ETV Bharat / state

बेटी पैदा होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मार-पीटकर घर से निकाला, पति ने दिया तीन तलाक - WOMEN HARASSMENT

फिरोजाबाद की पीड़िता ने एसएसपी से की शिकायत. रामगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज.

बेटी पैदा होने पर विवाहिता पर जुल्म.
बेटी पैदा होने पर विवाहिता पर जुल्म. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

फिरोजाबाद : रामगढ़ इलाके में बेटी को जन्म देने पर पति ने महिला के साथ मारपीट की. ससुरालियों ने भी उसका साथ दिया. इसके बाद महिला को घर से भी निकाल दिया. मायके में पहुंचकर पति ने तीन तलाक दे दिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां के 60 फुटा रोड निवासी महिला गुलवदन ने शनिवार को एक शिकायती पत्र एसएसपी को दिया. आरोप लगाया कि 15 जनवरी 2022 को उसकी शादी कोतवाली दक्षिण क्षेत्र निवासी जीशान के साथ हुई थी. शादी के बाद सबकुछ ठीकठाक चल रहा था. उसने 20 जनवरी 2023 को एक बेटी को जन्म दिया. इसके बाद से ससुरालियों का रवैया उसके प्रति बदल गया.

ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की. पति ने भी पीटा. इसके बाद घर से निकाल दिया. इसके बाद महिला मायके में आकर रहने लगी. महिला ने एसएसपी बताया कि मायके में पति जीशान ने आकर तीन तलाक दे दिया. इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने के तमाम चक्कर काटे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

महिला की शिकायत पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर रामगढ़ को केस दर्ज करने के निर्देश दिए है. थाना प्रभारी रामगढ़ संजीव दुबे ने बताया कि महिला ने पहले भी एक मुकदमा पति और अन्य ससुरालजनों के खिलाफ दर्ज कराया था. यह दहेज से जुड़ा था.इस मामले में भी पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : संभल हिंसा का वीडियो देख पुलिस का समर्थन किया तो पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

फिरोजाबाद : रामगढ़ इलाके में बेटी को जन्म देने पर पति ने महिला के साथ मारपीट की. ससुरालियों ने भी उसका साथ दिया. इसके बाद महिला को घर से भी निकाल दिया. मायके में पहुंचकर पति ने तीन तलाक दे दिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां के 60 फुटा रोड निवासी महिला गुलवदन ने शनिवार को एक शिकायती पत्र एसएसपी को दिया. आरोप लगाया कि 15 जनवरी 2022 को उसकी शादी कोतवाली दक्षिण क्षेत्र निवासी जीशान के साथ हुई थी. शादी के बाद सबकुछ ठीकठाक चल रहा था. उसने 20 जनवरी 2023 को एक बेटी को जन्म दिया. इसके बाद से ससुरालियों का रवैया उसके प्रति बदल गया.

ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की. पति ने भी पीटा. इसके बाद घर से निकाल दिया. इसके बाद महिला मायके में आकर रहने लगी. महिला ने एसएसपी बताया कि मायके में पति जीशान ने आकर तीन तलाक दे दिया. इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने के तमाम चक्कर काटे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

महिला की शिकायत पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर रामगढ़ को केस दर्ज करने के निर्देश दिए है. थाना प्रभारी रामगढ़ संजीव दुबे ने बताया कि महिला ने पहले भी एक मुकदमा पति और अन्य ससुरालजनों के खिलाफ दर्ज कराया था. यह दहेज से जुड़ा था.इस मामले में भी पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : संभल हिंसा का वीडियो देख पुलिस का समर्थन किया तो पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.