ETV Bharat / state

स्कूल की दीवार निर्माण के लिए गए सरपंच और मजदूरों पर फायरिंग, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

डीग के गांव झेझपुरी में एक स्कूल की दीवार बनाने पहुंचे सरपंच और मजदूरों पर अतिक्रमियों ने फायरिंग कर दी. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

Firing In A Village of Deeg
डीग के एक गांव में फायरिंग (ETV Bharat Deeg)

डीग: जिले के गांव झेझपुरी में स्कूल की चार दीवारी कराने गए सरपंच पर अतिक्रमियों ने कई राउंड फायर किए. मौके से सरपंच और निर्माण कार्य करने वाले लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. सूचना पाकर कैथवाड़ा पुलिस गांव झेझपुरी पहुंची और फायरिंग करने बालो लोगों की तलाश में जुट गई.

सरपंच युसूफ खान ने बताया कि मेवात विकास बोर्ड की तरफ से कार्य स्वीकृत होने के बाद वह बुधवार को गांव झेझपुरी की सरकारी स्कूल की चार दीवारी निर्माण कराने के लिए गया. वहां पर कुछ अतिक्रमकारियों ने निर्माण कार्य को रोककर उस पर और निर्माण कार्य करने वाले लोगों पर कई राउंड फायर कर दिए. मौके से भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई और पुलिस को इस मामले की सूचना दी.

पढ़ें: रिटायरमेंट पार्टी में फायरिंग का मामला : गोली से घायल बैंडकर्मी की मौत, थाने के बाहर हुआ प्रदर्शन

मौके पर कैथवाड़ा पुलिस पहुंची और फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई. सरपंच युसूफ खान ने बताया कि स्कूल के चारों तरफ सरकारी खसरा नंबर 491 सरकारी जमीन है. जिस पर कुछ दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा है. जिसको लेकर मैंने पूर्व में तहसीलदार और उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया था. लेकिन प्रशासन ने कोई भी अतिक्रमण हटवाने को लेकर संज्ञान नहीं लिया. आज जब में सुबह निर्माण कार्य कराने गया, तो अतिक्रमियों ने बंदूकों से मुझ पर फायरिंग कर दी.

डीग: जिले के गांव झेझपुरी में स्कूल की चार दीवारी कराने गए सरपंच पर अतिक्रमियों ने कई राउंड फायर किए. मौके से सरपंच और निर्माण कार्य करने वाले लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. सूचना पाकर कैथवाड़ा पुलिस गांव झेझपुरी पहुंची और फायरिंग करने बालो लोगों की तलाश में जुट गई.

सरपंच युसूफ खान ने बताया कि मेवात विकास बोर्ड की तरफ से कार्य स्वीकृत होने के बाद वह बुधवार को गांव झेझपुरी की सरकारी स्कूल की चार दीवारी निर्माण कराने के लिए गया. वहां पर कुछ अतिक्रमकारियों ने निर्माण कार्य को रोककर उस पर और निर्माण कार्य करने वाले लोगों पर कई राउंड फायर कर दिए. मौके से भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई और पुलिस को इस मामले की सूचना दी.

पढ़ें: रिटायरमेंट पार्टी में फायरिंग का मामला : गोली से घायल बैंडकर्मी की मौत, थाने के बाहर हुआ प्रदर्शन

मौके पर कैथवाड़ा पुलिस पहुंची और फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई. सरपंच युसूफ खान ने बताया कि स्कूल के चारों तरफ सरकारी खसरा नंबर 491 सरकारी जमीन है. जिस पर कुछ दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा है. जिसको लेकर मैंने पूर्व में तहसीलदार और उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया था. लेकिन प्रशासन ने कोई भी अतिक्रमण हटवाने को लेकर संज्ञान नहीं लिया. आज जब में सुबह निर्माण कार्य कराने गया, तो अतिक्रमियों ने बंदूकों से मुझ पर फायरिंग कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.