रोहतक: प्रदेश के रोहतक जिले का किलोई गांव शनिवार को फायरिंग से दहल उठा. किलोई में एक शादी में शामिल होने आये दो युवकों के ऊपर स्कॉर्पियो सवार युवकों ने फायरिंग कर दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. शुरुआती जांच में हत्या के पीछे हिमांशु उर्फ भाउ गैंग पर शक जाहिर किया जा रहा है.
शादी समारोह में आये थे युवक- बताया जा रहा है कि मरने वाला युवक गांव डीघल का रहने वाला था और फाईनेंश का काम करता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस के अनुसार गांव डीघल निवासी मंजीत और गांव बलम निवासी मंदीप देर रात किलोई गांव में शादी समारोह में आए हुए थे. दोनों युवक वाटिका के बाहर खडे़ थे, इसी दौरान काले रंग की स्कारर्पियों गाड़ी आई और गाड़ी में सवार युवकों ने मंजीत और मंदीप पर फायरिंग शुरु कर दी. फायरिंग में आठ गोली मंजीत को और एक गोली मंदीप को लगी. दोनों युवक वहीं पर लहूलुहान होकर गिर गए.
फायरिंग के बाद आरोपी फरार- वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए. इसी बीच गोली चलने का पता चलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को पीजीआई पहुंचाया. जहां पर मंजीत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी पीजीआई पहुंच गए और इस बारे में पता किया. इसी बीच अपराध जांच शाखा व डीएसपी ने घटना स्थल का मुआयना किया और मौके पर मौजूद लोगों से इस बारे में जानकारी ली.
खबर मिली थी मंजीत अपने चाचा की शादी में किलोई गांव आया था. जहां पर उसे गोली मार दी गई. मृतक अवस्था में वो पीजीआई पहुंचाया गया है. उसके साथ एक और लड़का था. उसे भी गोली लगी है. परिवार वालों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है. प्रकाश सिंह, सदर थाना प्रभारी
कौन है हिमांशु भाऊ- हिमांशु भाऊ रोहतक जिले के रिटोली गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि फर्जी पते पर वो विदेश भाग गया है और अमेरिका से गैंग को ऑपरेट कर रहा है. हिमांशु भाऊ को हरियाणा पुलिस समेत राष्ट्रीय जांच एसेंजी (एनआईए) भी तलाश रही है. हिमांशु ने पढ़ाई के दौरान ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था. उसकी क्राइम कहानी हैरान करने वाली है. हरियाणा में हत्या और फिरौती के कई मामले में वो आरोपी है.
ये भी पढ़ें- 20 साल की उम्र, 17 केस, जानिए NIA जिसके पीछे पड़ी उस गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की कहानी