फतेहाबाद: मातूराम कॉलोनी में कार सवार युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन युवकों ने क्रेटा कार को रुकवाया और कार सवार युवक पर फायरिंग कर दी. जिसमें कार सवार युवक की छाती में गोली लग गई. जिसके बाद घायल युवक पास की दुकान में घुस गया. वहीं बाइक सवार आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए.
फतेहाबाद में कार सवार युवक पर फायरिंग: इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को निजी अस्पताल में रेफर करवाया. जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया गया. घायल युवक का नाम बलराज उर्फ गोली बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बलराज पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीनों युवकों ने करीब 6 राउंड फायरिंग की. क्रेटा गाड़ी में बलराज उर्फ गोली और उनकी पत्नी सवार थे.
बाइक सवार तीन युवकों ने मारी गोली: जैसे ही गली में बने ब्रेकर पर गाड़ी धीरे हुई, तो बाइक सवार युवकों ने कार पर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में गोली बलराज उर्फ गोली की छाती पर लगी. बचाव के लिए बलराज उर्फ गोली पास की बनी दुकान में जाकर छुप गया और शटर बंद कर लिया. इसके बाद बाइक सवार फरार हो गए. जानकारी के अनुसार बलराज उर्फ गोली अपने परिवार के साथ शिवपुरी में रहता है.
वारदात के बाद आरोपी फरार: बताया जा रहा है कि बलराज अपनी क्रेटा गाड़ी में पत्नी के साथ सवार होकर बीघड़ रोड की तरफ जा रहा था. जैसे ही वो मातूराम कॉलोनी के पास पहुंचा, तो एक बाइक पर तीन युवक आए. उन्होंने गाड़ी को रुकवाया और फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि एक साथ चार से पांच फायरिंग की गई. इस घटना में बलराज उर्फ गोली को गोली लग गई. इस घटना के बाद बलराज ने पास में बनी दुकान में छिपकर अपनी जान बचाई.
घायल पर आपराधिक मामले दर्ज: इस बीच बाइक सवार आरोपी फरार हो गए. उधर सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी, डीएसपी व सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई. गोली चलाने वाले कौन थे. किसी को कुछ पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है, ताकि आरोपियों का कुछ सुराग लग सके. शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.