ETV Bharat / state

इटावा के माफिया पर चला फिरोजाबाद पुलिस का हंटर, 39 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क

Etawah Mafia: कुर्क की गई है उनमें एक मकान, एक आवासीय प्लॉट और एक बाइक शामिल है. जिसकी कुल कीमत 39 लाख 43 हजार 804 रुपये है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 10:15 AM IST

इटावा के माफिया पर हुई कार्रवाई के बारे में बताते एसपी देहात कुंवर रण विजय सिंह.

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद और इटावा जनपद की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इटावा के रहने वाले गैंगस्टर और कुख्यात अपराधी की 39 लाख 43 हजार 804 रुपये की चल और अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया. अपराधी पर एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं.

पुलिस के मुताबिक अपराधी ने एक गैंग बनाकर करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की थी. गैंगस्टर कार्रवाई होने के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर इसकी संपत्ति को मंगलवार शाम कुर्क कर लिया गया.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के अंतर्गत इटावा जनपद के गांव जौनई थाना जसवंत नगर निवासी शीशपाल के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए उनकी 39 लाख 43 हजार 804 रुपये की चल और अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है.

जो संपत्ति कुर्क की गई है उनमें एक मकान, एक आवासीय प्लॉट और एक बाइक शामिल है. जिसकी कुल कीमत 39 लाख 43 हजार 804 रुपये है. उन्होंने बताया कि इस कुख्यात बदमाश के खिलाफ फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद और इटावा जनपद के इकदिल और जसवंत नगर थाने में 16 मुकदमे दर्ज हैं.

साल 2016 में इसने क्राइम की दुनिया में कदम रखा था. शिकोहाबाद कोतवाली में इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए इसकी संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए थे.

जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम जसवंत नगर, तहसीलदार जसवंत नगर, सीओ शिकोहाबाद, प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद और प्रभारी निरीक्षक जसवंत नगर ने कार्रवाई करते हुए इसकी संपत्तियों को कुर्क कर लिया. मौके पर बोर्ड चस्पा कर दिया गया है. साथ ही मुनादी भी करा दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति इसकी खरीद फरोख्त करेगा तो खुद जिम्मेदार होगा.

ये भी पढ़ेंः अतिक्रमण हटाने गई मथुरा नगर निगम टीम पर पथराव, जेसीबी के नीचे लेटे लोग, गाड़ी तोड़ी, देखें VIDEO

इटावा के माफिया पर हुई कार्रवाई के बारे में बताते एसपी देहात कुंवर रण विजय सिंह.

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद और इटावा जनपद की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इटावा के रहने वाले गैंगस्टर और कुख्यात अपराधी की 39 लाख 43 हजार 804 रुपये की चल और अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया. अपराधी पर एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं.

पुलिस के मुताबिक अपराधी ने एक गैंग बनाकर करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की थी. गैंगस्टर कार्रवाई होने के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर इसकी संपत्ति को मंगलवार शाम कुर्क कर लिया गया.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के अंतर्गत इटावा जनपद के गांव जौनई थाना जसवंत नगर निवासी शीशपाल के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए उनकी 39 लाख 43 हजार 804 रुपये की चल और अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है.

जो संपत्ति कुर्क की गई है उनमें एक मकान, एक आवासीय प्लॉट और एक बाइक शामिल है. जिसकी कुल कीमत 39 लाख 43 हजार 804 रुपये है. उन्होंने बताया कि इस कुख्यात बदमाश के खिलाफ फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद और इटावा जनपद के इकदिल और जसवंत नगर थाने में 16 मुकदमे दर्ज हैं.

साल 2016 में इसने क्राइम की दुनिया में कदम रखा था. शिकोहाबाद कोतवाली में इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए इसकी संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए थे.

जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम जसवंत नगर, तहसीलदार जसवंत नगर, सीओ शिकोहाबाद, प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद और प्रभारी निरीक्षक जसवंत नगर ने कार्रवाई करते हुए इसकी संपत्तियों को कुर्क कर लिया. मौके पर बोर्ड चस्पा कर दिया गया है. साथ ही मुनादी भी करा दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति इसकी खरीद फरोख्त करेगा तो खुद जिम्मेदार होगा.

ये भी पढ़ेंः अतिक्रमण हटाने गई मथुरा नगर निगम टीम पर पथराव, जेसीबी के नीचे लेटे लोग, गाड़ी तोड़ी, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.