फिरोजाबाद : यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने संभल हिंसा को लेकर विपक्ष और समाजवादी पार्टी पर करारा प्रहार किया. फिरोजाबाद में एक धार्मिक आयोजन में पहुंचे पर्यटन मंत्री ने कहा कि यूपी के उपचुनाव और महाराष्ट्र के आम चुनावों में मिली करारी हार के बाद विपक्ष बौखला गया है. हार के बाद बयानबाजी से ही संभल की घटना हुई. संभल घटना की जांच के दौरान विदेशी कारतूसों का मिलना साबित करता है कि यह घटना सुनियोजित थी. अब विपक्ष के नेता संभल जाकर जांच एजेंसियों के काम को प्रभावित करने की कोशिश में जुटे हैं.
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह गुरुवार रात फिरोजाबाद में थे. वे यहां जैन मंदिर में आयोजित जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे थे. जैन मंदिर में 7 दिसंबर को भगवान बाहुबली का महामस्ताभिषेक होगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान महावीर और जैन धर्म के जो आदर्श हैं. समाज अगर उन पर चले तो इंसान के साथ-साथ समाज और राष्ट्र का कल्याण हो सकता है.
मीडिया से बातचीत में पर्यटन मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपचुनाव और महाराष्ट्र चुनाव में विपक्ष को करारी हार मिली. इसके बाद विपक्ष ने नफरती बयानबाजी की. संभल हिंसा उसी का नतीजा था. जिस तरह से संभल में विदेशी कारतूस मिल रहे हैं, उससे यह साबित हो रहा है कि यह हिंसा प्रायोजित थी. समाजवादी सरकार में जिस तरह से गुंडागर्दी होती थी, वह किसी से छिपी नहीं है. आज शेर और बकरी एक ही घाट पर पानी पी रहे हैं.
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को संभल जाने से रोकने के सवाल पर कहा कि जब मामले की जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही है तो फिर ये लोग वहां जाकर क्या करेंगे. जिन लोगों ने हिंसा की है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. विपक्षी नेता संभल जाकर केवल जांच एजेंसियों के काम को प्रभावित करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट में संभल हिंसा को लेकर PIL पर पक्ष रखने कोई नहीं पहुंचा, सुनवाई टली
यह भी पढ़ें : अखिलेश का सीएम योगी को चैलेंज; आप अपना DNA जांच कराएं, मैं भी हूं तैयार