फिरोजाबाद : अयोध्या के मुख्य विकास अधिकारी के पद से स्थानांतरित होकर फिरोजाबाद शहर के नगर आयुक्त बने IAS अधिकारी ऋषि राज ने मंगलवार को पदभार गृहण कर लिया. इसके बाद रात में साइकिल से शहर के भृमण पर निकले. आगे-आगे नगर आयुक्त और पीछे सुरक्षाकर्मी. साथ में कई मातहत भी चले. नगर आयुक्त ने शहर में कहां क्या समस्या है, उसका फीडबैक लिया. कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाएगा. बताया कि रात में भ्रमण के दौरान कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट खराब मिली, उन्हें ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं.
ऋषिराज 2017 बैच के आईएएस अफसर हैं. उनकी नई तैनाती फिरोजाबाद में नगर आयुक्त के पद पर हुई है. इससे पहले वह अयोध्या के मुख्य विकास अधिकारी थे. मंगलवार को उन्होंने नगर आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया. दिन में उन्होंने अधीनस्थ अफसरों से बात की और उनसे कार्यों का लेखाजोखा लिया. नगर आयुक्त ने पार्षदों और अन्य प्रतिनिधियों से वार्ता, मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जाना.
वहीं रात में नगर आयुक्त ऋषि राज साइकिल से शहर के भ्रमण के लिए निकले. इस दौरान क्षेत्र की समस्याओं को देखने-समझने की कोशिश की. कई स्थानों पर अंधेरा देखकर अधीनस्थ अफसरों को निर्देश दिए कि यहां खराब लाइटों को तत्काल ठीक कराया जाय. उन्होंने साफ-सफाई और जलापूर्ति के बारे में भी जानकारी ली. नगर आयुक्त ऋषि राज ने बताया कि आईजीआरएस के जरिये कई इलाकों में स्ट्रीट लाइटों के खराब होने की जानकारी मिली थी, जिसको मौके पर देखकर ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं. बताया कि स्ट्रीट लाइट के साथ साथ साफ-सफाई और पेयजलापूर्ति पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा.