कोटा. बूंदी जिले के हिंडोली इलाके में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग का मामला सामने आया है. जिसमें बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की है और दोनों तरफ से करीब 12 राउंड फायर हुए है. गनीमत रही कि पुलिस टीम के किसी भी सदस्य को गोली नहीं लगी. हालांकि इस गोलीबारी का फायदा उठाकर बदमाश मौके से फरार हो गया. इस दौरान एक कांस्टेबल के चोट भी लगी है और एक कांस्टेबल की मोटरसाइकिल को भी आरोपी लेकर भाग गया है.
कोटा के अनन्तपुरा थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि भामाशाह कृषि उपज मंडी से ट्रक को ले जाकर खुर्द करने के मामले में एक मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में आरोपी रामराज मीणा को पकड़ने बूंदी जिले के बासनी थाना इलाके में पुलिस गई थी. आज सुबह 6:00 से 7:00 बजे के बीच पुलिस ने दबिश दी और आरोपी रामराज मीणा को पकड़ लिया था, लेकिन उसके उसके परिजन आमने-सामने हो गए. जैसे ही पुलिस टीम आरोपी को लेकर निकल रही थी. इसके बाद उसके 6 से 7 परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और फायरिंग भी शुरू कर दी. इसमें कोटा सिटी पुलिस ने भी तीन राउंड फायर की है, जबकि बदमाशों की तरफ से 8 से 10 राउंड फायर किए गए.
हिंडोली के पुलिस उपाध्यक्ष घनश्याम मीणा का कहना है कि आरोपी बासनी गांव के बाहर जंगल के एरिया में पहाड़ी पर अवैध कब्जा बनकर रहता है. कोटा पुलिस की टीम को हिंडोली थाने से भी मदद मुहैया कराई गई थी. इस मामले में आरोपी भागते समय एक कांस्टेबल की मोटरसाइकिल ले गया व एक कांस्टेबल को चोटिल भी करके गया है. इस संबंध में राज कार्य में बाधा पुलिस दल से मारपीट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.