ETV Bharat / state

पलामू में सांसद के कार्यकर्ता पर फायरिंग, पुलिस ने मौके से बरामद किया खोखा - Firing in Palamu

Firing in Palamu. अपराधियों का दुस्साहस पलामू में देखने को मिला. जहां अपराधियों ने सांसद के कार्यकर्ता पर फायरिंग कर दी. ये घटना नावाबाजार थाना क्षेत्र की है.

Firing on MP supporter in Palamu
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 20, 2024, 10:15 PM IST

पलामूः जिला के नावाबाजार थाना क्षेत्र में सांसद के कार्यकर्ता पर हमला हुआ है. अपराधियों ने पंकज कुमार तिवारी पर फायरिंग करते हुए मौके से भाग खड़े हुए. पुलिस ने मौके से गोली का खोखा भी बरामद किया है. इसके साथ ही फायरिंग करने वाले आरोपियों की पहचान हो गई है, पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं इस मामले में पीड़ित पंकज कुमार तिवारी के आवेदन के आधार पर तीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी की गई है.

नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने फायरिंग घटना की पुष्टि की है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है, साथ ही आरोपियों की पहचान कर ली गयी है. इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ बालू के मामले में पहले से कार्रवाई हुई है. पंकज कुमार तिवारी ठेकेदारी का कार्य करते हैं, वे एक निर्माण कार्य से जुड़े हुए हैं. इसी बात को लेकर इलाके में तीन युवकों ने उनके कार्य में दखल दिया था और रंगदारी की मांग की थी.

नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने थाना में दिए गये आवेदन के अनुसार बताया कि शनिवार शाम तीनों आरोपी हथियार के साथ पंकज कुमार तिवारी के घर पर गए थे. आरोपी उन्हें खोज रहे थे लेकिन पंकज घर पर नहीं थे. बाद में पंकज घर के बाहर खड़े थे इसी क्रम में तीन आरोपी मौके पर पहुंचे और उनको निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी. गोली चलाने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. पंकज कुमार तिवारी ने पूरे मामले की जानकारी स्थानीय नावाबाजार थाना को दी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और मौके से पुलिस ने खोखा बरामद किया.

पलामूः जिला के नावाबाजार थाना क्षेत्र में सांसद के कार्यकर्ता पर हमला हुआ है. अपराधियों ने पंकज कुमार तिवारी पर फायरिंग करते हुए मौके से भाग खड़े हुए. पुलिस ने मौके से गोली का खोखा भी बरामद किया है. इसके साथ ही फायरिंग करने वाले आरोपियों की पहचान हो गई है, पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं इस मामले में पीड़ित पंकज कुमार तिवारी के आवेदन के आधार पर तीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी की गई है.

नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने फायरिंग घटना की पुष्टि की है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है, साथ ही आरोपियों की पहचान कर ली गयी है. इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ बालू के मामले में पहले से कार्रवाई हुई है. पंकज कुमार तिवारी ठेकेदारी का कार्य करते हैं, वे एक निर्माण कार्य से जुड़े हुए हैं. इसी बात को लेकर इलाके में तीन युवकों ने उनके कार्य में दखल दिया था और रंगदारी की मांग की थी.

नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने थाना में दिए गये आवेदन के अनुसार बताया कि शनिवार शाम तीनों आरोपी हथियार के साथ पंकज कुमार तिवारी के घर पर गए थे. आरोपी उन्हें खोज रहे थे लेकिन पंकज घर पर नहीं थे. बाद में पंकज घर के बाहर खड़े थे इसी क्रम में तीन आरोपी मौके पर पहुंचे और उनको निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी. गोली चलाने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. पंकज कुमार तिवारी ने पूरे मामले की जानकारी स्थानीय नावाबाजार थाना को दी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और मौके से पुलिस ने खोखा बरामद किया.

इसे भी पढ़ें- पूर्व पार्षद वेद प्रकाश पर फायरिंग मामले का रांची पुलिस ने किया खुलासा, गोली चलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - Ranchi Police Revealed Firing Case

इसे भी पढ़ें- सीआईएसएफ टीम पर कोयला चोरों का हमलाः कई राउंड हवाई फायरिंग कर जान बचाकर भागे जवान - Coal thieves attack CISF

इसे भी पढे़ं- दुमका में जमीन विवाद में मारपीट और फायरिंग, पुलिस ने 40 लोगों को हिरासत में लिया - Land dispute in Dumka

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.