ETV Bharat / state

फिरोजाबाद महोत्सव : मालिनी ने लोकगीतों से समां बांधा, 'सिया के राम' पर थिरके श्रोता

फिरोजाबाद महोत्सव के आखिरी दिन लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने समां बांध दिया. इसी के साथ महोत्सव का समापन भु हुआ.

ि्
ि्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 3:23 PM IST

फिरोजाबाद महोत्सव के आखिरी दिन लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने समां बांध दिया.

फिरोजाबाद : चूड़ियों के शहर फिरोजाबाद की सोमवार की शाम मशहूर लोक कलाकार मालिनी अवस्थी के नाम रही. जिले में चल रहे 'स्थापना दिवस महोत्सव' के अंतिम दिन मालिनी अवस्थी ने अपने लोक गायन के जरिए समारोह में आए लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. इसके साथ ही 5 फरवरी को इस 10 दस दिवसीय 'फिरोजाबाद महोत्सव' का समापन भी हो गया. महोत्सव के समापन के मौके पर आगरा की कमिश्नर रितु माहेश्वरी भी मौजूद रहीं. जिन्होंने इस आयोजन की सराहना की, साथ ही ऐसे आयोजनों में स्थानीय कलाकारों को तरजीह देने को कहा. यह भी कहा कि फिरोजाबाद को टूरिज्म के हिसाब से विकसित किया जा रहा है. यहां ग्लास म्यूजियम की स्थापना की जा रही है, जिसे देखने के लिए देशभर से टूरिस्ट आएंगे.

बता दें कि फिरोजाबाद की स्थापना 5 फरवरी 1989 को हुई थी. हर साल 5 फरवरी को इस जिले का स्थापना दिवस मनाया जाता है. पिछले 2 साल से यूपी सरकार के पर्यटन विभाग ने 'फिरोजाबाद महोत्सव' का नाम देकर इस स्थापना दिवस की कमान को अपने हाथों में ले लिया है. पिछले 2 साल से यहां पर यह अयोजन भव्य तरीके से मनाया जा रहा है जो कि 10 दिवसीय होता है.

इस बार भी 27 जनवरी से लेकर 5 फरवरी तक यह आयोजन मनाया गया. जिसमें कई जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं. सोमवार को इस आयोजन का समापन हो गया. अंतिम दिन मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने अपने लोकगीतों के जरिए समारोह में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. संस्कार भारती के कार्यक्रम के बाद लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने गानों का क्रम शुरू हुआ. उन्होंने कजरी सुनाने के बाद सिया के राम अवधपुरी में जब गाना गया तो श्रोता झूम उठे. यह कार्यक्रम देर रात तक चला. बाद में आगरा की कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने इसका समापन किया.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद महोत्सव पर चढ़ा बॉलीबुड सिंगर ममता शर्मा का रंग, सिर चढ़कर बोला सुरों का जादू

फिरोजाबाद महोत्सव के आखिरी दिन लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने समां बांध दिया.

फिरोजाबाद : चूड़ियों के शहर फिरोजाबाद की सोमवार की शाम मशहूर लोक कलाकार मालिनी अवस्थी के नाम रही. जिले में चल रहे 'स्थापना दिवस महोत्सव' के अंतिम दिन मालिनी अवस्थी ने अपने लोक गायन के जरिए समारोह में आए लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. इसके साथ ही 5 फरवरी को इस 10 दस दिवसीय 'फिरोजाबाद महोत्सव' का समापन भी हो गया. महोत्सव के समापन के मौके पर आगरा की कमिश्नर रितु माहेश्वरी भी मौजूद रहीं. जिन्होंने इस आयोजन की सराहना की, साथ ही ऐसे आयोजनों में स्थानीय कलाकारों को तरजीह देने को कहा. यह भी कहा कि फिरोजाबाद को टूरिज्म के हिसाब से विकसित किया जा रहा है. यहां ग्लास म्यूजियम की स्थापना की जा रही है, जिसे देखने के लिए देशभर से टूरिस्ट आएंगे.

बता दें कि फिरोजाबाद की स्थापना 5 फरवरी 1989 को हुई थी. हर साल 5 फरवरी को इस जिले का स्थापना दिवस मनाया जाता है. पिछले 2 साल से यूपी सरकार के पर्यटन विभाग ने 'फिरोजाबाद महोत्सव' का नाम देकर इस स्थापना दिवस की कमान को अपने हाथों में ले लिया है. पिछले 2 साल से यहां पर यह अयोजन भव्य तरीके से मनाया जा रहा है जो कि 10 दिवसीय होता है.

इस बार भी 27 जनवरी से लेकर 5 फरवरी तक यह आयोजन मनाया गया. जिसमें कई जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं. सोमवार को इस आयोजन का समापन हो गया. अंतिम दिन मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने अपने लोकगीतों के जरिए समारोह में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. संस्कार भारती के कार्यक्रम के बाद लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने गानों का क्रम शुरू हुआ. उन्होंने कजरी सुनाने के बाद सिया के राम अवधपुरी में जब गाना गया तो श्रोता झूम उठे. यह कार्यक्रम देर रात तक चला. बाद में आगरा की कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने इसका समापन किया.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद महोत्सव पर चढ़ा बॉलीबुड सिंगर ममता शर्मा का रंग, सिर चढ़कर बोला सुरों का जादू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.