ETV Bharat / state

हरियाणा में लॉरेंस बिश्नोई के बाद अब इस गैंगस्टर का खौफ, शादी समारोह में 2 लोगों को मारी गोली, एक की मौत - YOUTH MURDER IN ROHTAK

रोहतक में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दूसरा युवक घायल है. ये फायरिंग दो गैंगस्टरों की गैंगवार बताई जा रही है.

YOUTH MURDER IN ROHTAK
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (बाएं), मृतक मंजीत (बीच में) और गैंगस्टर हिमांशु भाऊ (सबसे दाएं) (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 7, 2024, 4:41 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 7:44 PM IST

रोहतक: प्रदेश के रोहतक जिले का किलोई गांव शनिवार को फायरिंग से दहल उठा. किलोई में एक शादी में शामिल होने आये दो युवकों के ऊपर स्कॉर्पियो सवार युवकों ने फायरिंग कर दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. शुरुआती जांच में हत्या के पीछे हिमांशु उर्फ भाउ गैंग पर शक जाहिर किया जा रहा है.

शादी समारोह में आये थे युवक- बताया जा रहा है कि मरने वाला युवक गांव डीघल का रहने वाला था और फाईनेंश का काम करता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस के अनुसार गांव डीघल निवासी मंजीत और गांव बलम निवासी मंदीप देर रात किलोई गांव में शादी समारोह में आए हुए थे. दोनों युवक वाटिका के बाहर खडे़ थे, इसी दौरान काले रंग की स्कारर्पियों गाड़ी आई और गाड़ी में सवार युवकों ने मंजीत और मंदीप पर फायरिंग शुरु कर दी. फायरिंग में आठ गोली मंजीत को और एक गोली मंदीप को लगी. दोनों युवक वहीं पर लहूलुहान होकर गिर गए.

रोहतक में दो युवकों पर फायरिंग, एक की मौत (वीडियो- ईटीवी भारत)

फायरिंग के बाद आरोपी फरार- वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए. इसी बीच गोली चलने का पता चलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को पीजीआई पहुंचाया. जहां पर मंजीत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी पीजीआई पहुंच गए और इस बारे में पता किया. इसी बीच अपराध जांच शाखा व डीएसपी ने घटना स्थल का मुआयना किया और मौके पर मौजूद लोगों से इस बारे में जानकारी ली.

खबर मिली थी मंजीत अपने चाचा की शादी में किलोई गांव आया था. जहां पर उसे गोली मार दी गई. मृतक अवस्था में वो पीजीआई पहुंचाया गया है. उसके साथ एक और लड़का था. उसे भी गोली लगी है. परिवार वालों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है. प्रकाश सिंह, सदर थाना प्रभारी

कौन है हिमांशु भाऊ- हिमांशु भाऊ रोहतक जिले के रिटोली गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि फर्जी पते पर वो विदेश भाग गया है और अमेरिका से गैंग को ऑपरेट कर रहा है. हिमांशु भाऊ को हरियाणा पुलिस समेत राष्ट्रीय जांच एसेंजी (एनआईए) भी तलाश रही है. हिमांशु ने पढ़ाई के दौरान ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था. उसकी क्राइम कहानी हैरान करने वाली है. हरियाणा में हत्या और फिरौती के कई मामले में वो आरोपी है.

ये भी पढ़ें- 20 साल की उम्र, 17 केस, जानिए NIA जिसके पीछे पड़ी उस गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की कहानी

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की दुश्मन गैंग का सरगना गिरफ्तार, एक साल पहले शूटआउट में बची थी जान

ये भी पढ़ें- हरियाणा की ग्रेजुएट 'लेडी डॉन' गिरफ्तार, कातिल हुस्न, उम्र 19 साल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दुश्मन नंबर एक

रोहतक: प्रदेश के रोहतक जिले का किलोई गांव शनिवार को फायरिंग से दहल उठा. किलोई में एक शादी में शामिल होने आये दो युवकों के ऊपर स्कॉर्पियो सवार युवकों ने फायरिंग कर दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. शुरुआती जांच में हत्या के पीछे हिमांशु उर्फ भाउ गैंग पर शक जाहिर किया जा रहा है.

शादी समारोह में आये थे युवक- बताया जा रहा है कि मरने वाला युवक गांव डीघल का रहने वाला था और फाईनेंश का काम करता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस के अनुसार गांव डीघल निवासी मंजीत और गांव बलम निवासी मंदीप देर रात किलोई गांव में शादी समारोह में आए हुए थे. दोनों युवक वाटिका के बाहर खडे़ थे, इसी दौरान काले रंग की स्कारर्पियों गाड़ी आई और गाड़ी में सवार युवकों ने मंजीत और मंदीप पर फायरिंग शुरु कर दी. फायरिंग में आठ गोली मंजीत को और एक गोली मंदीप को लगी. दोनों युवक वहीं पर लहूलुहान होकर गिर गए.

रोहतक में दो युवकों पर फायरिंग, एक की मौत (वीडियो- ईटीवी भारत)

फायरिंग के बाद आरोपी फरार- वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए. इसी बीच गोली चलने का पता चलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को पीजीआई पहुंचाया. जहां पर मंजीत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी पीजीआई पहुंच गए और इस बारे में पता किया. इसी बीच अपराध जांच शाखा व डीएसपी ने घटना स्थल का मुआयना किया और मौके पर मौजूद लोगों से इस बारे में जानकारी ली.

खबर मिली थी मंजीत अपने चाचा की शादी में किलोई गांव आया था. जहां पर उसे गोली मार दी गई. मृतक अवस्था में वो पीजीआई पहुंचाया गया है. उसके साथ एक और लड़का था. उसे भी गोली लगी है. परिवार वालों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है. प्रकाश सिंह, सदर थाना प्रभारी

कौन है हिमांशु भाऊ- हिमांशु भाऊ रोहतक जिले के रिटोली गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि फर्जी पते पर वो विदेश भाग गया है और अमेरिका से गैंग को ऑपरेट कर रहा है. हिमांशु भाऊ को हरियाणा पुलिस समेत राष्ट्रीय जांच एसेंजी (एनआईए) भी तलाश रही है. हिमांशु ने पढ़ाई के दौरान ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था. उसकी क्राइम कहानी हैरान करने वाली है. हरियाणा में हत्या और फिरौती के कई मामले में वो आरोपी है.

ये भी पढ़ें- 20 साल की उम्र, 17 केस, जानिए NIA जिसके पीछे पड़ी उस गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की कहानी

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की दुश्मन गैंग का सरगना गिरफ्तार, एक साल पहले शूटआउट में बची थी जान

ये भी पढ़ें- हरियाणा की ग्रेजुएट 'लेडी डॉन' गिरफ्तार, कातिल हुस्न, उम्र 19 साल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दुश्मन नंबर एक

Last Updated : Dec 7, 2024, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.