ETV Bharat / state

जमीन विवाद को लेकर रांची के डोरंडा में फायरिंग, पुलिस थाने से महज 800 मीटर की दूरी पर चलाई गई गोली - Firing in Ranchi - FIRING IN RANCHI

Firing in Ranchi. रांची के डोरंडा इलाके में बुधवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई. गनीमत रही कि इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ.

Firing in Ranchi
घटनास्थल की तस्वीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 27, 2024, 6:54 AM IST

रांची: राजधानी रांची के डोरंडा इलाके में जमीन विवाद को लेकर एक बार फिर गैंगवार शुरू हो गया है. बुधवार की शाम अपराधियों ने डोरंडा के धोबी मोहल्ला में दरगाह कमेटी के सचिव मो जावेद के घर के पास गोलीबारी की. यह बात सामने आई है कि इस घटना को कुख्यात अपराधी मो अली के गुर्गे मो आरिफ और उसके साथियों ने अंजाम दिया है. गोलीबारी के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. जिस जगह गोलीबारी की घटना हुई है, वहां से डोरंडा थाना की दूरी महज 800 मीटर है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, डोरंडा मनीटोला स्थित एक विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर कुख्यात अली और बाबर के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. मंगलवार को एक गुट के लोगों ने उस जमीन पर बनी चहारदीवारी को गिरा दिया. जिसके बाद बाबर और आरिफ के गुट के बीच विवाद हो गया.

इसी को लेकर अली गुट के गुर्गे बुधवार की शाम जावेद के घर के पास पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी. अपराधियों ने करीब आठ राउंड फायरिंग की. कुछ गोलियां जावेद के घर पर चलाई गईं और कुछ दहशत फैलाने के लिए हवा में चलाई गईं. इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

घटना की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी पीके मिश्रा डोरंडा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को मौके से आधा दर्जन से अधिक खोखे मिले हैं. इसके बाद पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश में जुट गई. देर रात तक पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.

थाने से 800 मीटर की दूरी पर चली गोली

डोरंडा थाने की पुलिस की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. डोरंडा मनिटोला स्थित जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. कब्जे को लेकर कई बार दोनों गुटों में मारपीट भी हुई, लोगों का आरोप है कि मंगलवार को भी अलाउद्दीन और अन्य दावेदार उस जमीन पर गए थे और चहारदीवारी गिरा दी थी. इसे लेकर दोनों गुटों में विवाद हुआ था. डोरंडा थाने में मामला भी दर्ज हुआ था, लेकिन डोरंडा थाने की पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, सिर्फ प्राथमिकी दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. इसका फायदा अपराधियों ने उठाया. बेखौफ अपराधियों ने डोरंडा थाने से आठ सौ मीटर की दूरी पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया.

पुलिस ने कई घरों में की छापेमारी

डोरंडा थाने की पुलिस ने घटना के बाद कई घरों में छापेमारी की. हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस टीम सभी से पूछताछ कर रही है. डोरंडा धोबी मोहल्ला में गोलीबारी के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. कई लोग इधर-उधर भागने लगे, घटना के बाद उस इलाके के कई दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों के शटर बंद कर लिए.

एक एकड़ जमीन पर कब्जे को लेकर है विवाद

डोरंडा के मनीटोला में एक एकड़ से अधिक जमीन है. उस जमीन पर कृष्णा राम और अलाउद्दीन अंसारी अपना-अपना दावा कर रहे हैं. दोनों दावेदारों ने कुछ जमीन पर कब्जा भी कर रखा है. कृष्णा राम की ओर से बाबर उस जमीन को बेच रहा है. दूसरी ओर अली गुट के लोग उस जमीन को बेचने की तैयारी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: बाइक साइड नहीं करने पर कर दी फायरिंग, गोली लगने से बगल में खड़े युवक की मौत - young man died

यह भी पढ़ें: रिश्तेदारों के बीच झगड़ा देख रहे नाबालिग को लगी गोली, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में - Firing in Palamu

यह भी पढ़ें: कोडरमा में डबल मर्डर, बिहार से शराब पीने आए युवकों ने की होटल मालिक और स्टाफ की गोली मारकर हत्या - Murder in Koderma

रांची: राजधानी रांची के डोरंडा इलाके में जमीन विवाद को लेकर एक बार फिर गैंगवार शुरू हो गया है. बुधवार की शाम अपराधियों ने डोरंडा के धोबी मोहल्ला में दरगाह कमेटी के सचिव मो जावेद के घर के पास गोलीबारी की. यह बात सामने आई है कि इस घटना को कुख्यात अपराधी मो अली के गुर्गे मो आरिफ और उसके साथियों ने अंजाम दिया है. गोलीबारी के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. जिस जगह गोलीबारी की घटना हुई है, वहां से डोरंडा थाना की दूरी महज 800 मीटर है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, डोरंडा मनीटोला स्थित एक विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर कुख्यात अली और बाबर के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. मंगलवार को एक गुट के लोगों ने उस जमीन पर बनी चहारदीवारी को गिरा दिया. जिसके बाद बाबर और आरिफ के गुट के बीच विवाद हो गया.

इसी को लेकर अली गुट के गुर्गे बुधवार की शाम जावेद के घर के पास पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी. अपराधियों ने करीब आठ राउंड फायरिंग की. कुछ गोलियां जावेद के घर पर चलाई गईं और कुछ दहशत फैलाने के लिए हवा में चलाई गईं. इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

घटना की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी पीके मिश्रा डोरंडा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को मौके से आधा दर्जन से अधिक खोखे मिले हैं. इसके बाद पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश में जुट गई. देर रात तक पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.

थाने से 800 मीटर की दूरी पर चली गोली

डोरंडा थाने की पुलिस की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. डोरंडा मनिटोला स्थित जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. कब्जे को लेकर कई बार दोनों गुटों में मारपीट भी हुई, लोगों का आरोप है कि मंगलवार को भी अलाउद्दीन और अन्य दावेदार उस जमीन पर गए थे और चहारदीवारी गिरा दी थी. इसे लेकर दोनों गुटों में विवाद हुआ था. डोरंडा थाने में मामला भी दर्ज हुआ था, लेकिन डोरंडा थाने की पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, सिर्फ प्राथमिकी दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. इसका फायदा अपराधियों ने उठाया. बेखौफ अपराधियों ने डोरंडा थाने से आठ सौ मीटर की दूरी पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया.

पुलिस ने कई घरों में की छापेमारी

डोरंडा थाने की पुलिस ने घटना के बाद कई घरों में छापेमारी की. हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस टीम सभी से पूछताछ कर रही है. डोरंडा धोबी मोहल्ला में गोलीबारी के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. कई लोग इधर-उधर भागने लगे, घटना के बाद उस इलाके के कई दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों के शटर बंद कर लिए.

एक एकड़ जमीन पर कब्जे को लेकर है विवाद

डोरंडा के मनीटोला में एक एकड़ से अधिक जमीन है. उस जमीन पर कृष्णा राम और अलाउद्दीन अंसारी अपना-अपना दावा कर रहे हैं. दोनों दावेदारों ने कुछ जमीन पर कब्जा भी कर रखा है. कृष्णा राम की ओर से बाबर उस जमीन को बेच रहा है. दूसरी ओर अली गुट के लोग उस जमीन को बेचने की तैयारी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: बाइक साइड नहीं करने पर कर दी फायरिंग, गोली लगने से बगल में खड़े युवक की मौत - young man died

यह भी पढ़ें: रिश्तेदारों के बीच झगड़ा देख रहे नाबालिग को लगी गोली, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में - Firing in Palamu

यह भी पढ़ें: कोडरमा में डबल मर्डर, बिहार से शराब पीने आए युवकों ने की होटल मालिक और स्टाफ की गोली मारकर हत्या - Murder in Koderma

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.