद अनिल कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.मामले की छानबीन की जा रही है.